What Is Galaxy > आकाशगंगा किसे कहते हैं ? आकाशगंगा अंतरिक्ष का वह छीरमार्ग या मंदाकिनी होता है जिसमें हमारा सौरमंडल स्थित है और सौरमंडल में हमारी पृथ्वी समेत अन्य ग्रह जो सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं। समूचे अंतरिक्ष में अनगिनत आकाशगंगायें हैं जिसमे हमारी आकाशगंगा भी एक है।
यह भी पढ़ें > Khan Sir Biography In Hindi | खान सर कौन हैं
What Is Galaxy
आकाशगंगा क्या है ?
ब्रह्मांड में मौजूद गैस और धूल के बीच अरबों सितारों के संग्रह को आकाशगंगा (Galaxy) कहते हैं। आकाशगंगा में अनगिनत सूर्य, ग्रह, पिंड, उल्काएं शामिल होती हैं, ब्रह्माण्ड में अरबों आकाशगंगाये हैं जिसमे हमारी आकाशगंगा को मिल्की वे कहा जाता है जिसमे सौरमंडल के सभी ग्रह मौजूद हैं।
सीधे शब्दों में बात करें तो पृथ्वी सौरमंडल का हिस्सा है और सौरमंडल आकाशगंगा का एक छोटा सा हिस्सा है। आकाशगंगायें भी अनगिनत हैं जिसमे हमारी आकाशगंगा (Galaxy) का नाम मिल्की वे (Milky Way) है।
ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगायें हैं, हमारे आकाशगंगा जिसे Milky Way Galaxy के नाम से जाना जाता है में ही लगभग 400 अरब तारे हैं। Milky Way Galaxy का हिंदी मतलब दूध की नदी होता है।
यह भी पढ़ें > About Area 51 In Hindi | एरिया 51 क्या है ?
Galaxy
आकाशगंगा कैसा दिखता है ?
आकाशगंगा (Galaxy) आकृति में घुमावदार (स्पाइरल) गैलेक्सी है। जिसका एक बड़ा सा होल नुमा केंद्र है जहाँ से अनेकों वक्र भुजाएं निकलती हैं। हमारा सौरमंडल इन्हीं वक्र भुजाओं से निकले ओरायन-सिग्रस भुजा पर स्थित है।
आकाशगंगा अर्थात क्षीरमार्ग (Galaxy) में 100 अरब से लेकर 400 अरब तारे हैं। माना जाता है कि आकाशगंगा में 50 अरब तक ग्रह भी मौजूद हैं। अनुमान यह भी है कि आकाशगंगा में जितने तारे हैं उससे दोगुना ग्रह भी मौजूद हो सकते हैं। विशाल गुरुत्वाकर्षण के कारण एक आकाशगंगा इन सभी को एक साथ बांधकर रखती है।
ऊपर की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आकाशगंगा के केंद्र से कैसे अनेकों वक्र भुजाएं निकल रहीं हैं जिनमें तारों का संग्रह है। दिखने में आकाशगंगा बिलकुल वैसा ही है जैसा आप इस तस्वीर में देख रहे हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी यह बताया है कि आकाशगंगा गैस, धूल और अरबों सितारों का संग्रह है।
गैस, धूल, नक्षत्र और अरबों तारों का संग्रह है
> आकाशगंगा <
आकाशगंगा कितने प्रकार के होते हैं ?
ब्रह्माण्ड में अनगिनत आकाशगंगाएं हैं जिन्हें विभिन्न भागों में बाँटा गया है, जैसे :
- अंडाकार आकार वाली आकाशगंगा।
- घुमावदार आकार वाली (स्पाइरल) आकाशगंगा।
- अनियमित आकार वाली आकाशगंगा।
हमारी आकाशगंगा जिसे मिल्की वे (Milki Way) के नाम से जाना जाता है, घुमावदार आकार वाली (स्पाइरल) आकाशगंगा है।
आकाशगंगाओं में भी छोटे और बड़े आकाशगंगाएं होती हैं, जैसे – एक अरब से कम तारों वाली आकाशगंगा को छोटी और उससे ज्यादा वालों को बड़ी आकाशगंगा कहते हैं।
आकाशगंगा में पृथ्वी कहाँ पर स्थित है ?
हमारा सौरमंडल जिसका हिस्सा हमारी पृथ्वी है, आकाशगंगा के बाहरी छोर पर स्थित है। यह आकाशगंगा के केंद्र बिंदु से लगभग 26000 अलोक वर्ष की दुरी पर है। एक अलोक वर्ष 9 ट्रिलियन किलोमीटर के बराबर होता है।
ऊपर दिए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं जिसमें आकाशगंगा का केंद्र बिंदु और हमारा सौरमंडल दोनों ही दिखाया गया है जिसे देखकर आप यह जान गए होंगे कि आकाशगंगा में हमारा सौरमंडल कहाँ पर स्थित है जिसका तीसरा ग्रह हमारी पृथ्वी है।
हमारी पृथ्वी सौरमंडल के अन्य आठों ग्रहों के साथ अपनी धुरी पर सूर्य की परिक्रमा करती है और सौरमंडल हमारी आकाशगंगा जिसे मिल्की वे कहते हैं के केंद्र बिंदु की परिक्रमा करती है।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “What Is Galaxy | आकाशगंगा किसे कहते हैं” आपके जानकारियों की सूची में चार-चाँद लगाएगा तथा आपको और ज्यादा जानकार लोगों की श्रेणी में ले जायेगा।
आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।