Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi > मोटिवेशन एक जरिया है सोते को जगाने का, भटके को राह दिखाने का, गिरे हुए को उठाने का, नीचे से ऊपर ले जाने का और सामान्य इंसान को बेहतर बनाने का और जो लोग यह काम करते हैं उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम भारत के उन दस प्रसिद्द मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में जानेंगे जो लोगों के जीवन को सामान्य से बेहतर बनाने की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं।
Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi
भारत के दस सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के नाम
- जग्गी वासुदेव ‘सद्गुरु’
- संदीप महेश्वरी
- डॉ. विवेक बिंद्रा
- शिव खेड़ा
- टी एस मदान
- सोनू शर्मा
- डॉ. उज्वल पाटनी
- चेतन भगत
- सिमरजीत सिंह
- प्रिया कुमार
भारत के दस सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के परिचय
(1)
जग्गी वासुदेव ‘सद्गुरु’
(Jaggi Vasudev ‘Sadhguru’)
जग्गी वासुदेव जिन्हे सद्गुरु के नाम से भी जाना जाता हैं, वह ईशा फाउंडेशन संस्था के फाउंडर हैं, जो भारत सहित अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और लेबनान में योग कार्यक्रम सिखाता है इसके अलावा यह संस्था कई सामाजिक और सामुदायिक योजनाओं पर भी काम करता है।
जग्गी वासुदेव का जन्म 5 सितम्बर 1957 को दक्षिणी भारत के कर्नाटक के मैसूर शहर में हुआ था उन्हें बचपन से ही प्रकृति से बहुत लगाव था। जंगल में रहना, ध्यान में डूबे रहना, उन्हें काफी पसंद था इसलिए उनकी संस्था पर्यावरण और योग के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है।
सद्गुरु के नाम से उनका Youtube Channel भी है जिस पर 7 मिलियन (70 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद हैं जिसके माध्यम से वे मानवीय गतिविधियों से लेकर देश-दुनियां तक की सभी जानकारियों द्वारा लोगों को Motivate करने की कोशिश करते रहते हैं, Youtube पर उनके वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किये जाते हैं।
(2)
संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari)
संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था, वे एक भारतीय Entrepreneur और Motivational Speaker हैं, वे imagesbazar.com के Founder & CEO हैं जो इंटरनेट की दुनियाँ में भारतीय तस्वीरों का सबसे बड़ा वेबसाइट माना जाता है।
संदीप महेश्वरी के Youtube Channel पर 20.3 मिलियन (2 करोड़ 30 लाख) सब्सक्राइबर हैं जो भारत के किसी भी मोटिवेशनल स्पीकर के मुकाबले काफी ज्यादा है और इस बात से यह पता चलता है कि वे लोगों के बीच कितने पॉपुलर हैं।
अगर वे चाहें तो अपने Youtube Channel से ही कई लाख रूपये महीना कमा सकते हैं लेकिन वे ऐसा नहीं करते तभी तो उन्होंने अपना चैनल Monitize नहीं कर रखा है, वे अपने Motivational सेमिनार भी बिलकुल फ्री करते हैं।
संदीप महेश्वरी भारतीय युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं, उनके प्रेरणादायक विचार लोगों के जीवन को एक नई दिशा देने का काम करते हैं और उन्हें सामान्य से बेहतर बनाने का काम भी करते हैं।
(3)
डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra)
डॉ. विवेक बिंद्रा को एशिया के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में नवाज़ा जा चुका है उनका जन्म 5 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था, जब वे महज ढाई साल के थे तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था तत्पश्चात उनके माता का दूसरा विवाह हो गया।
बिंद्रा जी का बचपन बड़े ही कड़े संघर्षों के बीच बीता उन्होंने पढ़ाई करने के लिए बैंक से लोन लिया और इंटरनेशनल बिज़नेस में MBA किया तत्पश्चात वे ISKON के प्रचारक बने और अब वे भारत के एक बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो भारत के छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों को उनके व्यापार को बड़ा बनाने का तरीका सिखाते हैं।
badabusiness.com के Founder & CEO डॉ. विवेक बिंद्रा के Youtube Channel पर 16 मिलियन (1 करोड़ 60 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। बिंद्रा जी कहते हैं कि “छोटी सोच और पाँव का मोच इंसान को आगे नहीं बढ़ने देते हैं” इसलिए जब भी सोचें बड़ा सोचें।
(4)
शिव खेड़ा (Shiv Khera)
शिव खेड़ा का जन्म 23 अगस्त 1961 को झारखण्ड के धनबाद में एक कोयला व्यवसायी के यहाँ हुआ था। पिता के व्यवसाय में जब मुश्किलों का दौर आया तो उनके घर की माली हालत बिगड़ गयी जिस कारण उनका बचपन कड़े संघर्षों के बीच बिता।
उनके संघर्षों में कनाडा में कार धोने से लेकर, बीमा एजेंट का काम, सेल्स मैन का काम तक शामिल था लेकिन उन सभी कामों में वे असफल रहे बाद में वे अमेरिका आ गए और एक सेमिनार में उन्होंने अमेरिका के मोटिवेशनल स्पीकर नार्मन विन्सेंट पेयले की स्पीच सुनी जिसने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया और उनसे प्रभावित होकर वे भी मोटिवेशनल स्पीकर बने।
शिव खेड़ा की पुस्तक You Can Win (जीत आपकी) विश्व की सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक रही। वे कई व्यावसायिक संस्थानों के सलाहकार भी हैं। फ़िलहाल इस समय वे अमेरिका में “क्वालिफाइड लर्निंग सिस्टम इंक” के Founder & CEO हैं, यह कंपनी लोगों के प्रगति और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में काम करती है।
(5)
टी एस मदान
(T S Madaan)
Ts Madaan भारत के सबसे पुराने मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो 1980 से ही इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनका पुरा नाम तरविंदर सिंह मदान है जिनका जन्म 14 नवम्बर 1958 को पंजाब के अमृतसर में एक शिक्षित परिवार में हुआ था।
Ts Madaan ने एक बीमा एजेंट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी लेकिन अपने बोलने की कला को पहचानते हुए उन्होंने Motivational Speaker बनने की राह पकड़ी जिसमे वे कामयाब रहे और एक सफल Life Coach और Business Trainer के रूप में बनकर उभरे।
मदान जी के Youtube Channel पर 10 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इतना ही नहीं उनका तो पूरा परिवार ही Youtuber है उनकी पत्नी, दोनों बेटे और बहुयें सभी Youtuber हैं। उनके छोटे बेटे हिमेश मदान भी एक सफल Motivational Speaker हैं।
(6)
सोनू शर्मा (Sonu Sharma)
सोनू शर्मा एक प्रसिद्द Motivational Speaker, Corporate Trainer और Network Marketer हैं। उनका जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने बचपन में अपने परिवार की आर्थिक तंगी को देखा था जिसके कारण उनके मन में अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का विचार आया।
उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई फरीदाबाद के दयानन्द पब्लिक स्कूल से की उसके बाद वे चंडीगढ़ से स्नातक की डिग्री हाशिल करते हैं और फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई भी करते हैं।
सोनू शर्मा ने अपने कैरियर की शुरुआत ट्युशन टीचर से की उसके बाद वे नेटवर्क मार्केटिंग की दुनियाँ में कदम बढ़ाते हैं और अपने संघर्ष के दम पर सफल हो जाते हैं और अब वे भारत के एक प्रसिद्द मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं।
उनका अपना Youtube Channel भी हैं जिस पर 7 मिलियन (70 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं, उनकी स्पीच देने की शैली बेहतरीन है, वे अपने स्पीच में कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से जान डालने में माहिर हैं।
(7)
डॉ.उज्वल पाटनी (Dr. Ujjwal Patni)
उज्ज्वल पाटनी का जन्म 13 नवंबर 1973 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक जैन परिवार में हुआ था। वे पढ़ाई में एक औसत दर्जे के छात्र थे। उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद डेंटल कालेज में BDS की डिग्री ली लेकिन उनका मन डॉक्टरी में नहीं लगा और वे Motivation की दुनियाँ में कदम रखते हैं।
उज्ज्वल पाटनी ने कई एक के बाद एक 7 किताबें लिखीं, वहीं से उनका नाम ऊपर उठा और वे Motivation Seminar भी करने लगे साथ ही अपना Youtube Channel भी बनाया जिस पर वे अपने Motivational Video डालने लगे और आज उनके Youtube Channel पर 5.5 मिलियन (55 लाख) सब्सक्राइबर हैं।
उनका VIP के नाम से Motivational प्रोग्राम काफी प्रसिद्द है, उन्होंने Motivational Song मै तैयार हूँ भी गाया है जो काफी लोकप्रिय हुआ था। आज उज्ज्वल पाटनी भारत के एक प्रसिद्द Motivational Speaker, Business Coach और Book Author के नाम से पुरे देश में जाने जाते हैं।
(8)
चेतन भगत (Chetan Bhagat)
चेतन भगत का जन्म 22 अप्रैल 1974 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, उनके पिता आर्मी में थे और माता कृषि विभाग में कर्मचारी के रूप में काम करती थीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के धौला कुंआ के आर्मी स्कूल में हुई और आगे चलकर वे IIT दिल्ली के छात्र बने। तत्पश्चात वे अहमदाबाद से IIM की पढ़ाई पूरी करते हैं।
पढ़ाई पूरी करने के साथ ही उनकी बैंक की नौकरी लग गयी और वे 9 साल के अनुबंध के साथ इन्वेस्टमेंट बैंक की नौकरी के लिए हांगकांग चले जाते हैं लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा क्योंकि उनके मन में कुछ और ही चल रहा था।
वह हांगकांग से मुंबई आते हैं और लेखन की दुनियां में कदम रखते हैं और अपना पहला उपन्यास “फाइव पॉइंट समवन” लिखते हैं जो लोगों में लोकप्रिय रहा उसके बाद उनका दूसरा उपन्यास “वन नाईट एट काल सेंटर”आता है और वह भी लोगों को काफी पसंद आता है उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लेखनी की दुनियाँ में खुद को मिल का पत्थर साबित कर डाला।
चेतन भगत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उन्होंने वॉलीवूड की फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी है, वे भारत के एक सफल लेखक तो हैं ही साथ ही साथ Motivationl Speaker भी हैं।
(9)
सिमरजीत सिंह (Simerjeet Singh)
समरजीत सिंह एक इंटरनेशनल Motivational Speaker और Business Coach हैं, वे पहले होटल में नौकरी करते थे लेकिन उनके मन में कुछ अलग ही करने की चाह थी इसलिए वे अपना जॉब छोड़कर Motivation की दुनियाँ में कदम रखते हैं जो उन्हें रास भी आती है और वे एक सफल International Motivational Speaker बनने में कामयाब हो जाते हैं।
समरजीत सिंह का अपना एक Youtube Channel भी है जिस पर 1.3 मिलियन (13 लाख) सब्सक्राइबर मौजूद हैं जिसके माध्यम से वे अपने दर्शकों से जुड़े रहते हैं और उनको Motivate करने का काम भी करते हैं।
(10)
प्रिया कुमार (Priya Kumar)
प्रिया कुमार का जन्म 4 मार्च 1973 को चंडीगढ़ में हुआ था उनके पिता कीर्ति कुमार एंग्लो फेंच फार्मा कंपनी में चिकित्सक प्रतिनिधि थे और माता सोना कुमार RBI में कार्यरत थीं। प्रिया कुमार की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ज्ञान केंद्र माध्यमिक विद्यालय से हुई तत्पश्चात मीठीबाई कालेज से साइंस की पढ़ाई, एम. एम. के. कालेज से कामर्स की पढ़ाई और मुंबई युनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की।
प्रिया कुमार ने अलायंस फ्रंकैस से फ्रेंच में डिप्लोमा और मैक्स मूलर से जर्मन में डिप्लोमा किया है। उन्हें बचपन से ही पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था। और उसी शौक ने उन्हें इस काबिल बनाया कि वे 40 देशों में 800 से अधिक कॉर्पोरेट के साथ काम कर चुकी हैं। वह भारत की अकेली ऐसी महिला है जिन्हें 14 अंतर्राष्ट्रीय और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और आपको यह भी पता चल गया होगा कि भारत के १० सबसे बड़े मोटिवेशनल कौन लोग हैं और उन लोगों की पृष्टभूमि क्या है। इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुँचाने के लिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लाइक करें और अगर कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करें।
धन्यवाद | जय हिन्द – जय भारत
आपका शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर (founder of motivemantra)