Sonu Sharma Biography In Hindi | सोनू शर्मा का जीवन परिचय, हो सकता है कि आप इन्हें जानते हों या फिर नहीं भी, अगर जानते हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं जानते हैं तो और भी अच्छी बात है क्योंकि इस आर्टिकल में हम इन्हीं महाशय के बारे में बात करेंगे कि आखिर ये कौन हैं और क्या है इनके सफलता की कहानी, तो आइये अब शुरू करते हैं।
Sonu Sharma Biography In Hindi | सोनू शर्मा का जीवन परिचय
आरंभिक जीवन
सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में (जो कि दिल्ली से सटा हुआ है) के एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था। परिवार की माली हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी इसलिए उनका बचपन भौतिक वस्तुओं के अभाव में बीता जिसके कारण बचपन से ही उनके मन में अपने दम पर उन अभाओं की कमी को पूरा करने की ख्वाहिस थी जो उन्हें एक दिन बड़ा आदमी बनने में मदद करती है।
पारिवारिक जीवन
सोनू शर्मा के परिवार में वे उनकी पत्नी स्वाति और माता-पिता रहते हैं। स्वाति जो उड़ीसा के भुवनेश्वर की हैं सोनू शर्मा से उनका विवाह 30 अप्रैल 2006 को हुआ था। फ़िलहाल सोनू शर्मा और उनका परिवार फरीदाबाद में ही रहते हैं।
शैक्षणिक जीवन
सोनू शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फरीदाबाद के ही दयानन्द पब्लिक स्कूल से किया है तत्पश्चात वे चंडीगढ़ चले गए जहाँ से उन्होंने अपनी अपनी ग्रैजुएशन पूरी की।
आपको बताना चाहेंगे कि सोनू पढ़ाई में एक औसत दर्जे के छात्र थे उनका पढ़ने-लिखने में कम ही मन लगता था फिर भी उन्होंने कॉमर्स विषय में पढ़ाई की और अकाउंट के टीचर के रूप में ट्यूशन पढ़ने लगे।
व्यावसायिक जीवन
सोनू शर्मा की व्यावसायिक सफर कई रास्तों से होकर गुजरी है, जिनमें ट्यूशन सेंटर, नेटवर्क मार्केटिंग और मोटिवेशनल स्पीकर तक का दौर रहा है, आइये जानते हैं उस सफर के बारे में विस्तार पूर्वक।
ट्यूशन सेंटर
सोनू शर्मा ने अकाउंट विषय में पढ़ाई की थी इसलिए उसी विषय में टीचर के तौर पर कोचिंग पढ़ाने लगे और यह सिलसिला लगभग 4 साल तक चला और उसके बाद उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग का रुख किया क्योंकि उनके दिमाग में कुछ अलग-अलग टाइप की हरकतें चलती रहती थीं कि ऐसी कौन सी राह पकड़ी जाए जो अमीरी की तरफ ले जाए।
नेटवर्क मार्केटिंग
सोनू शर्मा ने 2005 में नेटवर्क मार्केटिंग की दुनियाँ में कदम रखा और जिस कंपनी से उन्होंने शुरुआत की वह था Naswiz जिसमें एंट्री करने से पहले ही उन्होंने Network Marketing के बारे में अच्छी-खासी जानकारी प्राप्त कर लिया था इसलिए Naswiz में एंट्री करने के साथ ही उन्होंने अच्छा परफॉरमेंस करना शुरू कर दिया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की उन बुलंदियों को छुआ जिसकी कल्पना करना आसान नहीं था।
मोटिवेशनल स्पीकर
सोनू शर्मा जो कि बचपन से ही एक प्रतिभाशाली इंसान थे, जो पहले अकाउंट टीचर फिर नेटवर्क मार्केटर और उसके बाद एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बनें। यह सफर इतना आसान भी नहीं था लेकिन उनके महत्वकांक्षा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
सोनू शर्मा की कमाई और संपत्ति
अगर हम सोनू शर्मा के कुल कमाई की बात करें तो वह Network Marketing, Youtube Channel और अपने Motivational Stage Program से महीने में लगभग 20 लाख रूपये महीना कमाते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ के आसपास आंकी गयी है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “Sonu Sharma Biography In Hindi” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में लेकर जायेगा, तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।