रोली जौनपुरिया कौन है, रोली जौनपुरिया जौनपुर में कहाँ की रहने वाली हैं, रोली जौनपुरिया ने अपनी कामयाबी का सफर कैसे तय किया, सब कुछ बतायेंगे, रोली जौनपुरिया के जीवन के एक-एक पहलू से आपको रुबरु भी करायेंगे, बस बने रहियेगा हमारे साथ, क्योंकि इस आर्टिकल “Roli Jaunpuriya Biography In Hindi” में होगी उनके जीवन पर बात, तो आइये अब शुरु करते हैं।
यह भी पढ़ें…..व्लादिमीर पुतिन की जीवनी | Vladimir Putin Biography In Hindi
Roli Jaunpuriya Biography In Hindi
अधिकतर लोग गाँव की भाषा में बात करने वालों को जाहिल और गंवार कहते हैं लेकिन कब तक जब तक वह व्यक्ति कोई बड़ी शख्सियत ना बन जाये, क्योंकि जब व्यक्ति कोई बड़ा मुकाम हासिल कर लेता है तो वही गंवारपन ही उसका ब्रांड बन जाता है और लोग उसकी तारिफ करने लगते हैं।
रोली जौनपुरिया एक ऐसा नाम है जिसने गांव की देशी ठेठ भाषा में कामेडी कर लोगों का दिल जीता और यह दिखा दिया कि टैलेंट व्यक्ति में होता है, अब चाहे वह गांव का हो या फिर शहर का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं रोली जौनपुरिया के जीवन और उनकेे संघर्ष के बारे में कि आखिर वह कौन हैं, कहाँ रहती हैं और कैसे बनीं सोशल मीडिया की कामेडी स्टार।
रोली जौनपुरिया कौन है ?
रोली जौनपुरिया का असली नाम रोली चौरसिया है जो एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती हैं। उन्होंने अपने गांव के पास के ही गुलज़ारगंज स्थित कालेज से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त की है।
उनके परिवार में उनकी दादी, माता-पिता और दो भाई हैं जो शुरुआत में उनका विरोध कर रहे थे लेकिन आज उनके इस काम में उनके सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
रोली जौनपुरिया ने टिकटोक से अपनेे कैरियर की शुरुआत की थी लेकिन जब भारत सरकार ने उस पर बैन लगा दिया उसके बाद उन्होंने यूट्यूब की तरफ अपना रुख किया।
आज रोली जौनपुरिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैैं, वह एक सफल कामेडियन और यूट्यूबर हैं और उनकी कामेडी विडियो सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत के अन्य हिस्सों समेत विदेशों में भी देखे जाते हैं और लोगों द्वारा खुब पसंद भी किये जाते हैं।
रोली जौनपुरिया कहाँ रहती हैं ?
रोली जौनपुरिया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के मछली शहर के पास की रहने वाली हैं उनका गांव मछली शहर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है। मछली शहर से जौनपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर आगे जाकर थाना शिकरारा पड़ता है जिसके सामने वाली तरफ को एक सड़क जाती है जिस पर कुछ दूर जाने पर उनका गांव पड़ता है।
यह भी पढ़ें…..Xi Jinping Biography In Hindi | सबसे बड़ा खलनायक
रोली जौनपुरिया के सफलता की कहानी
रोली जौनपुरिया जब जौनपुर जिला के ही गुलज़ारगंज के कालेज से ग्रेजुएशन कर रही थी तभी से टिकटोक पर वीडियो बनाती थीं। इतना ही नहीं वे टिकटोक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी वीडियो पोस्ट करती थी। उनके विडियो लोगों को खूब पसंद भी आते थे जिस कारण से सोशल मीडिया पर उनके अच्छे-खाशे फॉलोवर भी हो गए थे।
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह नौकरी की तलाश में राजधानी दिल्ली की तरफ अपना रुख करती हैं और एक कंपनी में बतौर रिसेप्शन मैनेजर जॉब करने लगती हैं।
2020 में जब कोरोना काल में लॉकडाउन का दौर आया तब वह अपने गांव वापिस आ गयीं। उस समय पूरी दुनियाँ चीन से नाराज चल रही थी क्योंकि कोरोना के पीछे चीन का नाम आ रहा था जिस कारण से भारत ने चीन से आने वाले बहुत सारी चीजों और सेवाओं पर प्रतिबन्ध लगाए जिसमे टिकटोक भी शामिल था।
टिकटोक के बंद होने के बाद रोली ने अपने दर्शकों के अनुरोध पर यूट्यूब की तरफ रुख किया। हालाँकि शुरूआती दिनों में उनके चैनल पर कम व्यू आते थे लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ने लगी और रोली जौनपुरिया का अवधि भाषा में ठेठ गांव वाला अंदाज लोगों को खूब भाया जिसने रोली जौनपुरिया को यूट्यूब का कॉमेडी स्टार बनाया।
रोली जौनपुरिया ने जब इस काम में अपना कदम रखा था तो उन्हें बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा था क्योंकि वे एक ऐसी पृष्ठभूमि में थी जहाँ पर लड़कियों को ऐसे काम करना वहां के लोगों को बड़ा ही अजीब लगता था। फिर भी रोली सब कुछ सहते और बर्दास्त करते हुए अपनी राह पर चलती रहीं और आज वही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते जो लोग कभी उनकी आलोचना किया करते थे।
एक कहावत है कि “चमत्कार को नमस्कार है” यह बिलकुल सही है जब तक इंसान शुरुआती संघर्ष पथ पर है तब तक वह मज़ाक का पात्र है लेकिन वही इंसान जब एक मुकाम हासिल कर लेता है तो ये दुनियाँ सब कुछ भूलकर उसे सलाम करने लगती है।
रोली जौनपुरिया कितना कमाती हैं ?
रोली जौनपुरिया अपने कमाई के बारे में बताते हुए कहती हैं कि उनके यूट्यूब चैनल की पहली कमाई 2021 के मध्य से शुरू हुई थी जो लगभग 10000 थी लेकिन धीरे-धीरे इसमें इज़ाफ़ा हो रहा है और इस समय की बात करें तो वह 30000 रूपये महीने से ज्यादा ही कमा लेती हैं लेकिन ये सफर अभी यहीं पर रुकने वाला नहीं है भविष्य में लाखों रूपये महीने कमाने की योजना पर काम चल रहा है।
वैसे भी रोली के अंदर एक दमदार कलाकार है जो इस बात को दर्शाता है कि अगर वे इसी तरह काम करती रहीं और भविष्य में अच्छे और दमदार कंटेंट पर काम करती रहीं तो इसमें कोई शक नहीं कि वे लाखों रूपये महीने कमा सकें बल्कि कमाकर दिखा भी देंगी।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “Roli Jaunpuriya Biography In Hindi” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) : Motive Mantra इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।