Ralway Salary In India | रेलवे में कितनी सैलरी होती है, क्या आप जानते हैं ? अगर हाँ तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं, तो बने रहियेगा हमारे साथ, क्योंकि इस आर्टिकल में होगी रेलवे के वरिष्ट अधिकारी से लेकर अन्य कर्मचारियों तक के सैलरी के बारे में बात, तो आइये अब शुरु करते हैं।
यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है
यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है
यह भी पढ़ें > भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है
Indian Railway जिसकी शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था। जिसमे आज दुनियाँ के सबसे ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं यह एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, इसमें करोड़ों लोग रोजाना सफर करते हैं।
भारत में रेलवे में नौकरी करने के लिए एक बहुत बड़ा तबका हमेशा तैयार और बेकरार रहता है। क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी के साथ-साथ तमाम सुविधायें भी मिलती हैं। Indian Railway में बड़े अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों तक को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के माध्यम से चार श्रेणियों में बाँटा गया है, जो इस प्रकार हैं।
Group – A
इसके अंतर्गत रेलवे के बड़े अधिकारियों के (गज़ेटेड) पोस्ट आते हैं जिनका सेलेक्शन सिविल सर्विसेज अर्थात UPSC और CESE एग्जाम द्वारा होते हैं, जिनके पदों के नाम इस प्रकार हैं, जैसे – मैनेजर, जनरल मैनेजर, रेलवे ट्रैफिक सर्विस, रेलवे अकाउंट सर्विस, रेलवे स्टोर्स सर्विस, रेलवे सिग्नल इंजीनियर, रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, रेलवे मकैनिकल इंजीनियर, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आदि।
Group – B
इसके अंतर्गत ग्रुप सी के वे कर्मचारी आते हैं जिनका प्रमोशन उनके सिनियर्टी और योग्यता के आधार को ध्यान में रखकर किया जाता है और उन्हें ग्रुप बी में सेवा का मौका मिलता है। जिनकी नियुक्ति LDCE (Limited Departmental Competitive Examination) के जरिये होती है। ग्रुप बी में आने वाले पोस्ट भी बड़े अधिकारियों के (गज़ेटेड) पोस्ट होते हैं।
Group – C
इसके अंतर्गत स्टेशन मास्टर, रेलवे क्लर्क, टिकट कलेक्टर, असिस्टेंट लोको पायलट, इंजीनियर्स आदि आते हैं जिनकी नियुक्ति RRBs (Railway Recrutment Board) के जरिये होती है। ग्रुप डी के कर्मचारियों के तीन वर्ष पुरे करने के बाद लिखित एग्जाम को पास करने के बाद प्रमोशन मिल सकता है और वे ग्रुप सी में जा सकते हैं। जिसमे लिखित एग्जाम के 85 अंक और सर्विस रिकॉर्ड के 15 अंक होने चाहिए।
Group – D
इसके अंतर्गत आने वाले विभागीय कर्मचारी रेलवे की सबसे निचली कड़ी होते हैं, जैसे – मकैनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, स्टोर्स, ट्रैफिक, ट्रैकमैन, गनमैन, केबिनमैन, असिस्टेंट पॉइंटमैन, खलासी, हेल्पर और चपरासी आदि। जिनकी नियुक्ति RRBs (Railway Recruitment Board) के जरिये होती है।
यह भी पढ़ें > Indian Army Salary | भारतीय सेना की सैलरी कितनी है
Ralway Salary In India | रेलवे में कितनी सैलरी होती है
वैसे तो Indian Railway में कैटेगेरी के अनुसार जैसे ग्रुप A, B, C, D, के हिसाब से ही सैलरी होती है लेकिन यहाँ पर हम कुछ चुनिंदा पदों के नाम से ही उनकी सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि इस तरह से आपको समझने में ज्यादा आसानी होगी।
दोस्तों, हमारी कोशिश भी यही रहती है कि हम अपने आर्टिकल के माध्यम से किसी भी जानकारी को आप लोगों तक बहुत ही सरल और स्पष्ट लहजों में शेयर कर सकें इसलिए हम आपको ज्यादा घुमाएंगे नहीं बल्कि सब कुछ सीधी भाषा में ही बताएँगे।
रेलवे अधिकारी की सैलरी कितनी होती है ?
सातवें वेतन आयोग के अनुसार रेलवे के अधिकारियों को 67700 से लेकर 78800 रूपये महीने तक की सैलरी मिलती है। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत अन्य तमाम सुविधायें भी मिलती हैं।
रेलवे इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है
सरकारी इंजीनियरों में सबसे ज्यादा सैलरी रेलवे विभाग के इंजीनियरों की होती है, उन्हें 70000 से लेकर 150000 रूपये महीने या उससे और ज्यादा तक की सैलरी मिलती है। साथ ही अन्य भत्ते और सरकारी आवास सहित तमाम सरकारी सुविधायें भी मिलती है।
रेलवे स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है ?
जब बात हो रेलवे की तो स्टेशन मास्टर का पद एक ऐसा जिम्मेदाराना पद होता है जिसके इर्द-गिर्द सारा रेलवे विभाग होता है। एक स्टेशन मास्टर पर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से लेकर उसके कमचारियों, आने-जाने वाले गाड़ियों तक का पूरा लेखा-जोखा और उनकी निगरानी का पूरा दारोमदार होता है।
स्टेशन मास्टर की सैलरी 35000 रूपये महीने से शुरू होती है उसके बाद वह किस स्थान के किस स्टेशन पर कार्यरत है के हिसाब से बढ़ती रहती है। 2021 में रेलवे में स्टेशन मास्टर के भर्ती के लिए 61400 रूपये महीना सैलरी निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें > Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं
रेलवे लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है ?
रेलवे के ड्राइवर को लोको पायलट कहा जाता है जो एक बड़े ही जिम्मेदारी का काम होता है। क्योंकि उसके हाथों में हजारों लोगों की जान होती है। लोको पायलट की सैलरी 30000 रूपये से शुरू होकर उनके अनुभव के आधार पर 55000 रूपये तक हो सकती है।
लोको पायलट को सैलरी के साथ-साथ अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत तमाम अन्य सुविधायें भी मिलती है। लोको पायलट को ज्यादा दूरी तक की यात्रा और ओवरटाइम के हिसाब से भी जोड़कर और अच्छी सैलरी मिलती है।
रेलवे गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय रेलवे के गुड्स गार्ड की सैलरी 29200 से लेकर 41316 रूपये महीने तक होती है। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत अन्य तमाम सुविधायें भी मिलती हैं। ओवरटाइम जोड़कर और अच्छी सैलरी मिलती है।
रेलवे टीटीई की सैलरी कितनी होती है ?
TTE (Travelling Ticket Examiner) जो रेलवे में सफर कर रहे लोगों का टिकट चेक करते हैं, बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के ऊपर फाइन करते हैं, यात्रियों के शिकायतों को सुनते हैं, को 9400 से लेकर 35000 रूपये महीने तक की सैलरी मिलती है साथ ही अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत तमाम सरकारी सुविधायें भी मिलती हैं।
यह भी पढ़ें > News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं
रेलवे क्लर्क की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय रेलवे में क्लर्क की सैलरी 19900 से 28696 रूपये महीने तक होती है साथ ही अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत अन्य तमाम सुविधायें भी मिलती हैं।
रेलवे मैकेनिक की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय रेलवे में मकैनिकल इंजीनियर की सैलरी 32000 से लेकर 38000 रूपये महीने तक होती है साथ ही अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत अन्य तमाम सुविधायें भी मिलती हैं।
रेलवे में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय रेलवे में हेल्पर, खलासी, चपरासी आदि समेत ग्रुप डी के समस्त कर्मचारियों को 22000 से लेकर 25000 रूपये महीना तक है साथ ही अन्य सरकारी भत्ते, सरकारी आवास समेत अन्य तमाम सुविधायें भी।
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको भारतीय रेलवे के पदों, उनके श्रेणियों और सैलेरियों के बारे में बताया है, जो हमने इंटरनेट से मिली जानकारियों के माध्यम से प्राप्त किया है। साथ में हम यह भी बताना चाहेंगे कि रेलवे विभाग के कर्मचारियों की सैलरी के बारे में जो हमने बताया है उनमे फेरबदल भी हो सकता है क्योंकि इनमे भी नौकरी के समय के शुरुआत, मध्य और अंतकाल के करीब के हिसाब से अलग-अलग पदों की अलग-अलग सैलेरियाँ हो सकती हैं।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।