Omicron Variant आखिर कितना खतरनाक है ? यह बात पूरी दुनियाँ में हर किसी के दिमाग में घूम रहा होगा, आखिर क्यों नहीं, क्योंकि जिस कोरोना ने पिछले दो साल से पूरी दुनियाँ को तिगनी का नाच नचा रखा है वह अब आपना एक नया अवतार लेकर फिर से वापिस आने की फ़िराक में है। दक्षिण अफ्रीका से आगे निकलते हुये 38 देशों तक यह वायरस पहुँच चुका है।
इस आर्टिकल के द्वारा हम अपने पाठकों को यह बतायेंगे कि Omicron Variant क्या है, यह कैसे फैलता है, इसके क्या लक्षण हैं और यह मानव जाति के लिए कितना खतरनाक है ? साथ ही इससे बचाव के बारे में भी चर्चा भी करेंगे, तो आइये अब शुरू करते हैं।
Omicron Variant क्या है
यह एक वायरस है, जो दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। इसे पहले वाले अन्य वायरस के मुकाबले ज्यादा संक्रमित बताया जा रहा है। दुनियाँ इसे कोरोना की तीसरी लहर के रूप में देख रही है।
यह नया Variant बहुत ही तेजी से अफ्रीका के बाहर अपना प्रभाव फैला रहा है। अब तो भारत में भी कुछ लोगों में इसके सिम्टम्स पाए गए हैं, और ये वे लोग हैं जो अभी हाल में ही विदेश यात्रा से वापिस लौटे हैं।
Omicron Variant से अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं मिली है यह एक स्वांतनापूर्ण खबर है लेकिन इसके आगे क्या होगा किसी को भी नहीं मालुम। सूत्र बताते हैं कि इसके फैलने की रफ़्तार पहले वाले वायरस के मुकाबले काफी तेज है।
Omicron Variant कैसे फैलता है
यह एक जैविक वायरस है जो हवा के द्वारा एक इंसान से दूसरे इंसान के अंदर पहुँचता है। कोई भी व्यक्ति जिसे वायरस ने अपनी चपेट में ले रखा है, अगर वह खांसता, छींकता या फिर हवा में अपनी साँस को छोड़ता है तो इससे वहाँ के आस-पास बैठे, घूमने, फिरने वाले व्यक्ति को भी यह वायरस अपनी चपेट में ले सकता है।
सीधी सी बात है कि यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करती है। इसके चैन को तोड़ने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। क्योंकि यह भीड़ में ज्यादा तेज गति से अपना प्रभाव फ़ैलाने में कारगर साबित होती है।
सूत्र बताते हैं कि Omicron Variant के फैलने की रफ्तार Delta Variant से सात गुना ज्यादा है इसलिये यह भीड़-भाड़ वाले जगहों के लिये ज्यादा घातक साबित हो सकता है।
Omicron Variant के क्या लक्षण हैं
दक्षिण अफ्रीका के मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एंजेलिक कोएत्जी ने बताया है कि Omicron Variant के पाँच प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं।
- सिर में दर्द होना।
- बदन में दर्द होना।
- थकान महसूस करना।
- गले में खराश होना।
- सूखी खाँसी आना।
पिछले कोरोना में बहुत से मरीजों को तेज बुखार की भी शिकायत रहती, उनके जीभ का स्वाद चला जाता था और उनके नाक की सुगंध भी चली जाती थी। लेकिन Omicron Variant में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।
Omicron Variant कितना खतरनाक है
यह Variant आने वाले समय में कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इस पर अभी रिसर्च चल रहा है। हालाँकि अभी तक इससे किसी की भी मौत नहीं हुई है। लेकिन इसके फैलने की गति तेज है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस पर वेक्सिनेशन का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिये इसे Delta Variant से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।
कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि Omicron Variant पर वैक्सीन प्रभावी रहेगा लेकिन अभी इस पर कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता कि क्या होगा। हालाँकि वैज्ञानिक इसके हर एक पहलु पर रिसर्च कर रहे हैं क्योंकि एक पक्ष यह भी तो कह रहा है कि यह नया वायरस वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है।
सूत्र बताते हैं कि यह वायरस 5 साल तक के बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए हमें अपने बच्चों का खाश ध्यान रखना चाहिये। लेकिन ऐसा भी ना हो कि हम बच्चों तक ही इसे खतरनाक मानते हुये खुद के प्रति लापरवाह हो जाएँ, इसलिए चाहे बच्चे हों, बूढ़े हों या फिर जवान, हम सभी को इस आने वाले मुसीबत से सावधान रहना चाहिये क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।
Omicron Variant से बचाव के तरीके क्या हैं
पिछले दो सालों से हम कोरोना से बचाव के लिए जो करते आये हैं उन्हें अभी भी जारी ही रखना है, जैसे :
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- साबुन से अपने हाथों को धोते रहें।
- मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
- ज़रा भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें।
- अपना नियमित रूप से चेकअप कराएं।
- कोरोना होने पर खुद को घर में क्वारंटीन करें।
- अपनी युमिनिटी पावर को मजबूत बनायें।
- अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई तो फ़ौरन लगवाएं।
- खुद को जागरूक रखते हुए औरों को भी समझाएं।
- अच्छे खान-पान के साथ-साथ योग को भी अपनाएँ।
Omicron Variant चिंता का विषय क्यों है
Covid-19 (कोरोना वायरस) ने 2020 में दुनियाँ में जो उत्पात मचाया परिणामतः अनेकों देशों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ा उसी के 1 साल बाद फिर दोबारा दुनियाँ को 2021 में भी लोगों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ा जिसके कारण सरकार से लेकर आम जनता तक सभी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।
अब जब किसी तरह सब कुछ दोबारा से पटरी पर लाया जा रहा है, बल्कि लाये जाने की कोशिश हो रही है, ऐसे में नए वैरिएंट के आने की खबर ने एक बार फिर से लोगों के अंदर डर की भावना पैदा कर दी है, क्योंकि पिछले दो सालों में जितना जान-माल का नुकसान हुआ है लोग अभी तक उससे उबर नहीं पाए हैं।
अगर Omicron Variant कोरोना वायरस की तीसरी लहर साबित होता है और अपने भयानक प्रभाव से पूरी दुनियाँ को सकते में डालता है तो फिर से लॉकडाउन की मार झेलने की क्षमता अब लोगों में नहीं रह गई है। वैसे भी लॉकडाउन की वजह से लोगों की नौकरी, पेशा और व्यापार आदि पर बड़ा ही नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
वो समय जिंदगी में फिर ना आये जो हमने पिछले दो सालों में काटा है, शायद यही हम सबके दिमाग में चल रहा था ऐसे में तीसरी लहर की खबर चिंता का कारण तो बनती है। इसीलिये लोग Omicron Variant को लेकर काफी चिंतित हैं।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “ Omicron Variant कितना खतरनाक है ” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा, और आपको अधिक की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।