Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें“, इस पोस्ट में लिखी गयी तीनों ही कवितायें किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणा के स्रोत हो सकते हैं, अगर वह इसे सीरियस्ली ले ले।

Read More…..डर को कैसे भगायें | डर के 6 रूप       

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

वह चलता रहा

वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा
वीरान रास्तों से होकर थोड़ा आगे निकलता रहा
वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा

जमाने की भीड़ ने बहुत रोका उसको
घर से निकलते ही लोगों ने टोका उसको
बड़ा ही जिद्दी आदमी था आगे ही बढ़ता रहा
वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा

राहों में चलते हुये पैरों में चुभे काँटे भी थे
अँधेरी रातों में दूर-दूर तक सन्नाटे भी थे
वह मस्तमौला अकेले ही शिखर पर चढ़ता रहा
वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा

वह पूस की सर्दी मे ठिठुरता और गलता रहा
वह जेठ की गर्मी मे तपती धूप से जलता रहा
वह सावन की बारिश में बार-बार फिसलता रहा
वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा

वह थकता भी था, कभी-कभी भटकता भी था
किस्मत के चौराहे पर थोड़ा अटकता भी था
कशमकश के अंगारों पर होकर निकलता रहा
वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा

ना रातों को चैन था ना दिन को शकुन
क्योंकि चढ़ चुका था उसे सफलता का जुनून
आँखों में सपने सजोये लक्ष्य की तरफ बढ़ता रहा
वह चलता रहा, बस चलता रहा, बस चलता रहा

एक दिन ऐसा आया जब वह शिखर पर चढ़ गया
जमाने की भीड़ से बहुत ही आगे निकल गया
किसी ने पुछा एक बात तो बता तू कैसेे इतना चलता रहा उसने मुस्कुराकर कहा मै तो बस चलता रहा, बस चलता रहा

Read More…..Time Is Money | समय ही पैसा है

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

एक दिन तू भी बड़ा होगा

एक दिन तू भी बड़ा होगा, शिखर पर खड़ा होगा

माना कि आज तू बहुत कमजोर है
तेरी किश्मत पर छाई घटा घनघोर है
खुद को प्रकाशित कर कुछ इस कदर
चारों तरफ बस छा जाये तेरी ही लहर
फिर देखेगा तू हर कोई तेरे आगे-पीछे खड़ा होगा
एक दिन तू भी बड़ा होगा, शिखर पर खड़ा होगा

जो आज हँसते हैं तूझपे, वे पलकों पे बिठायेंगे
तेरे कामयाबी की चर्चा करके, लोगों को बतायेंगे
कोई तूझे दोस्त, कोई पड़ोसी तो कोई रिस्तेदार बतायेगा
कोई तेरे साथ फोटो खिंचवाके लोगों को दिखायेगा
जब तू बाहर निकलेगा तो जमाना तेरे पीछे खड़ा होगा
एक दिन तू भी बड़ा होगा, शिखर पर खड़ा होगा

बस देखले एक सपना, कुछ कर गुजरने का
एक लक्ष्य बनाले अपने जिन्दा रहने का
लगादे सारी ताकत कुछ कर गुजरने में
थोड़ा वक्त तो लगेगा तेरी जिन्दगी सुधरने में
आज जो तू लोहे की छड़ी है कल सोने का कड़ा होगा
एक दिन तू भी बड़ा होगा, शिखर पर खड़ा होगा

          

Read More…..Rich Dad Poor Dad || गरीबी से अमीरी की ओर ले जाने वाली कहानी

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

लाइन मे ही लगे रहना तुम हटना नहीं

लाइन मे ही लगे रहना तुम हटना नहीं
लोग गुमराह करेंगे पर भटकना नहीं

सफलता उन्ही को मिलती है जो डटे रहते हैं लक्ष्य की राह पकड़कर उससे सटे रहते हैॆ
लाख तूफान आये मगर पीछे हटना नहीं
लाइन में ही लगे रहना तुम हटना नहीं
लोग गुमराह करेंगे पर भटकना नहीं

सफलता की राहों में भीड़ कम हो तो घबराना नहीं
लोग जब तुम्हारा मजाक उड़ायें तो शरमाना नहीं
ऊँगलियाँ भी होंगी, छिंटाकशी भी पर भड़कना नहीं
लाइन में ही लगे रहना तुम हटना नहीं
लोग गुमराह करेंगे पर भटकना नहीं

जब थकान आये तो थोड़ा आराम करना
लेकिन उस समय भी तुम एक काम करना
याद रखना लक्ष्य अपना इधर-उधर तकना नहीं
लाइन में ही लगे रहना तुम हटना नहीं
लोग गुमराह करेंगे पर भटकना नहीं

वक्त भी शरमा जायेगा वह तेरे पास आयेगा
पुछेगा तुझसे ये तो बता क्या करके जायेगा
सीना ताने खड़े रहना उसके आगे झुकना नहीं
लाइन में ही लगे रहना तुम हटना नहीं
लोग गुमराह करेंगे पर भटकना नहीं

मिलेगा वह सब कुछ तुझे जो भी तू चाहेगा
जितना कभी सोचा न होगा उससे ज्यादा पायेगा
बस डटे रहना अपने जिद पर डंडा दिखाने पर भगना नहीं
लाइन में ही लगे रहना तुम हटना नहीं
लोग गुमराह करेंगे पर भटकना नहीं

>>>>> अमित दुबे की कलम से <<<<<

Read More…..Narendra Modi The Rising Man | नरेन्द्र मोदी की दस बड़ी बातें

Read More…..Sandeep Maheshwari Biography In Hindi|संदीप महेश्वरी के सफलता की कहानी

Read More…..Vivek Bindra Biography In Hindi | एक सन्यासी कैसे बना एशिया का सबसे बड़ा मोटिवेशनल स्पीकर

Read More…..Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

Read More…..Arnab Goswami Biography In Hindi | अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय

3 thoughts on “Motivational Poems | प्रेरणादायक कवितायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *