Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं

Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं > क्या आप जानते है ? अगर हाँ तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढ़िये और जानिये उनके कमाई के बारे में, तो आइये अब शुरु करते हैं।

Cricketer Salary In India
Cricketer Salary In India

Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं

हमारे देश भारत में क्रिकेट एक जुनून की तरह है, हमारे देश का राष्ट्रीय खेल भले ही हाॅकी है लेकिन सच कहें तो क्रिकेट से ज्यादा भारतीयों को और कोई खेल नहीं भाता।

हमारे देश के बच्चे और युवा तो क्रिकेट को पसन्द करते ही हैं लेकिन अगर कोई बड़ा मैच या सीरीज है तो हर एक भारतीय उसमें रुचि लेता है अब चाहे वह किसी भी उम्र का हो।

अब जब हम इस खेल को इतना पसन्द करते हैं तो खिलाड़ियों को पसन्द करना लाजमी है इसलिये हम लोग या हमारे बच्चे क्रिकेटरों को अपना आदर्श भी मानते हैं।

जिन्हें हम लोग इतनी तबज्जो देते हैं तो जाहिर सी बात कि उनकी कमाई के बारे में भी हम जानना चाहेंगे, कि आखिर कौन सा खिलाड़ी साल का कितना कमाता है, तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते कि भारतीय क्रिकेट जगत में कौन सा खिलाड़ी कितना कमाता है।

भारतीय क्रिकेटरों को सालाना फीस कितना मिलता है ?

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि सभी क्रिकेटरों को सालाना फीस उनके ग्रेड के हिसाब से मिलता है जिन्हें चार कैटेगेरी में बाँटा गया है। (1) A+ केटेगरी (2) A केटेगरी (3) B केटेगरी (4) C केटेगरी, आइये अब इनके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

A+ केटेगरी

इसमें वे खिलाड़ी आते हैं जो शीर्ष पर होते हैं, जैसे-विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह आदि। इन्हें सालाना फीस 7 करोड़़ रुपयेे मिलता है।

A केटेगरी

इसमें वे खिलाड़ी आते हैं जो शीर्ष से दूसरे पायदान पर होते हैं, जैसे- शिखर धवन, आजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, रविन्द्र जनेजा, रिषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी आदि। इन्हें सालाना फीस 5 करोड़ रुपये मिलता है।

B केटेगरी

इसमे वे खिलाड़ी आते हैं जो शीर्ष से तीसरे पायदान पर होते हैं, जैसे- मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार रिद्धिमान साहा आदि। इन्हें सालाना फीस 3 करोड़ रुपये मिलता है।

C केटेगरी

इसमें वे खिलाड़ी आते हैं जो शीर्ष से चौथे पायदान पर होते हैं, जैसे-अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, श्रेयस ऐयर आदि। इन्हें सालाना फीस 1 करोड़ रुपये मिलता है।

भारतीय खिलाड़ियों की कैटेगेरी उनके खेल प्रदर्शन से बनती है जिसे BCCI कमेटी के मेम्बर तय करते हैं और उन्हें सालाना फीस भी BCCI ही देती है। अभी तक हमने भारतीय क्रिकेटरों की सालाना फीस के बारे में जाना, अब हम यह जानेंगे कि उनको मैच फीस कितना मिलता है।

भारतीय क्रिकेटरों को मैच फीस कितना मिलता है ?

यहाँ पर हम आपको यह बताना चाहेंगे कि भारतीय क्रिकेटरों को जो सालाना फीस मिलता है वह तो मिलता ही है इसके अलावा मैच फीस भी तो मिलता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फिलहाल तीन तरह के क्रिकेट मैच खेले जाते हैं, (1) टेस्ट क्रिकेट मैच (2) वनडे क्रिकेट मैच (3) T-20 क्रिकेट मैच, और इन सभी के मैच फीस भी अलग-अलग होते हैं, आइये जानते हैं कि किस मैच सीरीज में खिलाड़ियों को कितना फीस मिलता है।

टेस्ट मैच सीरीज

टेस्ट मैच में हर एक खिलाड़ी को 15-15 लाख रूपये फीस मिलता है।

वनडे मैच सीरीज

वनडे मैच में हर एक खिलाड़ी को 6-6 लाख रूपये फीस मिलता है।

T-20 मैच सीरीज

T-20 मैच में हर एक खिलाड़ी को 3-3 लाख रूपये फीस मिलता हैं।

भारतीय क्रिकेटर अच्छे प्रदर्शन से कितना कमाते हैं ?

  • अगर कोई बैट्समैन सेंचुरी लगाता है तो उसे 5 लाख रूपये मिलते हैं।
  • अगर कोई बैट्समैन डबल सेंचुरी लगाता है तो उसे 7 लाख रूपये मिलते हैं।
  • अगर कोई बॉलर एक ही मैच में 5 विकेट लेता है तो उसे 5 लाख रूपये मिलते हैं।
  • अगर कोई खिलाड़ी कई चौके या फिर छक्के लगाता है तो उसका भी अच्छा इनाम उसे मिलता है।
  • अगर कोई खिलाड़ी “मैन ऑफ़ द मैच” या मैन ऑफ़ द सीरीज बनता है तो उसका इनाम उसे मिलता है।

भारतीय क्रिकेटर विज्ञापन से कितना कमाते हैं ?

  • भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली विज्ञापन से साल में लगभग 145 करोड़ रूपये कमाते हैं।
  • पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन से लगभग 120 करोड़ रूपये सालाना कमाते हैं।
  • आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या विज्ञापन से लगभग 14 करोड़ रूपये सालाना कमाते हैं।
  • बल्लेबाज क्रिकेटर रोहित शर्मा विज्ञापन से लगभग 7 करोड़ रूपये सालाना कमाते हैं।
  • बल्लेबाज क्रिकेटर शिखर धवन भी विज्ञापन से लगभग 5 करोड़ रूपये सालाना कमाते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

भारतीय क्रिकेटरों की कमाई पर पूरी रोशनी डालने पर हमने देखा कि सालाना फीस, मैच फीस, अच्छे प्रदर्शन पर इनाम और विज्ञापन समेत कुल चार जरिये हैं जिससे वे पैसा कमाते हैं, इसके अलावा वे उन पैसों को और भी कई जगहों पर निवेश करते हैं जिससे उनका पैसा और पैसा कमाता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो हमारे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं। शायद इसीलिए हमारे देश के युवाओं का एक बहुत बड़ा तबका क्रिकेटर बनने के सपने देखता है क्योंकि इसमें नाम भी है, इज़्ज़त भी है और बहुत सारा पैसा भी।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल “Cricketer Salary In India” आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

सद्गुरु की जीवनी | जग्गी वासुदेव कौन हैं ?

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

Top 10 Motivational Speaker In India In Hindi

अंतरिक्ष में क्या है | अंतरिक्ष कैसा दिखता है ?

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *