Bank Salary In India | बैंक में कितनी सैलरी होती है

Bank Salary In India | बैंक में कितनी सैलरी होती है, क्या आप जानते हैं ? अगर हाँ तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं तो बने रहिएगा हमारे साथ क्योंकि इस आर्टिकल में होगी बैंक के मैनेजर से लेकर चपरासी तक के सैलरी के बारे में बात, तो आइये अब शुरू करते हैं।

Bank Salary In India
Bank Salary In India

Bank Salary In India | बैंक में कितनी सैलरी होती है

बैंक वह सुरक्षित स्थान होता है जहाँ पर हम और आप अपने पैसों को जमा करते हैं और जब हमें जरुरत पड़ती है तो निकालते हैं, अगर बैंक ना होता तो शायद हमारा पैसा भी सुरक्षित नहीं होता। हमारे बैंक में हमारे पैसों को सुरक्षित रखने में जिन बैंक कर्मचारियों की भूमिका होती है। वे कौन लोग होते हैं।

जो लोग हमारे पैसों की सुरक्षा करते हैं आखिर उन लोगों को इसके एवज में हर महीने कितना पैसा मिलता है, आइये जानते हैं विस्तार पूर्वक कि एक बैंक मैनेजर से लेकर क्लर्क, कैशियर, चपरासी और सुरक्षा गॉर्ड तक की सैलरी कितनी होती है।

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?

बैंक मैनेजर वह व्यक्ति होता है जो किसी एक बैंक का पूरा लेखा-जोखा रखता है, अपनी शाखा को सुचारु रूप से चलाने का काम करता है, वह अपनी शाखा के सभी कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए खाताधारकों को बेहतर और सुविधाजनक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध होता है। एक बैंक मैनेजर का पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है क्योंकि बैंक से जुड़े सभी मसलों के प्रति उन्हीं की ही जबाबदेही होती है।

वैसे तो बैंक मैनेजर की सैलरी उसके बैंक और उसके सर्विस की अवधि के हिसाब से ही मिलता है कि वह किस बैंक में और कितने साल से नौकरी कर रहा है लेकिन हम यहाँ पर एक अनुमानित आधार पर औसत सैलरी की बात करेंगे तो वह है लगभग 20000 से लेकर 80000 रूपये महीना तक साथ में अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।

बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है ?

बैंक का क्लर्क वह व्यक्ति होता है जो खाताधारकों के लेन-देन की एंट्री समेत अन्य कार्य करता है, जैसे – पासबुक एंट्री करना, बैलेंस बताना, एंट्री बताना, चेक की क्लियरिंग भेजना, बैंक खाता खोलने और बंद करने के साथ-साथ ग्राहकों के अन्य काम करना।

बैंक के क्लर्क की सैलरी भी बैंक और सर्विस अवधि के हिसाब से ही मिलता है कि वह किस बैंक में और कब से कार्यरत है। वैसे अगर औसत सैलरी की बात करें तो एक बैंक के क्लर्क को हर महीने लगभग 19900 से लेकर 32000 रूपये तक सैलरी मिलता है। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।

बैंक कैशियर की सैलरी कितनी होती है ?

बैंक का कैशियर वह व्यक्ति होता है जो खाताधारकों के पैसों को जमा करने के साथ-साथ उनके खाते से चेक और स्लिप के बदले नगद पैसे देता है। जो बैंक के एक हिस्से में बने केबिन में मौजूद होता है। एक बैंक कैशियर का पद बड़ा ही जिम्मेदराना होता है क्योंकि बैंक के सभी नगदी कैशियर के हाथों से ही आते और जाते हैं।

https://www.youtube.com/embed/uSSpqFcgFGY

बैंक के कैशियर की सैलरी भी बैंक और उसकी सर्विस के आधार पर ही तय होती है कि वह किस बैंक में है और कितने समय से काम कर रहा है। वैसे अगर औसत सैलरी की बात की जाए तो एक बैंक कैशियर को लगभग 25000 से लेकर 30000 रूपये महीना तक सैलरी मिलता है। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।

बैंक चपरासी की सैलरी कितनी होती है ?

बैंक का चपरासी वह व्यक्ति होता है जो बैंक के सभी कर्मचारियों से लेकर खाताधारकों तक के काम करता है, जैसे – स्टाफ के लिए चाय-नाश्ता का प्रबंध करना, बैंक की फाइलों और कागजों की देख-रेख करना, खाताधारकों के समस्याओं को समझना और उसे दूर करना।

बैंक के चपरासी की सैलरी भी बैंक और उसके अवधि के अनुसार ही मिलता है कि आखिर कौन सा बैंक है और वह व्त्यक्ति उस बैंक में कितने सालों से काम कर रहा है। वैसे अगर औसत सैलरी की बात करें तो एक बैंक चपरासी को हर महीने लगभग 14500 से लेकर 28000 रूपये तक सैलरी मिलता है। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।

बैंक सुरक्षा गॉर्ड की सैलरी कितनी होती है ?

बैंक का सुरक्षा गॉर्ड वह व्यक्ति होता है जो किसी भी बैंक के गेट पर तैनात रहता है, उसका मुख्य कार्य होता है, बैंक के अंदर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखना कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई व्यक्ति किसी खाताधारक के साथ कोई फ्रॉड करने की फ़िराक में हो। ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान कर उन पर अंकुश लगाने का काम एक सुरक्षा गॉर्ड की जिम्मेदारी होती है।

बैंक के सुरक्षा गॉर्ड की सैलरी इस बात से तय होता है, कि वह किस श्रेणी का सुरक्षा गॉर्ड हैं, जैसे – रिटायर्ड आर्मी, वैद्य सुरक्षा एजेन्सी के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से। वैसे अगर सुरक्षा गॉर्ड के औसत सैलरी की बात की जाए तो उन्हें हर महीने लगभग 10900 से लेकर 23000 रूपये तक सैलरी मिलता है। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको भारत के बैंकों में काम कर रहे बैंक कर्मचारियों के कार्यों और सैलेरियों के बारे में बताया है जिसमें हमने सभी लोगों के औसत सैलरी को बताया है क्योंकि हर एक बैंक के अपने-अपने नियम-कानून और सैलेरियाँ होती हैं जिस कारण से हम आपको एग्जेक्ट कुछ भी नहीं बता सकते हैं। क्योंकि यह सब बैंक और उनके ब्राँच साथ ही कर्मचारी के कार्य करने की समयावधि द्वारा निर्धारित होता है।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल Bank Salary In India आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

जज की सैलरी कितनी होती है

IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है

भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है

Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं

News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं

हमारा Youtube Channel > amit dubey a motivational speaker

https://www.youtube.com/embed/U_2WIYSv1Do
https://www.youtube.com/embed/8NxtdvrFaqQ
https://www.youtube.com/embed/-6nL3vp6dZk
https://www.youtube.com/embed/FeqPIa5WrnY
https://www.youtube.com/embed/GGwEROr4KZo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *