Adarsh Yadav Biography In Hindi | आदर्श यादव का जीवन परिचय

आज के तेजी से बदलते ज़माने में सब कुछ बड़ी ही तेजी से बदल रहा है जिसमें नाम और पैसा कमाने का तरीका भी शामिल है। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिस पर टैलेंट बिकता है, जिसके अंदर टैलेंट और कुछ बड़ा करने का जूनून हो वह सोशल मीडिया के द्वारा अच्छा-खाशा नाम और पैसा कमा सकता है। Adarsh Yadav Biography In Hindi में हम आपको एक ऐसे ही टैलेंटेड व्यक्ति के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें टैलेंट और जूनून दोनों ही हैं, तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं आदर्श यादव के जीवन के बारे में गहराई से।

यह भी पढ़ें > Warren Buffett Biography in hindi

Adarsh Yadav Biography In Hindi
                      Adarsh Yadav Biography In Hindi

Adarsh Yadav Biography In Hindi | आदर्श यादव का जीवन परिचय

संक्षिप्त परिचय

                     Adarsh Yadav Biography In Hindi

आदर्श यादव एक Youtuber और एक्टर हैं जो सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रीय रहते हैं। जीवन में अपने दम पर अपनी एक पहचान बनाने का सपना लेकर सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं, हालाँकि इनका खुद का अपना एक Youtube चैनल भी है जिसका नाम है “Adarsh Yadav Style” जिस पर ये अपने वीडियो अपलोड करते रहते हैं।
लेकिन इसके बावजूद भी ये साहेब “Roli Jaunpuriya” नामक Youtube चैनल पर रोली के पति की भूमिका में कॉमेडी करते हुए आपको नज़र आते हैं। जिस पर ठेठ अवधि कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है।

आदर्श यादव एक अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकार हैं, रोली के साथ इनकी कॉमेडी खूब जमती है हालाँकि दोनों के शारीरिक ढांचे में काफी फर्क है क्योंकि रोली काफी हेल्थी और आदर्श काफी स्लीम हैं, लेकिन दोनों का तालमेल अच्छा है और लोगों को पसंद भी आता है।

प्रारंभिक जीवन

Adarsh Yadav Biography In Hindi
                    Adarsh Yadav Biography In Hindi

आदर्श यादव का जन्म 5 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के अजोसी क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, उनके पिता जी एक किसान हैं साथ ही साथ एक प्रेस में नौकरी भी करते हैं और माता जी एक ग्रहणी हैं। आदर्श बचपन में एक शरारती टाइप के लड़के थे लेकिन पढ़ने-लिखने में अच्छे थे।

शैक्षणिक जीवन

आदर्श की शुरुआती पढ़ाई उनके गृह क्षेत्र के ही Kishan Inter Collage अजोसी से हुई, बारहवीं की पढ़ाई Adarsh Inter Collage प्रतापगंज से हुई तत्पश्चात उन्होंने SN Collage of Farmecy Babupur Lakhawa Jaunpur से D Farma की डिग्री ली।

पारिवारिक जीवन

उनके परिवार में स्वयं वे और उनके पिता दयाशंकर यादव, माता माधुरी यादव तथा उनकी पांच बहने रहती हैं, आदर्श अपने माता-पिता के 6 बच्चों में तीसरी औलाद हैं जैसा कि पहले ही हमने आपको बताया कि उनके पिता किसानी का काम तो करते ही हैं साथ ही एक प्रेस में नौकरी भी करते हैं और माता जी एक ग्रहणी हैं।

यह भी पढ़ें > Mahendra Dogney Biography In Hindi | MD Motivation Success Story

व्यावसायिक जीवन

Adarsh Yadav Biography In Hindi
                  Adarsh Yadav Biography In Hindi

जब आदर्श D Pharma की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्होंने अपना Youtube चैनल बना लिया था और उस पर व्लॉग वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया था। हालाँकि शुरुआत में उनके चैनल पर कोई खाश व्यू नहीं आते थे लेकिन वे रुके नहीं और लगातार वीडियो बनाकर अपलोड करते रहे।

कहते हैं ना कि जो लगातार चलते रहते हैं वे एक ना एक दिन कहीं ना कहीं पहुँच ही जाते हैं, खाशकर उनके मुकाबले तो आगे बढ़ ही जाते हैं जो चलना ही नहीं चाहते। आदर्श एक प्रतिभाशाली और महत्वकांक्षी इंसान हैं और ऐसे लोग कहीं ना कहीं तो पहुँच ही जाते हैं।

आदर्श ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपने चैनल पर तो काम कर ही रहे थे पर जब उनकी मुलाक़ात रोली से हुई तो वे उनके साथ भी काम करने को तैयार हो गए और 2021 में वे रोली जौनपुरिया नामक Youtube चैनल पर भी दिखने लगे।

रोली जौनपुरिया के साथ काम करते हुए उनकी पहचान और बनने लगी खाशकर उनकी ठेठ जौनपुरिया भाषा भी लोगों को खूब पसंद आई, उनके बालों का स्टाइल भी कुछ यूनिक है, खैर जैसा भी है अच्छा लगता है।

हमने जब उनसे पूछा कि रोली जौनपुरिया के साथ उनके कैसे रिलेशन हैं, दोस्त का, बिज़नेस पार्टनर का या फिर कुछ और, इस पर वे बताते हैं कि रोली जौनपुरिया के साथ उनका एक अच्छे दोस्त जैसा रिस्ता है।

यह भी पढ़ें > Harshvardhan Jain Biography | हर्षवर्धन जैन जीवनी

यूट्यूब चैनल

Adarsh Yadav Biography In Hindi
                  Adarsh Yadav Biography In Hindi

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि आदर्श जब D Pharma की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्होंने अपना Youtube चैनल बना लिया था जिसका नाम है “Adarsh Yadav Style” और उस पर काम करने लगे थे। आदर्श अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग वीडियो बनाकर डालते हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं,

हालाँकि शुरुआती दिनों में उनके यूट्यूब चैनल पर कुछ खाश व्यू नहीं आते थे लेकिन वे रुके नहीं और लगातार एक पर एक वीडियो बनाकर अपलोड करते रहे और धीरे-धीरे उनके चैनल पर व्यू बढ़ने लगा और आज उनके चैनल पर लगभग 30 सब्सक्राइबर मौजूद हैं साथ ही साथ उनकी संख्या में इजाफा भी हो रहा है।

आदर्श यादव की कमाई

Adarsh Yadav Biography In Hindi
                   Adarsh Yadav Biography In Hindi

वैसे अगर हम आदर्श यादव के कमाई की बात करें तो वे अभी अपने कैरियर के शुरुआती पायदान पर हैं जहाँ पर उन्हें पैसों से ज्यादा अपने काम पर फोकस करना है और वे कर भी रहे हैं इसलिए जो भी कमाई हो रही है उसकी चिंता उन्हें नहीं करनी चाहिए फिलहाल अपनी एक पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

जब हमने आदर्श से पूछा कि वे सोशल मीडिया पर पैसे कमाने आये हैं या फिर नाम और इज़्ज़त तो उनका जबाब था नाम और इज़्ज़त और इस जबाब ने यह बता दिया कि वे एक लम्बे रेस के घोड़े हैं क्योंकि सिर्फ पैसों की इच्छा रखने वाला सोशल मीडिया पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता जबकि नाम और इज़्ज़त के लिए जो आएगा वह पुरे जीवन टिका रहेगा और सीधी सी बात है कि जब वैल्यू बन जाएगी तो पैसा अपने आप आ जायेगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि लेखक तो हमें घुमाये जा रहा है आदर्श यादव की कमाई कितनी है उसके बारे में नहीं बता रहे हैं, तो दोस्त मै यहाँ पर आपको बताना चाहूंगा कि फ़िलहाल अभी वे यूट्यूब से महीने का लगभग 15 से 20 हजार रूपये कमाते हैं और उससे ज्यादा कमाई बढ़ाने के ऊपर काम कर रहे हैं और अगर हिम्मत नहीं हारेंगे तो कमा भी लेंगे।

यह भी पढ़ें > Sonu Sharma Biography In Hindi | सोनू शर्मा का जीवन परिचय

भविष्य की योजना

Adarsh Yadav Biography In Hindi
                   Adarsh Yadav Biography In Hindi

जब हमने उनसे पुछा कि क्या वे रोली जौनपुरिया के साथ आगे भी इसी तरह से काम करते रहेंगे, इस पर उनका जबाब था कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो वे आगे भी रोली के साथ काम करते रहेंगे।

हमने उनसे यह भी पुछा कि आगे भविष्य को लेकर उनकी क्या योजना है और आज से 10 साल बाद वे अपने-आप को किस रूप में देखना चाहते हैं, इस पर वे बोले कि जहाँ तक भविष्य का सवाल है तो मै अपने-आप को एक ऐसी शख्शियत के रूप में देखना चाहता हूँ कि मुझे किसी से मिलने पर अपना परिचय स्वयं ना देना पड़े बल्कि सामने वाला शख्स मेरे बारे में पहले से ही जानता हो कि आखिर मै कौन हूँ और क्या करता हूँ।

यह भी पढ़ें > दीपावली ब्लॉग के फाउंडर पवन अग्रवाल की जीवनी

निष्कर्ष

दोस्तों, सवाल यह नहीं है कि आप आज कहाँ हैं सवाल यह है कि आप कल कहाँ होंगे, और आप कल कहाँ होंगे इसका निर्धारण आपको आज ही करना होगा अर्थात आपको वह रास्ता चुनना होगा जो वहां जाता हो जहाँ पर आप कल होना चाहते हैं।

आदर्श यादव की जीवनी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि इंसान को अपनी एक अलग ही पहचान बनानी चाहिए क्योंकि खुद से कमाई गई इज़्ज़त और दौलत में जो स्वाभिमान होता है वह विरासत में मिली हुई किसी भी चीज में नहीं होती है।

आज आदर्श जो भी हैं अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर हैं, उनकी अपनी खुद की एक पहचान है, और सबसे बड़ी बात कि उनके पास अपने फ्यूचर के लिए अपना एक प्लान है और जिसके पास अपने फ्यूचर का कोई ना कोई प्लान होता है वह शख्श अपने आप में महान है।

अब सवाल यह उठता है कि आपके पास अपने फ्यूचर को लेकर कोई प्लान है कि नहीं, अगर हाँ तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं तो बनाओ, क्योंकि…..

आप आज जो हैं वो बीते हुए कल की बदौलत हैं, लेकिन कल जो होंगे उसके पीछे आपकी आज की योजना महत्वपूर्ण होगी। 

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके ज्ञान के भंडार को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में लेकर जायेगा, तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra By Amit Dubey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *