The Line Vertical City Saudi Arabia In Hindi

सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिल सलमान ने अपने देश में एक ऐसा शहर बसाने का सपना देखा है जिसके बारे में आज तक किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी और उस सपने को हकीकत में बदलने की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है, क्या है उस शहर का नाम और कैसा होगा उसका स्वरुप जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढ़ियेगा, तो आइये अब शुरु करते हैं और जानते हैं “The Line Vertical City Saudi Arabia” के बारे में विस्तार पूर्वक।

The Line Vertical City Saudi Arabia
The Line Vertical City Saudi Arabia

The Line Vertical City Saudi Arabia

आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इस शहर में कोई भी सड़क नही होगा, हुआ ना, वाकई में ऐसा ही होगा, अब आप सोच रहे होंगे कि बिना सड़क के कोई शहर कैसे बन सकता है।

भाई ये सउदी अरब वाले कुछ भी कर सकते हैं जब ये समुन्दर को पाटकर उसके ऊपर शहर बना सकते हैं तो फिर बिना सड़क के शहर भी तो बना सकते हैं।

Image source : youtube.com

दोस्तों, इस शहर को सउदी अरब के नियोम के बिजनेस जोन में बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई 170 किलोमीटर और चौड़ाई महज 200 मीटर होगी, अब आपके मन में एक सवाल और पैदा हो सकता है कि लंबाई तो चलो ठीक है पर चौड़ाई महज 200 मीटर ये बात कुछ हजम नहीं हुई लेकिन भाई आपको हजम करनी होगी।

‌क्योंकि यह शहर वर्टिकल शेप में होगा और इसीलिये इसे वर्टिकल सीटी का नाम भी दिया गया है, इसकी उँचाई 500 मीटर तक होगी, इस शहर के एक छोर से दूसरे छोर में जाने में महज 20 मिनट का समय लगेगा।

Image source : youtube.com

अब आप यह सोच रहे होंगे कि जब सड़क ही नहीं होगी तो लोग सफर कैसे करेंगे, आप बिलकुल सही सोच रहे हैं, आप के इस असमंजस को दूर करने के लिये हम आपको बताना चाहेंगे कि जमीन पर कोई भी सड़क नहीं होगी, बल्कि जमीन के नीचे रेल चलेगी जिससे लोग सफर कर सकेंगे।

सबसे ऊपर यानि जमीन पर मल्टी स्टोरी फ्लैट होंगे जो चौड़ाई में कम लेकिन उँचाई में ज्यादा होंगे, उसके नीचे कामर्सियल स्पेश, शोपिंग माल और सबसे नीचे रेलवे  लाइन बिछाई जायेगी जिस पर हाई स्पीड ट्रेन चलेंगी जो शहर के हर जोन को कवर करेंगी।

Image source : youtube.com

आपको बताना चाहेंगे कि यह शहर पूरी तरह से प्रदुषण मुक्त और हरियाली युक्त होगा, हर पाँच मिनट पैदल की दूरी पर जरुरत के सभी सामान मिलेंगे, पानी की व्यवस्था समुंदर से फिल्टर करके होगा और बिजली सौर उर्जा तकनीक से बनेगी।

इस शहर की एक और खाश बाात होगी कि यह चौड़ाई में दोनों तरफ से शीशे की दीवार से घिरा होगा, हाई लेवल  तकनीक और सुरछा की पूरी गारंटी होगी, इस शहर में कुल 90 हजार लोग रह सकेंगे और पूरा शहर हाईक्लास सुविधाओं से लैस होगा, कुल मिलाकर देखा जाये तो यह शहर एक बेहतर जीवनशैली प्रदान करने में हर तरह से सक्छम होगा।

Image source : neom.com

अब आपके दिमाग में यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर इस शहर का नाम क्या है, तो भाई इस अद्भुत शहर का नाम है “The Line” जिसे बसाने में लगभग 500 अरब डाॅलर (40 लाख करोड़ रुपये) का खर्च आयेगा, इसका कुल छेत्रफल लगभग 26500 वर्ग किलोमीटर होगा औरअगर समय सीमा की बात करें तो इसे पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 50 साल का समय लगेगा।

हो सकता है कि इस शहर को तैयार होने तक हम और आप इस दुनियाँ में रहें ना रहें लेकिन हमारे बच्चे तो रहेंगे जिन्हें फिलहाल आज उस कल की तस्वीर तो हम दिखा ही सकते हैं और अपने बच्चों के साथ ही कुछ समय के लिये आँखें बन्द करके इस अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय शहर की कल्पना की तश्वीर तो हम भी देख ही सकते हैं।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, तो आज के लिये सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे किसी नये टाॅपिक के साथ, तब तक के लिये, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra

https://www.youtube.com/embed/YG4I8ZyDdRI
https://www.youtube.com/embed/pmukZw-rcFc
https://www.youtube.com/embed/0Pfcwe4V9SQ
https://www.youtube.com/embed/ndY6LNa6hKs
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *