Harshvardhan Jain Biography | हर्षवर्धन जैन जीवनी

Harshvardhan Jain Biography | हर्षवर्धन जैन की जीवनी, क्या आप जानते हैं इनके बारे में, अगर हाँ तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं तो और भी अच्छी बात है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम आज आप जानेंगे कि हर्षवर्धन जैन कौन है और क्या करते हैं, तो आइये अब जानते हैं इनके जीवन के बारे में गहराई से। 

हर्षवर्धन जैन एक Business Man, Network Marketer और Motivational Speaker हैं जो अपने व्यवसाय करने के साथ साथ लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के टिप्स तो बताते ही हैं साथ ही साथ अपने हास्य अंदाज में Motivate भी करते हैं, इन साहेब का Motivational Speach कुछ अलग ही अंदाज बयां करता है क्योंकि ये सामने वालों को इतना हंसा देते हैं कि वही एक तरीके का मोटिवेशन हो जाता है। 

Harshvardhan Jain biography

जैन साहेब की Motivational शैली बहुत ही मजेदार है, बात बात पर छोटे छोटे उदाहरण जिन्हें हम चुटकुला भी कह सकते हैं की मदद से, अपनी बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज की मदद से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं, मै तो इनके स्टाइल को बहुत पसंद करता हूँ क्योंकि Motivation के साथ साथ ये जनाब Intertainment भी तो देते हैं, चलिए अब और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इनके जीवन के बारे एक एक करके सभी पहलुओं को।

Harshvardhan Jain Biography

प्रारंभिक जीवन

हर्षवर्धन जैन का जन्म 21 अप्रैल 1980 को राजस्थान की राजधानी जयपुर से 18 किलोमीटर दूर के एक गांव में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी (जयपुर डेयरी में पशुओं के डॉक्टर थे) और माता एक साधारण गृहणी थी। जैन साहेब की माँ  शादी के 11 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देती हैं जो बड़ा बनकर हर्षवर्धन जैन के नाम से जाना जाता है। 

पारिवारिक जीवन

इनके परिवार में खुद जैन साहेब, इनकी धर्मपत्नी सुशीला, माता-पिता और दो बच्चे हैं। हर्षवर्धन जैन फ़िलहाल अपने पूरे परिवार के साथ ही जयपुर सिटी में रहते हैं। जयपुर में इनकी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। इनके पास कई महँगी लक्ज़री गाड़ियां हैं। ये खुद साथ ही अपने पूरे परिवार को एक बेहतर जीवन शैली प्रदान करने में सक्षम हैं। नाम है, इज़्ज़त है, पैसा है, रुतबा है, और एक खुशहाल जीवन है।

Harshvardhan Jain Biography

Harshvardhan Jain Motivational Speaker (Image Source : biographymafia.com)

शैक्षणिक जीवन

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पहली से सातवीं तक अपने गांव के स्कूल से की और उसके बाद आठवीं और नौवीं की पढ़ाई जयपुर स्कूल से तत्पश्चात दसवीं की पढ़ाई बीकानेर से की है और अगर इनकी डिग्री की बात करें तो इन्होंने LLB कर रखा है। अगर ये चाहते तो एक अच्छे वकील भी बन सकते थे लेकिन इन्होंने एक ट्रेनर का व्यवसाय चुना जिसमे अच्छी खासी सफलता भी प्राप्त की। 

वैसे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि जैन साहेब ने जब कॉलेज में एडमिशन लिया तो विषय था BSC लेकिन पहले ही साल में फेल हो जाने के कारण आर्ट विषय की तरफ रुख किया और दर्शन शास्त्र विषय (Philoshopy Subject) को चुना और बाद में LLB भी किया। 

व्यावसायिक जीवन

हर्षवर्धन जैन के व्यावसायिक जीवन की बात करें तो इसकी शुरुआत MLM के एक सेमिनार से शुरू होती है जिसमे ये अपने एक दोस्त के साथ गए थे। जब वहां पर इन्होने लोगों के उत्साह और उमंग को देखा जिसमें लोग एक दूसरे का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत और अभिनन्दन कर रहे थे तो यह देखकर उनका माथा ठनका और इनके दिमाग में भी Network Marketing नामक कीड़ा बैठ गया जिसके कारण ये साहेब इस क्षेत्र में आ गए। 

वह समय था सन 2000 का जब जैन साहेब इस Business में कदम रखते हैं, अब आ तो गए पता कुछ था नहीं, कि क्या करना है और कैसे करना है, लेकिन लगे रहे और लगे ही रहे, कब तक जब तक की सब कुछ सीख नहीं लिया। 

हालाँकि शुरुआत में लोगों ने इन्हें भी खूब चमकाया और ताने मारे जैसा कि सभी नेटवर्क मार्केटर के साथ होता है लेकिन ये ठहरे बेशर्म जैसा कि अन्य नेटवर्क मार्केटर होते हैं, और होना भी चाहिए क्योंकि एक नेटवर्क मार्केटर को बेशर्म तो बनना ही पड़ता है इसलिए ये भी बने, शायद इसीलिए एक दिन सफल भी हुए और इतने सफल हुए कि  सफलता के गुर सीखाने के लायक भी हो गए जिसने इन्हें एक Network Marketer के साथ साथ एक Motivational स्पीकर भी बना दिया। 

Harshvardhan Jain Biography

Harshvardhan Jain Network Marketer (Image Source : newsunzip.com)

हर्षवर्धन जैन की कमाई और संपत्ति

अगर हम हर्षवर्धन जैन के कमाई और संपत्ति की बात करें तो इनकी महीने की औसत कमाई 12 लाख से 15 लाख रूपये है जिसमें इनकी (Life Style Company, Network Marketing Training Program, Harshvardhan Jain Youtube Channel) के साथ-साथ इनके पास और भी कमाई के साधन हैं।

इनकी कुल संपत्ति औसतन 50 करोड़ के आस-पास आंकी गयी है। इनके संपत्तियों में इनके कई आलीशान कोठियां, महँगी लक्ज़री गाड़ियां, जैसे – बीएमडब्लू और मर्सिडीस आदि शामिल हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस दुनियाँ में जिस-जिस भी शख्श ने जमी से आसमान तक का सफर तय किया है उन सब में एक बात तो कॉमन पायी गयी है कि उन सभी ने कभी ना कभी अपने दिमाग में एक बीज बोया था और उस बीज को सिर्फ बोया ही नहीं बल्कि उसे उगाया,बढ़ाया और एक मुकाम तक पहुँचाया। 

जैसे – जब हर्षवर्धन जैन MLM के सेमिनार में जाते हैं तो वहां कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण वे प्रभावित हुए और उनके दिमाग में एक बीज पनपा और उन्होंने उस बीज को उगाया, बढ़ाया और एक मुकाम तक पहुँचाया यह काम कोई भी कर सकता है, आप भी, हाँ-हाँ आप भी, तो सोच क्या रहे है कुछ तो करें ऐसा जो आपके जीवन को बदलने में सहायक हो, एक शुरुआत तो करें, अपने आप से बात तो करें, क्या पता कोई बीज आपके दिमाग में ही पनप जाए और आपको सामान्य से बेहतर बना दे। 

मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं………..

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके ज्ञान के भंडार को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में लेकर जायेगा, तो आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra by amit dubey इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts by amit dubey इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra

https://www.youtube.com/embed/YG4I8ZyDdRI
https://www.youtube.com/embed/pmukZw-rcFc
https://www.youtube.com/embed/0Pfcwe4V9SQ
https://www.youtube.com/embed/ndY6LNa6hKs
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *