Rishi Sunak Biography In Hindi > दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय मूल के एक ऐसे शख्स के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के चुनाव में उम्मीदवार हैं और अपने प्रतिदंद्वीयों को अच्छा-खासा टक्कर भी दे रहे हैं, तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर ऋषि सुनक कौन हैं और क्या है इनके जीवन की कहानी ?
Rishi Sunak Biography In Hindi
ऋषि सुनक का संक्षिप्त परिचय
ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता हैं, जिनकी असली पहचान के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि यह भारत के प्रसिद्द उद्यमी और टेक कंपनी इंफोसेस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति को भारत में आईटी सेक्टर का भीष्म पितामह माना जाता है।
ऋषि सुनक ब्रिटिश गवर्नमेंट में वित्तमंत्री हैं, यह ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी से 2015 से ही सांसद हैं, इनका संसदीय क्षेत्र है उत्तरी यॉर्कशायर में रिचमंड (यॉर्क) और वहाँ की जनता ऋषि को काफी पसंद करती है।
फ़िलहाल ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद से ही इनका नाम वहाँ के प्रधानमंत्री बनने के नाम से काफी चर्चा में है हालाँकि इनकी राह इतनी आसान भी नहीं है लेकिन सच कहें तो यह अपने प्रतिदंदियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
ऋषि सुनक का पारिवारिक और शैक्षणिक जीवन
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को यूनाइटेड किंगडम के सॉउथेम्प्टन (इंग्लैंड) में एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था जो कि भारत के पंजाब प्रान्त से ताल्लुकात रखते है, इनके पिता का नाम यशवीर सुनक है जो पेशे से एक डॉक्टर थे और माता का नाम उषा सुनक जो एक फार्मासिस्ट थीं।
ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, इनके भाई संजय सुनक एक मनोवैज्ञानिक हैं और बहन राखी विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों की प्रमुख हैं।
यहाँ पर एक खाश बात हम आपको बताना चाहेंगे कि ऋषि सुनक के दादा-दादी भारतीय थे जो पहले पूर्वी अफ्रीका के केन्या में जाकर बस गए थे जहाँ पर यशवीर का जन्म हुआ था उसके बाद वे 1960 में यूनाइटेड किंगडम के ब्रिटेन गए और वहीँ के निवासी बन गए जिसके कारण ऋषि का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ और वे ब्रिटेन के ही निवासी हो गए।
एक बात और बता दें कि ऋषि सुनक ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल करके यह मुकाम हासिल किया है क्योंकि वे बताते हैं कि उनकी माँ जो एक फार्मासिस्ट थीं अपनी खुद की एक छोटी सी केमिस्ट शॉप चलाती थीं जिस पर वे भी काम किया करते थे लेकिन बाद में वे राजनीती में आते हैं और अपने दम पर अपनी एक बेहतर छवि बनाते हैं जिसकी बदौलत वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
ऋषि की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है जो कि भारत के प्रसिद्द टेक कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं साथ ही ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं। ऋषि और अक्षता का विवाह 2009 में हुआ था और इनके दो बेटियाँ हैं जिनका नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।
ऋषि बताते हैं कि जब वे स्टैनफोर्ड में अपनी पढ़ाई कर रहे थे उसी दौरान अक्षता से उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच क़रीबियाँ कुछ इस तरह बढ़ती गई कि आगे चलकर दोनों ने शादी करने का फैसला किया और वैवाहिक बंधन में बंध गये।
ऋषि सुनक की शुरुआती पढ़ाई विनचेस्टर कालेज से हुई तत्पश्चात इन्होने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञानं, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और उसके बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है। अगर हम ऋषि के हॉबी की बात करें तो इन्हें क्रिकेट और फुटबाल खेलना काफी पसंद है।
ऋषि सुनक का राजनीतिक जीवन
ऋषि सुनक मई 2015 से ही ब्रिटेन की ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं, इनका संसदीय क्षेत्र उत्तरी यॉर्कशायर का रिचमंड (यॉर्क) रहा है। इन्होने जून 2017 से लेकर फरवरी 2020 तक ब्रिटेन की सरकार में अलग-अलग पदों का कार्यभार संभाला है।
जैसे-व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग में संसदीय सचिव जैसे पदों पर काम किया है तत्पश्चात फरवरी 2020 में इन्हें ब्रिटेन का वित्तमंत्री का कार्यभार सौंपा गया।
अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन के इस्तीफे के बाद इन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है और जिस तरह से ये प्रतिदंदियों को टक्कर दे रहे हैं ऐसा लगता है कि इनका प्रधानमंत्री बनना तय है।
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति
अगर ऋषि सुनक की कमाई और संपत्ति की बात करें तो यह इंग्लैंड के अमीरों की लिस्ट में शुमार हैं, इन्होने व्यापार और राजनीति में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है और अच्छी-खासी दौलत भी कमाई है। फ़िलहाल इनकी कुल संपत्ति लगभग 3.1 बिलियन पौंड आंकी गयी है।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) Motive Mantra इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।