दोस्तों, अधिकतर माना जाता है कि गांव के लोगों में टैलेंट नहीं होता, उनकी भाषा और बोली तक का मज़ाक उड़ाया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया ने इस भ्रम को सिर्फ तोड़ा ही नहीं बल्कि साबित भी कर दिया है कि टैलेंट क्षेत्र और भाषा में नहीं बल्कि इंसान के अंदर होता है अब वह चाहे गांव का हो या फिर शहर का, इस आर्टिकल “Shivani Kumari Biography In Hindi” के माध्यम से हम जानेंगे कि कैसे ठेठ देहाती भाषा की बदौलत वह आज सोशल मीडिया की स्टार बन गयी हैं, तो आइये अब शुरू करते हैं।
Shivani Kumari Biography In Hindi
इस आर्टिकल को हमने छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँटा है ताकि आप शिवानी कुमारी के जीवन के हर एक पहलु को बारीकी से जान और समझ सकें, जैसे :
- शिवानी कुमारी का संक्षिप्त परिचय
- शिवानी कुमारी की शिक्षा
- शिवानी कुमारी और सोशल मीडिया
- शिवानी कुमारी के सफलता की कहानी
- शिवानी कुमारी की कमाई
- शिवानी कुमारी की खाशियत
तो आइये अब हम शिवानी कुमारी के जीवन के एक-एक पहलुओं को क्रमानुसार जानते हैं।
शिवानी कुमारी का संक्षिप्त परिचय
शिवानी कुमारी का जन्म 21 फरवरी 2000 को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिवियापुर के अरियारी गांव में एक गरीब किसान के घर में हुआ था। उनके पिता एक किसान थे और माता नर्स का काम करती थीं।
उनके पिता अब इस दुनियाँ में नहीं हैं क्योंकि जब शिवानी महज 1 साल की थीं तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था और तभी से घर की पूरी जिम्मेदारी उनकी माता जी ही उठाती हैं।
उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करे तो उनसे बड़ी उनकी तीन बहने और भी हैं जिन सभी की शादियां हो चुकी हैं शिवानी अपने बहनों में सबसे छोटी हैं। शिवानी की माता जी पहले तो नर्स की जॉब करती थीं लेकिन अब ज्यादातर बीमार रहने की वजह से घर पर ही रहती हैं।
शिवानी कुमारी बचपन से ही हंसमुख, चुलबुली और प्रतिभावान लड़की थीं, वह अपने माता जी को बहुत प्यार करती हैं, वह अपने घर के कामों में अपनी माँ का पूरा हाथ बंटाती हैं।
सुबह सोकर उठते ही घर के कई काम करने के बाद कॉलेज जाती हैं और कॉलेज से वापिस आने के बाद भी घर के काम में अपनी माँ का हाथ बंटाती हैं। किसानी पृष्ठभूमि से होने की वजह से वह जरुरत पड़ने पर खेती का काम भी कर लेती हैं।
उनके घर में उनकी माँ और वह तो रहती ही हैं साथ ही उनकी एक बड़ी बहन और उनके बच्चे भी रहते हैं। उनकी मौसी का लड़का वैभव जो उनके साथ सोशल मीडिया के काम में उनका हाथ बंटाता है, शिवानी के सफलता में उनके मौसेरे भाई वैभव का भी अच्छा-खाशा योगदान शामिल है।
शिवानी कुमारी की शिक्षा
शिवानी कुमारी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अर्थात प्राइमरी से लेकर, मिडल, हाईस्कूल, इण्टर और ग्रेजुएशन तक सभी शिक्षा अपने गांव के पास के ही स्कूल-कॉलेज से प्राप्त किया है। उन्होंने फ़िलहाल ग्रेजुएशन (बीएससी) तक की पढ़ाई की है। आगे और पढ़ेंगी कि नहीं इस पर हमारे पास कोई सटीक जानकारी नहीं है।
क्योंकि अब वह सोशल मीडिया पर इतनी बिज़ी और पॉपुलर हो चुकी हैं कि शायद आगे पढ़ाई के लिये उनके पास समय ही ना हो और यह भी हो सकता है कि शायद वह प्राइवेट से पढ़ाई करें, फ़िलहाल हम इस बारे में अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहेंगे।
शिवानी कुमारी और सोशल मीडिया
शिवानी बताती हैं कि उन्हें सोशल मीडिया से बहुत प्यार है, जब उनके पास एंड्रॉएड मोबाइल नहीं था तो वह उसे खरीदने के लिए अपनी माँ से एक ऐसा बड़ा झूठ बोलती हैं जो शायद हर कोई नहीं बोल सकता।
जब वह दसवीं में थीं तो उनके घर से उन्हें स्कूल में फीस जमा करने के लिए 6000 रूपये मिलते हैं जिसमें कुछ और रूपये डालकर वह एक एंड्रॉएड मोबाइल खरीद लेती हैं और अपनी माँ से कहती हैं कि वह मोबाइल उनकी बड़ी बहन जो फिरोजाबाद में रहती हैं ने उन्हें गिफ्ट में दिया है।
बड़े मजे की बात यह कि उन्होंने अपने स्कूल में यह कहकर फीस जमा नहीं कराई कि उनके घर में पैसे की कुछ समस्या चल रही है इसलिए वह फीस थोड़ी देर से जमा कराएंगी जिस बात पर स्कूल वाले मान भी जाते हैं।
शिवानी के हाथ में एंड्रॉएड मोबाइल आते ही वह टिकटोक पर विडियो डालना शुरू कर देती हैं लेकिन शुरुआती दिनों में उनके वीडियो पर कोई खाश व्यू नहीं आते थे लेकिन वह रुकी नहीं और लगातार अपने डांस और डेली दिनचर्या के वीडियो टिकटोक पर डालती रहीं।
वह टिकटोक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी विडियो डालती थीं कभी डांस का तो कभी अपनी गांव की ठेठ देशी भाषा में कुछ भी बोलकर विडियो डालती रहती थीं, शिवानी बताती हैं कि उन्हें वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना अच्छा लगता था इसलिए वह विडियो बनाकर डालती रहती थीं।
हालाँकि शिवानी द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो डालने के पीछे कोई बड़ा लक्ष्य तो नहीं था पर हाँ वह विडियो डालने के बाद उस पर कितना लाइक आया यह जानने के लिए बेकरार रहती थीं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि जल्द ही वह सोशल मीडिया की स्टार बनने वाली हैं। फिर एक दिन जो हुआ वह उनके जीवन का एक चमत्कारी मोड़ था पर क्या…..? आइये जानते हैं उनके सफलता के कहानी को।
शिवानी कुमारी के सफलता की कहानी
एक दिन शिवानी बाजार गई थीं और वहां से उन्होंने अपने घर के लिए कुछ चप्पलें खरीदीं और जब बाजार से घर की ओर आने लगीं तो उनकी सहेलियों के साथ उन्होंने उन चप्पलों का जिक्र करते हुए एक मजाकिया विडियो बिलकुल ठेठ देशी भाषा में बनाया।
उस विडियो में उन्होंने फ्रेंड्स की जगह फ्रेन्डा बोल दिया था और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और वह विडियो लोगों को खूब पसंद आया जिसने शिवानी कुमारी को रातों ०–रात स्टार बना दिया।
उसके बाद से ही शिवानी कुमारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जब 2020 में कोरोना काल में भारत सरकार द्वारा टिकटोक पर बैन लगा दिया गया तो उन्होंने यूट्यूब की तरफ अपना रुख किया और उस पर भी लोगों ने शिवानी को खूब पसंद किया।
आज शिवानी कुमारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, सोशल मीडिया पर उनके अच्छे-खाशे फॉलोवर हैं, उनके पास नाम है, इज़्ज़त है और पैसा भी है।
अब तो वह अपने आप को और बेहतर बनाने में लगी हुई हैं उनके कपड़े पहनने के तरीके में, बोलने के अंदाज़ में, डांस करने के स्टाइल में, बहुत बदलाव आ चुका है और हो सकता है कि वह जल्द ही किसी टीवी सीरियल में या फिर वॉलीवूड की किसी फिल्म में भी नज़र आ जायें इसमें कोई संदेह की बात नहीं है।
शिवानी कुमारी की कमाई
हालाँकि यूट्यूब या सोशल मीडिया का कोई भी अन्य प्लेटफॉर्म का नियम यह कहता है कि कोई भी क्रिएटर उससे कितना पैसा कमाता है यह बात सीधे तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने दर्शकों को नहीं बता सकता लेकिन हाँ इशारे के माध्यम से बता सकता है जैसे कि वह कितना पैसा कहाँ और कैसे खर्च करता है और इस इशारे से उसके दर्शक उसकी कमाई के बारे में एक अंदाज़ा लगा सकते हैं।
ऐसे ही माध्यमों से अंदाज़ा लगाकर हमने शिवानी कुमारी के कमाई का अनुमान लगाया है जो इस बात को दर्शाता है कि वह हर महीने सोशल मीडिया से 1 लाख रूपये महीने से ज्यादा ही कमा लेती हैं जो सिर्फ एक अनुमान है हम इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि हो कि उनकी कमाई इससे कुछ कम या फिर और ज्यादा हो।
शिवानी कुमारी ने सोशल मीडिया की कमाई से ही अपने गांव में मकान बनवाया है और कानपुर में एक फ्लैट भी ख़रीदा है साथ ही अपने रहन- सहन और स्टाइल को अपग्रेड करते हुए खुद को सामान्य से बेहतर बनाया है जो यह दर्शाता है कि वह वाकई में सोशल मीडिया से अच्छे-खाशे पैसे कमा रहीं हैं। फ़िलहाल 2021 तक उनकी कुल संपत्ति 80 लाख रूपये के आस-पास आंकी गयी है।
शिवानी कुमारी की खाशियत
जैसा कि हमें किसी भी टॉपिक पर कुछ भी लिखने से पहले उस टॉपिक से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां भिन्न-भिन्न माध्यमों से एकत्रित करनी पड़ती हैं इसलिए शिवानी कुमारी की जीवनी लिखने से पहले भी हमें उनके बारे में जानने के लिए बहुत सारे ब्लॉग पढ़ने पड़े और साथ ही उनके बहुत सारे विडियो भी देखने पड़े।
जिनमें उनके पुराने विडियो से लेकर अब तक के नए विडियो तक हमें देखने पड़े, हमने एक बात नोटिस किया कि शिवानी कुमारी के अंदर एक ऐसा कलाकार है जो समय के हिसाब से खुद को ढालना जनता है।
वैसे तो शिवानी कुमारी के सफलता के पीछे उनके हंसने का अंदाज और उनके गांव की देशी भाषा रही है लेकिन इसके साथ-साथ वे जो खुद को अपग्रेड करती रहीं हैं उसे भी नाकारा नहीं जा सकता है।
शिवानी कुमारी इस समय सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन एक्ट्रेस, डांसर, कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर के नाम से जानी जाती हैं लेकिन सच कहें तो वह यहीं तक सीमित नहीं रहना चाहती हैं बल्कि वह चाहती हैं कि उन्हें मौका मिले और वह टीवी और वॉलीवूड के पर्दे पर भी अपने कला का जादू बिखेरें।
इतना ही नहीं वह बिगबॉस जैसे प्रोग्राम में भी अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं अगर उन्हें मौका मिला तो वह जरूर स्वीकार करेंगी। उनका कहना है कि फ़िलहाल अभी तक उनके पास टीवी, वॉलीवूड और बिगबॉस जैसे जगहों पर काम करने का कोई ऑफर नहीं आया है लेकिन अगर आया तो वे पीछे नहीं हटेंगी और पूरी लगन और हिम्मत से खुद को साबित करने की कोशिश करेंगी।
शिवानी कुमारी एक ऐसी प्रतिभाशाली युवती हैं जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का मादा रखती हैं हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते क्योंकि जिस तरह से उन्होंने अपने-आप को निखारा है और सोशल मीडिया के पर्दे पर अपने-आप को उतारा है यह देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में वह कुछ बड़ा करने वाली हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने शिवानी कुमारी के जीवन के गहराई के बारे में जाना जिसमें एक गांव की पृष्ठभूमि की एक गरीब लड़की (जिसके सर से बचपन में ही उसके पिता का साया छीन गया था) ने कैसे अपने खुद के दम पर अपने जीवन को एक नया आयाम देते हुए अपने तथा अपने परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन किया।
हमारे समाज में लड़कियों को बड़ी ही हेय दृष्टि का सामना करना पड़ता है, माना जाता कि लड़की माँ-बाप के लिए एक ऐसा बोझ होती है जिसकी वजह से माँ-बाप को बहुत सारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं।
शिवानी जैसी लड़कियाँ ऐसे नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा मारते हुए यह साबित कर देती हैं कि लड़कियां-लड़कों के मुकाबले किसी भी मामले में कमजोर नहीं होती, अगर उन्हें मौका मिले तो वे भी वो सब कुछ कर सकती हैं जो लड़के लोग कर सकते हैं।
शिवानी कुमारी अपने कमाई से अपने माँ के लिए गांव में घर बनाया है और कानपुर जैसे बड़े शहर में फ्लैट ख़रीदा है और वह यह भी चाहती हैं कि उनकी शादी किसी ऐसे लड़के से हो जो शादी के बाद उनके साथ उनके माँ के घर पर ही रहे क्योंकि उनके कोई भाई नहीं है और ऐसा ना हो कि उनकी शादी के बाद उनकी माँ को अकेलापन का एहसास हो।
हम तो बस इतना जानते हैं कि चमत्कार को नमस्कार है और जो लोग चमत्कार करते हैं वे नमस्कार के हक़दार होते हैं। हम शिवानी कुमारी के उज्वल और मंगलमय भविष्य की कामना करते हैं, कि वे खूब आगे बढ़ें और अपने साथ अपने परिवार, क्षेत्र और सोशल मीडिया का भी नाम रौशन करें।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) Motive Mantra इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।