Indian Army Salary | भारतीय सेना की सैलरी कितनी है, क्या आप जानते हैं ? अगर हाँ तो अच्छी बात लेकिन अगर नहीं, तो बने रहिएगा हमारे साथ, क्योकि इस आर्टिकल में होगी भारतीय सेना के सिपाही से लेकर सेनाअध्यक्ष (जनरल) तक के सैलरी पर बात। इस आर्टिकल के माध्यम से हम सेना की सैलरी के बारे में तो जानेंगे ही साथ ही साथ इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि आखिर सेना में भर्ती कैसे होती हैं, तो आइये अब शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें > जज की सैलरी कितनी होती है
यह भी पढ़ें > IAS-IPS की सैलरी कितनी होती है
यह भी पढ़ें > भारतीय राजनेता की सैलरी कितनी होती है
Indian Army Salary | भारतीय सेना की सैलरी कितनी है
भारतीय सेना के तीन अंग होते हैं, थल सेना, जल सेना और वायु सेना। इस आर्टिकल में हम थल सेना के बारे में बात करेंगे जो भारतीय सेना की सबसे बड़ी ताक़त है। हमारे देश के युवाओं का एक बहुत बड़ा तबका सेना में नौकरी करना चाहता है क्योंकि सेना में भर्ती होना ही बहुत बड़े गर्व की बात होती है। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है और वह योग्यताएं क्या होती हैं आइये जानते हैं उनके बारे में।
सेना में भर्ती कैसे होती है ?
भारतीय सेना में भर्ती के लिए कम से कम दसवीं या बारहवीं पास होना जरुरी होता है, अगर बड़े अधिकारी के पद पर आवेदन करना हो तो NDA (National Defence Academy) का Exam पास करना होता है।
सेना में भर्ती के लिए तीन तरह के एग्जाम पास करने होते हैं, जिनमे फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित एग्जाम होते हैं, आइये जानते कि ये एग्जाम किस तरह के होते है।
फिजिकल टेस्ट
- इस टेस्ट के अंतर्गत आवेदक को 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित समय सीमा में पूरी करनी होती है।
- आवेदक को बीम पर पुल अप करना होता है और उसे पुल अप के अनुसार ही निर्धारित नंबर मिलता है।
- आवेदक को 9 फिट लम्बी कूद कूदनी होती है जो बहुत ही अनिवार्य है इसमें आवेदक को सफल होना ही पड़ता है।
- आवेदक की बॉडी का संतुलित होना आवश्यक है, इसमें भी उसे सफलता प्राप्त करना भर्ती के लिए बहुत ही जरुरी है।
मेडिकल टेस्ट
इस टेस्ट के अंतर्गत आवेदक के बॉडी और उसके फिटनेस की कई प्रकार जाँच की जाती है जिसमें उसे नियमानुसार फिट होना चाहिए अर्थात यह टेस्ट पास करना बहुत ही जरुरी होता है।
लिखित एग्जाम
इस एग्जाम के अंतर्गत आवेदक को लिखित परीक्षा में भाग लेना होता है जिसमे पूछे गये सवालों का आवेदक को लिखित में जबाब देना होता है और अगर यह तीनों ही राउंड को आवेदक पास कर लेता है तो उसकी सेना में भर्ती हो सकती है।
Indian Army Salary | भारतीय सेना की सैलरी कितनी है
जनरल की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय जनरल जो सेना का सबसे बड़ा अधिकारी होता है को 2 लाख 50 हजार रूपये महीना सैलरी मिलता है साथ ही अन्य भत्ते और सरकारी सुविधायें भी मिलती है।
लेफ्टिनेंट जनरल की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल को हर महीने 182200 रूपये से लेकर 224100 रूपये तक की सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
मेजर जनरल की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के मेजर जनरल को हर महीने 144200 से लेकर 218200 रूपये तक की सैलरी मिलती हैं साथ ही अन्य भत्ते और सरकारी सुविधायें भी मिलती है।
ब्रिगेडियर की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के ब्रिगेडियर को हर महीने 139600 से लेकर 217600 रूपये तक की सैलरी मिलती हैं साथ ही अन्य भत्ते और सरकारी सुविधायें भी मिलती है।
कर्नल की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना में तैनात कर्नल को हर महीने 130600 से लेकर 215900 रूपये तक की सैलरी मिलती है साथ ही अन्य भत्ते और सरकारी सुविधायें भी मिलती है।
यह भी पढ़ें > Cricketer Salary In India | भारतीय क्रिकेटर कितना कमाते हैं
लेफ्टिनेंट कर्नल की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल को हर महीने 121200 से लेकर 212400 रूपये तक की सैलरी मिलती हैं साथ ही अन्य भत्ते समेत ढेर सारी सरकारी सुविधायें भी मिलती है।
मेजर की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के मेजर को हर महीने 69400 रूपये से लेकर 207200 रूपये तक सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
कैप्टन की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के कैप्टन को हर महीने 61300 रूपये से लेकर 193900 रूपये तक सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
लेफ्टिनेंट की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट को हर महीने 56100 रूपये से लेकर 177500 रूपये सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
सुबेदार मेजर की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के सुबेदार मेजर को हर महीने 47600 रूपये मूल वेतन और 5200 रूपये सैन्य सेवा वेतन समेत कुल 52800 रूपये सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
यह भी पढ़ें > News Anchor Salary In India | भारतीय रिपोर्टर कितना कमाते हैं
सुबेदार की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के सुबेदार को हर महीने 44900 रूपये मूल वेतन और 5200 रूपये सैन्य सेवा वेतन समेत कुल 50100 रूपये सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
नायब सुबेदार की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के नायब सुबेदार को हर महीने 35400 रूपये मूल वेतन 5200 सैन्य सेवा वेतन समेत कुल 40600 रूपये सैलरी मिलती है। और साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
हवलदार की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना के हवलदार को हर महीने 29200 रूपये मूल वेतन और 5200 रूपये सैन्य सेवा वेतन समेत कुल 34400 रूपये सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
नायक की सैलरी कितनी होती है ?
इन्हें 25500 मूल वेतन और 5200 सैन्य सेवा वेतन समेत कुल 30700 रूपये महीना सैलरी मिलता है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
सिपाही की सैलरी कितनी होती है ?
भारतीय सेना में सिपाहियों की भर्ती पर शुरुआत में 20 हजार रूपये मिलते हैं लेकिन यह 32 हजार तक भी हो सकती है। रही बात औसत सैलरी की तो वह 26900 रूपये है। साथ ही इन्हें अन्य सरकारी भत्ते और सुविधायें भी मिलती हैं।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) : amit dubey a motivational speaker इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।