गूगल क्या है | What Is Google In Hindi > सवाल अच्छा है, और जब सवाल हुआ है तो जबाब भी मिलना चाहिए क्योंकि गूगल है ही जानकारियों का एक अद्भुत स्रोत। और सही मायने में कहें तो यह किसी जिन्न से कम नहीं है क्योंकि जिन्न भी अपने आका के समस्याओं का समाधान करता था और गूगल भी अपने आका के समस्या का समाधान करता है। तो आइये अब शुरू करते हैं और जानते हैं आखिर ये है क्या बला।
गूगल क्या है | What Is Google In Hindi
गूगल क्या है
गूगल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है जो Internet Searching, Clowd Computing और Advertising System की क्रिया में संलग्न है यह दुनियाँ की सबसे बड़ी Search Engine है वैसे तो Yahoo, Bing आदि भी Search Engine हैं लेकिन गूगल के मुकाबले ये सब कहीं नहीं टिकते हैं क्योंकि गूगल पर पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा सर्च किये जाते हैं और लोगों का भरोसा भी इसी पर ज्यादा है।
गूगल कब आया
1996 में Stanford University के दो छात्रों Larry Page और Sergey Brin ने Googol की स्थापना की जो उस समय P,H.D. के छात्र थे और Search Engine पर Research कर रहे थे। उन्होंने Search Engine Result को बेहतर बनाने के लिए Googol की स्थापना की जो बाद में Google के नाम से प्रचलित हुआ।
गूगल के मालिक कौन हैं
जाहिर सी बात कि जब Larry Page और Sergey Brin ने स्थापना की तो वही दोनों मालिक भी होंगे इसलिए गूगल Larry Page और Sergey Brin की कंपनी है जो किसी जमाने एक छोटी सी गैराज से शुरू हुई थी।
गूगल का फुल फॉर्म क्या है
यह जो गूगल शब्द है इन 6 अक्षरों से मिलकर बना है :
G – Global O – Organization O – Oriented G – Group L – Language E – Earth
जिसका पूरा मतलब होता है (Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth) वैसे गूगल शब्द की उत्पत्ति Googol शब्द से हुई है। जिसका मतलब होता है 1 के बाद 100 जीरो अर्थात असीमित जानकारियों का भंडार जहाँ पर बड़ी मात्रा में जानकारियाँ मिलती हैं। वैसे एक बात बड़े मज़े की यह है कि Googol नाम की वर्तनी गलत हो जाने के कारण इसका नाम गूगल पड़ा और यह दुनियाँ का सबसे बड़ा Search Engine बन गया।
गूगल क्या है | What Is Google In Hindi
गूगल के सीईओ कौन हैं
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई हैं जो एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं उनके जीवन की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है जिसके बारे में हम आगे चलकर आपके समक्ष आर्टिकल जरूर लेकर आएंगे फ़िलहाल इस आर्टिकल में हम सिर्फ गूगल के बारे में ही बात करेंगे।
गूगल के अन्य रूप
Google Chrome
यह गूगल का इंटरनेट सर्च ब्राउज़र है जिस पर जाकर हम कुछ भी टाइप करते हैं तो गूगल हमें उसके बारे में जानकारी देता है या फिर उससे सम्बंधित अन्य जानकारी देता है।
Google Blogger
यह गूगल का बिलकुल फ्री प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर ब्लॉग लिखकर पोस्ट कर सकते हैं और बहुत सारा नाम और पैसा भी कमा सकते हैं।
Google You Tube
यह गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर वीडियो डालकर आप अपनी प्रसिद्धि बढ़ा सकते हैं और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं।
Google Gmail
किसी जमाने में इंसान का पता उसका घर होता था, उसके बाद उसका फ़ोन नंबर लेकिन आज के इंटरनेट के जमाने में लोगों का पता उनका Gmail अकाउंट हो गया है, अब तो आप बिना Gmail अकाउंट के एंड्राइड मोबाइल ही नहीं चला सकते हैं।
Google Map
यह गूगल का एक ऐसा App है जिसकी मदद से हम दिशा, दूरी और रास्ते के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Google Image
हमें जैसी भी तस्वीर चाहिए चाहे वह इंसान की हो, किसी भी स्थान की हो, नदी, समुन्दर, पहाड़, आसमान, अंतरिक्ष, सूरज, चाँद, जानवर, पक्षी, कीड़े-मकोड़े सब कुछ गूगल इमेज पर मिल जाएगा।
Google Photos
इस अप्लीकेशन पर हम अपना, अपने परिवार या किसी दोस्त-रिस्तेदार आदि की फोटो सेव करके रख सकते हैं और हमें जब भी जरुरत पड़े उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Earth
यह गूगल का एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से हम इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनियाँ की सैर कर सकते हैं।
Google Plus
यह गूगल का एक शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा हम कुछ भी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन अब इसे गूगल ने बंद कर दिया है।
Google Drive
यह गूगल का एक स्टोरेज प्लेटफॉर्म है जिस पर हम अपना डाटा, इमेज आदि स्टोर करके सुरक्षित रख सकते हैं।
Google Translator
यह हमारी भाषा से सम्बंधित समस्या का समाधान करता है इस पर जाकर आप कुछ भी किसी भी भाषा में लिखें और उसका सटीक अनुवाद अपनी मन पसंद या जरुरत की भाषा में पाएं।
Google Play Store
शायद इससे आप अनजान नहीं होंगे अगर आपको अपने मोबाइल पर कोई भी अप्प इंस्टॉल करना है तो आप गूगल प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करते हैं।
Google Adsense
यह गूगल का एक ऐसा टूल है जिसके द्वारा आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगर या यूट्यूबर बनना पड़ेगा और गूगल Adsense के मानकों पर खरा उतरते हुए Adsense अप्रूवल लेना होगा तब कहीं जाकर आप इससे पैसा कमा सकते हैं।
Google Adwords
यह गूगल का एक ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है, इसके द्वारा गूगल विज्ञापन चलवाता है और उससे पैसे कमाता है और उस पैसे में से एक निश्चित राशि Adsense के माध्यम से ब्लॉगर और यूट्यूबर के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता है।
Google Analytics
इसकी भूमिका ब्लॉगर और यूट्यूबर के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके द्वारा ही उन्हें अपने कंटेंट और ब्लॉगपोस्ट से सम्बंधित जानकारियाँ मिलती हैं अर्थात वे लोग अपने खाते का पूर्ण विश्लेषण कर पाते हैं कि उनके खाते में कब, क्या, कैसे, कहाँ से, किस समय घटित हो रहा है।
Google Search Consol
गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक ऐसा फ्री टूल है जिसकी मदद से कोई भी वेबसाइट मालिक अपने यूजर के बारे में बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त करता है।
इनके अलावा अन्य बहुत सारे टूल हैं जो गूगल के ही हैं – जैसे :
Google Alert
Google Music
Google Keep
Google Android
Google Docs
Google Book
Google News
Google Calender
Google Lence
गूगल के फायदे
दोस्तों, गूगल कहीं ना नहीं मानव जीवन में एक बहुत बड़ी क्रन्तिकारी भूमिका निभा रहा है और सच कहें तो यह किसी जिन्न से कम नहीं है जैसे किसी जमाने में जिन्न हुआ करते थे जो अपने मालिक के एक हुक्म पर उनके लिए कुछ भी करने को और लाने को तैयार होते थे बिलकुल वैसे ही गूगल भी है जो आपके सवालों के जबाब आपको पालक झपकते देने को तैयार रहता है।
अगर देखा जाए तो गूगल हमारे जीवन में एक ऐसे सहयोगी के रूप में आया है जिसे हम किसी भी प्रकार से घाटे का सौदा नहीं मान सकते बल्कि यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है। सच कहूं दोस्तों तो मै तो गूगल को एक जिन्न ही मानता हूँ, आपका इसके बारे में क्या ख़याल कुछ कहना चाहें तो कमेंट बॉक्स में जबाब जरूर दीजियेगा।
आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको गूगल के बारे अच्छी-खासी जानकारी मिली होगी और इन जानकारियों से रूबरू होने के बाद आप गूगल को और अच्छे ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके और आगे बढ़ाएंगे।
अपना कीमती समय इस आर्टिकल पर देने के लिए हम और हमारी टीम आपका तहे दिल से आभार प्रकट करती है।
धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी
आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com