दोस्तों, मोटिवेशवन एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा किसी भी इंसान के जीवन में जबरदस्त क्रान्तिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है, आपके दिमाग को अच्छी खुुराक मिले, इसलिये हमने 21 Motivational Quotes In Hindi लिखा है जिसमें लिखी बातें आपके जीवन को सामान्य से बेहतरी की दिशा में ले जायेंगी।
यह भी पढ़ें…..३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi
21 Motivational Quotes In Hindi
(1) कुछ तो बात है तुममे, जो तुम्हें औरों से अलग करती है, उठो, उसी का इस्तेमाल करो, कुछ कमाल करो, कुछ धमाल करो।
(2) जिन्दगी जब धक्का देती है, हम समझ नहीं पाते हैं, अपनी ना समझी की कीमत, हम जिन्दगी भर चुकाते हैं।
(3) जब चोट दिल पर लगती है, तो कुछ एहसास होता है और वही एहसास आपके लिये खाश होता है।
(4) आप जो सोच सकते हैं, उसे कर भी सकते हैं, फिर इतना आलस्य क्यों…..?
(5) उठो, उनके लिये जिन्होने तुम्हारा ये हाल किया है।
(6) एक कदम ही तो चलना है आगे बढ़ने के लिये, और सिर्फ चलते रहना है मंजिल तक पहुँचने के लिये।
यह भी पढ़ें…..Motivational Story In Hindi | चंगू-मंगू और पैसों की पाईप लाइन
(7) हर इंसान के अन्दर एक हीरा छुपा है, बस उसे पहचानने वाला जौहरी नहीं मिल पाता।
(8) जब आप लक्ष्य बनाते हैं, तो भटकनेे से बच जाते हैंं, एक ही दिशा में चलते हैं इसलिये मंजिल पा जातेे हैं।
21 Motivational Quotes In Hindi
(9) जिन्दगी चलती है पैसों से और पैसे आते हैं काम से, इसलिये अपने काम से प्यार करो, दुनियाँ आप से प्यार करने लगेगी।
(10) सफलता और शुकून दोनों एक साथ नहीं रह सकते इसलिये आपको दोनों में से एक का ही चुनाव करना होगा।
(11) अपने निजी जीवन के परेशानियों को दुनियाँ के सामने उजागर न करें, इससे आपकी छवि गिरती है।
(12) संगत का असर कुछ ऐसा कर सकता है, गधा – घोड़ा और घोड़ा – गधा बन सकता है।
(13) इंसान का कर्म ही उसके भाग्य का निर्माता है, इसलिये कर्म करनेे में आलस्य ना करें।
(14) इंसान का दिमाग हमेशा ही चलता रहता है, उसे जैसा खुराक मिलेगा वैसा ही चाल चलेगा और ये खुराकें अच्छी सोच और बुरी सोच के रुप में होती हैं।
यह भी पढ़ें…..Motivational Story In Hindi | एक भिखारी कैसे बना व्यापारी
(15) परिश्रमी व्यक्ति बंजर जमीन को भी उपजाऊ बना सकता है।
(16) आप कहाँ जाना चाहते हैं…? विकासपुर या विनाशपुर, चुनाव आपको ही करना है, आप जहाँ भी जाना चाहते हैं अपने दिमाग को बतायें वह पहुँचा देगा।
(17) यूँ हीं नहीं हो जाता सब कुछ बहुत कुछ करना पड़ता है।
21 Motivational Quotes In Hindi
(18) एक दिया ही तो जलाना है, जहाँ को रौशन करने के लिये।
(19) कुछ तो ऐसा कर, जिसपे तुझे गुमान हो, तुझमे ना सही, हो सकता है, तेरे सपनो में जान हो।
(20) अपनी रफ़्तार बढ़ाओ, खुद भी बढ़ो, औकात भी बढ़ाओ।
(21) न रुकना है, न झुकना है, बस आगे को बढ़ते रहना है, इधर-उधर नहीं भटकना है, सिर्फ लक्ष्य को ही तकना है।
आशा करता हूँ कि हमारे प्रेरणादायक विचार आपको पसंद आये होंगे साथ ही आपके लिये भविष्य में प्रेरणा के स्रोत भी साबित होंगे, तो सोच क्या रहे हैं, इसे Social Media पर अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर करें, लाइक बटन पर जाकर लाइक करें और अगर कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बाक्स में जाकर कमेंट करें।
Thanking You | धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी | जय हिन्द – जय भारत
आपका दोस्त/शुभचिन्तक : अमित दुबे ए मेटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com
3 thoughts on “21 Motivational Quotes In Hindi | २१ प्रेरणादायक विचार”