जैसे तेजी से बदलते हुए जमाने में सब कुछ बड़ी ही तेजी से बदल रहा है बिलकुल उसी तरह पैसे कमाने के तरीके भी बदल रहे हैं और उन्हीं में से में एक तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाना लेकिन सवाल यह है कि How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं …..?
How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Android Mobile Phone या Laptop या फिर Desktop Computer उसके साथ इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए साथ ही आपके अंदर इच्छाशक्ति, इरादा, संकल्प, कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश, निरंतर चलते रहने की धुन होनी चाहिए।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसको अच्छे से समझकर, तरीके से काम करते हुए इससे अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है, सोशल मीडिया ने पिछले कुछ ही सालों में करोड़पतियों की भरमार लगा दी यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपनी रचना शक्ति के बल पर ज़मीन से आसमान तक का सफर तय कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको सोशल मीडिया के सभी पहलुओं से अवगत करायेंगे,उनके बारे में सब-कुछ बताएँगे साथ ही ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को भी बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं।
How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
How to make money by website | वेबसाईट से पैसे कैसे कमाएं
वेबसाईट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा कोई भी घर बैठे लाखों रूपये कमा सकता है लेकिन पहले इसके खेल को बारीकी से समझना होगा और इसके लिए यह जानना जरुरी है कि आखिर ये Website है क्या चीज तो आइये पहले इसी के बारे में जान लेते हैं।
Website ऑनलाइन की दुनियाँ की पहचान होता है।
Website एक व्यापारी के लिए उसकी दुकान होता है।
Website एक सीखने वाले के लिये गुरु जैसा होता है।
Website पढ़ने वालों के लिए किताब जैसा होता है।
Website विक्रेता के लिए बाजार जैसा होता है।
Website में सूचना और जानकारियों का भंडार होता है।
Website कुछ लिखने और पढ़ने का संसार होता है।
Website पर ऑनलाइन पैसों का अम्बार होता है।
Website से ही रचनात्मक लोगों का अविष्कार होता है।
Website से ही समूचा ऑनलाइन व्यापार होता है।
जब भी आप google या किसी और सर्च इंजन जैसे yahoo, bing आदि पर कुछ सर्च करते हैं जैसे – “सेब खाने के फायदे” तो आपके mobile या computer के screen पर बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगते हैं वे सभी अलग-अलग website पर लिखे गए ब्लॉग होते हैं जिन्हें आप पढ़ते और उसी पेज पर आपको विज्ञापन भी दिखाई देते हैं जिनसे website का owner पैसे कमाता है।
हालाँकि जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात होती है तो website की जगह blogger से इसकी शुरुआत होती है और बाद में website की चर्चा होती है लेकिन हमने इस आर्टिकल में सीधे website पर जोर दिया है क्योंकि website का दायरा blogger से कहीं ज्यादा बड़ा है।
Website या Blogger पर blogpost लिखा जाता है और उसे लोग पढ़ते हैं जितना ज्यादा लोग पढ़ते हैं उतना ही ज्यादा आपके blogpost पर चलते विज्ञापन लोग देखते हैं और आप पैसे कमाते हैं। आपके ब्लॉगपोस्ट पर विज्ञापन चले इसके लिए आपको अपने website पर google adsense से अप्रूवल लेना होगा क्योंकि goolge की कुछ शर्तें होती हैं जिन्हे आपको अपने website पर फॉलो करना होता है एक बार google ने अप्रूवल दे दी उसके बाद आपके website के blogpost पर ad दिखने लगेगा जिसकी कमाई का 45% google अपने पास रखता है और 55% website के owner को देता है।
कोई भी website एकदम से google पर रैंक नहीं करती उसके लिए थोड़ा सब्र करना होता है और निरंतर अपने काम को करते रहना होता है। website के द्वारा कई तरीके से पैसा कमाया जा जैसे – Blogging, Online Store आदि के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। amazon, flipcart, snapdeal, indiamart आदि भी अलग-अलग website ही हैं जिन्होंने ऑनलाइन की दुनियाँ में तहलका मचा रक्खा है।
How to make money by youtube | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
Youtube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा स्रोत है, किसी भी एक टॉपिक पर जो आपको पसंद हो जिस पर काम करते वक्त आप थकावट महसूस ना करें अर्थात जिस विषय में आपकी रूचि हो उस पर विडियो बनाकर अपने youtube चैनल पर अपलोड करें और पैसे कमाएं।
Youtube चैनल की कमाई advertisment होती है जो google adsense approval से होती है इसके लिए आपके चैनल पर 1 साल के अंदर 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time होना चाहिए जब आप youtube की इन शर्तों को पूरा कर लेंगे तब आपका चैनल monitize हो जाएगा और आपके चैनल के विडियो पर ad आने लगेंगे जिनकी रेवेन्यू का 55% हिस्सा creator अर्थात आपको और 45% हिस्सा youtube लेता है।
How to make money by facebook | फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं
Facebook एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, तथा दुनियाँ और समाज से ऑनलाइन जुड़े रहते हैं इस पर हम अपने फोटो और वीडियो पब्लिश करते है लोग इन्हें देखते हैं और like, share और कमेंट करते हैं।
Facebook पर लगभग सभी लोग जिनके पास एंड्राइड मोबाइल होता है मौजूद ही रहते हैं, अपने एक अकाउंट पर आप 5 हज़ार दोस्त बना सकते हैं लेकिन फेसबुक पेज पर फॉलोवर बनाने की कोई सीमा नहीं होती इसलिए अपना फेसबुक पेज जरूर बनाएं और उसके साथ लोगों को जोड़ने की कोशिश करें क्योंकि जितने ज्यादा आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर होंगे उतने ही ज्यादा पैसे कमाने के चांस होंगे।
जिस तरह से youtube पर वीडियो monitize होता है बिलकुल वैसे ही facebook पेज पर भी होता है लेकिन facebook के monitization rools youtube से कड़े हैं। आप facebook पर अपना business page बनाकर उसका विज्ञापन कर सकते हैं जिससे आपके बिज़नेस का दायरा बढ़ता है और आपके कंपनी या प्रोडक्ट की शाख भी बनती है जिससे आपका बिज़नेस बढ़ता है।
How to make money by instagram | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
Instagram 6 Octoober 2010 को अस्तित्व में आया, यह facebook की तरह ही फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है और इस समय इस पर लगभग 1 billion monthly users हैं और अभी भी बड़ी ही तेजी से इनका growth हो रहा है।
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर अच्छे-खासे फॉलोवर होने चाहियें जैसे 50000 या 100000 या इससे अधिक तभी आपको कंपनियों से आने वाले विज्ञापन मिल सकेंगे क्योंकि जब आपके ज्यादा फॉलोवर होंगे तो आपके अकाउंट पर चलने वाले विज्ञापन ज्यादा लोगों तक पहुँच पाएंगे।
Instagram पर अकाउंट बनाकर किसी भी एक टॉपिक पर खुद को एक ब्रांड बनाकर जब आपके पास ढेर सारे फॉलोवर हो जाते हैं तो आप इससे पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और अच्छा-खासा दिमाग भी लगाना पड़ सकता है। आप कुछ ऐसा लोगों के सामने पेश करें कि लोग आपके दीवाने हो जाएँ।
How to make money by whatsapp | व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाएं
Whatsapp एक messaging app है जिस पर आप अपने या किसी और के भी text messages, audio, video और picture दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं तथा इसके द्वारा आप chatting और video calling भी कर सकते हैं इसके साथ ही आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा इसके लिए आपको बहुत सारे whatsapp ग्रुपों से जुड़ना होगा इसके द्वारा आप लोगों को website link, app link अदि को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
Whatsapp वैसे तो अपनी तरफ से online earning का कोई तरीका नहीं बताता है लेकिन इसके सर्विस का इस्तेमाल करके website and app developers अपने लिंक whatsapp user द्वारा शेयर कराते हैं और बदले में वे user को कुछ कमीशन देते हैं।
How to make money by affiliate marketing | अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है इसमें आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ते हैं और उसके प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक को अपने ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं और अगर कोई भी इन लिंक पे जाकर उनका प्रोडक्ट और सर्विस खरीदता है तो इससे आपको एक निश्चित कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ बगैर किसी इन्वेस्टमेंट के ही कम समय में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और दिमाग भी लगाना पड़ेगा और सबसे जरुरी बात यह है कि आपको सोशल मीडिया पर खुद को एक ब्रांड बनाना होगा चाहे youtuber या blogger या फिर किसी अन्य माध्यम से क्योंकि तब आपके पास अच्छे-खासे ऑडियंस बन चुके होते हैं और लोग आपकी बात पर भरोसा भी करने लगते हैं और आपके दिए गए लिंक से खरीदारी करने लगते हैं जिस पर आपको कमीशन मिलता है।
How to make money by freelancing | फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं
Freelancing एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ पर अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है, जैसे – Seo expert, content writer, designer, link builder, video maker आदि के रूप में लोग अपनी सेवा ऑनलाइन दूसरों को दे रहे हैं और इससे अच्छा-खासा पैसा भी कमा रहे हैं।
मान लीजिये किसी भी व्यक्ति ने अपनी कई website बना रखी है और उसे चलाता है लेकिन वह अपनी व्यस्तता के कारण उन पर ज्यादा समय नहीं दे पाता है या फिर ऐसे भी है कि उसे कुछ ऐसे भी काम करने हों जिनके बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है, इस स्थिति में वह फ्रीलांसिंग सर्विस का इस्तेमाल करता है और expert लोगों से ऑनलाइन काम करवाता है और बदले में उन्हें ऑनलाइन ही पेमेंट कर दिया जाता है।
How to make money by sponsored post | स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसे कैसे कमाएं
Sposored Post को हम Advertising Post भी कह सकते हैं जिसके अंतर्गत किसी भी ब्रांड या कंपनी द्वारा किसी प्रोडक्ट या सर्विस को या फिर किसी ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोमोट करने के लिए दिया जाता है इन्हें paid post या फिर promoted post भी कहते हैं।
Sponsored पोस्ट का का मुख्य उद्देश्य sponsor करने वाली कंपनी या ब्रांड के द्वारा उससे रिलेटेड टॉपिक, ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से brand awareness करना होता है।
How to make money by quora | क्वोरा से पैसे कैसे कमाएं
Quora एक website है जहाँ पर लोग एक दूसरे से सवाल करते हैं और पूछे जाने वाले सवालों के जबाब देते हैं। यह एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा लोग ऑनलाइन अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं। Quora ऐसे लोगों को वेलकम कहता है जो लोग ज्ञान तथा नई जानकारियाँ प्राप्त करने के इच्छुक रहते हैं।
Quora लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए पैसे भी देता है, अगर आप किसी भी विषय में आम या खास प्रकार की जानकारी रखते हैं तो आप Quora पर लोगों के साथ उसे साझा भी कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन एक बात ध्यान में रखना कि आपको Quora की website पर समय देना होगा लोगों से संपर्क बनाना होगा, प्रतिदिन कम से कम 5 या उससे ज्यादा सवाल पूछने होंगे और जबाब भी देने होंगे।
How to make money by online business | ऑनलाइन व्यापार से पैसे कैसे कमाएं
Online business के अंतर्गत वे सभी गतिविधियां आती है जो internet के माध्यम से लाभ कमाने की प्रक्रिया में सक्रीय हैं amazone, flipcart, snapdeal, indiamart आदि इसके उदाहरण हैं, ये ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिन पर क्रेता और विक्रेता दोनों मौजूद हैं आप एक विक्रेता बनकर अर्थात किसी प्रोडक्ट या सर्विस को इनके द्वारा बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों, ऑनलाइन पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है इसके लिए आपको जानना होगा कि आपको क्या करना है और कैसे करना है, सारा खेल ही यही है कि आपको क्या करना है और कैसे करना है। जिस दिन भी आप इस खेल को समझ जाएंगे गारंटीड ऑनलाइन पैसे कमाएंगे।
अंतत :
ऑनलाइन पैसा कमाना ना ही ज्यादा कठिन है और ना ही ज्यादा आसान क्योंकि बहुत से लोग इससे महीने के लाखों रूपये कमाने हैं लेकिन उससे भी बहुत ज्यादा लोग सिर्फ सपने ही देखते रह जाते हैं और लोगों से कहते रहते हैं कि ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन यकीन मानिये अगर आप को अपने ऊपर विश्वास है और आपके अंदर ऐसा कुछ है जिससे आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं तो आपको एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।
आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, तो सोच क्या रहे हैं, इसे facebook, instagram, whatsapp, twitter आदि पर Share करें, लाइक बटन पर जाकर Like करें और अगर कुछ कहना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर Comment करें। आपकी सलाह हमारे लिए महत्वपूर्ण है जैसे आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं इसलिए अपना बहुत-बहुत-बहुत ख्याल रखियेगा, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाक़ात होगी तब तक के लिए………
Thanking You | धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी | जय हिन्द – जय भारत
आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO www.motivemantra.com
5 thoughts on “How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं”