३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi
दोस्तों, इस आर्टिकल में ३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi दिये गए हैं जिसके द्वारा किसी इंसान के भी जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है, नीचे दिये जाने वाले तीनों प्रेरणादायक कवितायें एक से बढ़कर एक होंगी जो आपको सामान्य से बेहतरी की दिशा में ले जाने में आपकी भरपुर मदद करेंगी।
प्रेरणादायक कवितायें (Motivational Poems) पढ़ने से हमारा दिमाग उदासीनता से बाहर निकलकर एक ऐसे ऊँचे स्तर को प्राप्त करता है जहाँ से हमें भविष्य में संभावनाओं का अम्बार दिखने लगता है और हमें अपने अंदर एक ऐसी असीम शक्ति का आभास होने लगता है जिसके दम पर हम बड़ा से बड़ा कदम उठाने से भी नहीं डरते और परिणामतः एक दिन ऐसा भी आता है जब हम अपने आपको किसी बड़े मुकाम पर खड़ा पाते हैं।
दोस्तों, सीधी सी बात है कि हम जो देखते और सुनते हैं उसी के अनुरूप हमारा मानसिक रवैया बनता है और जैसा हमारा मानसिक रवैया होगा वैसा ही हम काम करते है और जैसा हम काम करते है वैसा ही भविष्य में हम परिणाम पाते हैं या देते हैं Motivation एक ऐसा जरिया है जो इंसान के मानसिक रवैये को Positive बनाते हुये उसके दिमाग को मजबूती प्रदान करता है, तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें पढ़ते हैं।
और पढ़ें…..Motivational Story In Hindi | एक भिखारी कैसे बना व्यापारी
मूझे कुछ करना है, यूँ हीं नहीं मरना है
मूझे कुछ करना है, यूँ हीं नहीं मरना है
माना कि समस्यायें बहुत है मेरे जीवन में
ऐसा लगता है कुछ है ही नहीं मेरे किश्मत में
फिर भी इनसे टकराते हुये बाहर निकलना है
मूझे कुछ करना है, यूँ हीं नहीं मरना है
सुना है भाग्य कर्मों से बनता बिगड़ता है
मिलता है उसको सब कुछ जो जिद पे अड़ता है
मैने भी है ठान लिया कि मूझे पीछे नहीं हटना है
मूझे कुछ करना है, यूँ हीं नहीं मरना है
सामने अंगारे हों या फिर उँची दीवारे हों
चाहे कितने ही गर्दिश में मेरे सितारे हों
डरना नहीं किसी से निरंतर बेखौफ बढ़ना है
मूझे कुछ करना है, यूँ हीं नहीं मरना है
सुना है जिन्दगी सबसे बड़ी पाठशाला है
इससे सीख लेने वाला बनता निराला है
राहों के काटों पर चढ़कर मंजिल तक पहुँचना है
मूझे कुछ करना है, यू हीं नहीं मरना है।
और पढ़ें…..Motivational Story In Hindi | चंगू-मंगू और पैसों की पाईप लाइन
जिन्दगी जब धक्का देती है, हम समझ नहीं पाते हैं
जिन्दगी जब धक्का देती है, हम समझ नहीं पाते हैं
अपनी नासमझी की कीमत, जिन्दगी भर चुकाते हैं
मेरी किश्मत खराब है, मेरी किश्मत खराब है
इसी का रोना गा कर दुनियाँ को सुनाते हैं
अपनी नासमझी की कीमत जिन्दगी भर चुकाते हैं
धक्का देता है समाज, धक्का देता है रिस्तेदार
आलोचक बनके राहों में वे हमसे टकराते हैं
अपनी नासमझी की कीमत जिन्दगी भर चुकाते हैं
धक्का देता है दोस्त, धक्का देता है परिवार
सबको अनसूना करके, गलतियाँ दोहराते हैं
अपनी नासमझी की कीमत जिन्दगी भर चुकाते हैं
धक्का देता है कैरियर, नौकरी, व्यापार में बार-बार
जब राहों में चलते-चलते मुसीबतों से घिर जाते हैं
अपनी नासमझी की कीमत जिन्दगी भर चुकाते हैं
धक्का एक सिग्नल है, हमें सोते से जगाने का
संवर जाता है जीवन उनका, जो इशारे समझ जाते हैं
अपनी नासमझी की कीमत जिन्दगी भर चुकाते हैं
धक्का लगते ही जब गुस्सा आये तो प्रण करके लेना
ऐसा धक्का ना दुबारा लगे, ये सोचकर जो कुछ कर जाते हैं
अपनी नासमझी की कीमत जिन्दगी भर चुकाते हैं
और पढ़ें…..Motivational Story In Hindi | बंटी-शंटी और पैसों का पेड़
आगे बढ़ते रहो, शिखर पर चढ़ते रहो
आगे बढ़ते रहो, शिखर पर चढ़ते रहो
समस्याओं का क्या है, वे तो आयेंगी ही
उनका जो फर्ज है, वे तो निभायेंगी ही
समस्याओं को चीरते हुये, बाहर निकलते रहो
आगे बढ़ते रहो, शिखर पर चढ़ते रहो
गब्बर सिंह ने कहा है, जो डर गया वो मर गया
जिसने डर का सामना कि, वो सँवर और निखर गया
डर के आगे जीत है, इसलिये इससे पार निकलते रहो
आगे बढ़ते रहो, शिखर पर चढ़ते रहो
जो आगे नहीं बढ़ता ,वो सिमट कर रह जाता है
किसी काम को करने से पहले कई बार घबराता है
घबराहट को मार भगाओ, हिम्मत का साथ पकड़ते रहो
आगे बढ़ते रहो, शिखर पर चढ़ते रहो
एक दिन ऐसा आयेगा, जब तू झंडा फहरायेगा
एवरेस्ट की ऊँचाई का लुफ्त तू उठायेगा
रुकने की गलती मत करना निरन्तर चलते रहो
आगे बढ़ते रहो, शिखर पर चढ़ते रहो
अमित दुबे की कलम से
दोस्तों, आशा करता हूँ कि ऊपर लिखी गई तीनों कवितायें आपको पसंद आयी होंगी, साथ ही साथ यह भी उम्मीद करता हूँ कि इनके द्वारा आपके अंदर एक जोशीला अनुभव महसूस हुआ होगा और इनसे कुछ न कुछ सीखते हुए अपने जीवन को सामान्य से बेहतरी की दिशा में ले जायेंगे।
अगर आपको इन कविताओं के द्वारा कुछ सीखने और समझने का थोड़ा सा भी आभास हुआ हो तो इस पोस्ट को Like करना ना भूलें साथ ही अपने सगे सम्बन्धियों को Share भी करें और अगर कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर Comment करें।
क्योंकि आपका सुझाव हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे आप हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिये अपना बहुत-बहुत-बहुत ख़याल रखियेगा, हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं और रहेंगी, आज के लिए सिर्फ इतना ही अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाकात होगी, तब तक के लिये…..जय हिन्द – जय भारत
Thanking You | धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी |
आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com
4 thoughts on “३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi”