Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी > दोस्तों, जब भी हमारे सामने तानाशाह शब्द की चर्चा होती है तो हमारे सामने कुछ नामों की तस्वीरें घूमने लगती हैं, जैसे :

  • जर्मनी का तानाशाह – एडोल्फ हिटलर
  • इटली का तानाशाह – बेनितो मुसोलिनी
  • सोवियत संघ का तानाशाह – जोसेफ़ स्टालिन
  • इराक का तानाशाह – सद्दाम हुसैन
  • लीबिया का तानाशाह – मुअम्मर अल-गद्दाफी

नमस्कार दोस्तों, मै अमित दुबे आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ………………………………..

दोस्तों, जैसे-जैसे संसार का रंग बदलता जा रहा है, वैसे-वैसे ही इंसान के रंग भी बदलते जा रहे हैं, और इसी बदलती इंसानी रंगत के बीच एक नया तानाशाह पैदा हुआ है, जिसे किम जोंग उन के नाम से जाना जाता है, और वह उत्तरी कोरिया का हैवान तानाशाह है जिसके क्रूरता की कहानी के बारे में हम आज के इस आर्टिकल में चर्चा करने जा रहें हैं।

Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

Kim Jong  Biography In Hindi

Kim Jong Biography In Hindi

Kim Jong Biography In Hindi

एक नज़र :

सबसे पहले हम किम जोंग उन के आज के हालातों के बारे में चर्चा करेंगे, कि ये भाई साहेब आखिर आज-कल इतने चर्चे में क्यों हैं, यहां पर मै आपको यह बताना चाहूंगा कि ये जनाब आजकल नदारद हैं, इनका कुछ अता-पता नहीं है कि आखिर ये जनाब हैं कहाँ, पूरी दुनियाँ के मन में एक सवाल चल रहा है कि किम जोंग उन आखिर कहाँ हैं और क्या कर रहें हैं, आखिर जिन्दा भी हैं या फिर नहीं।

विशेष सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इनका हाल ही में एक ऑपरेशन हुआ है और तभी से ये अंडरग्राउंड हैं, ईश्वर इनकी रक्षा करें हम इनके बारे में यही कामना करते हैं, वैसे ये उस लायक हैं तो नहीं फिर भी हम यही कहेंगे कि यह जहाँ कहीं भी हों सही सलामत हों क्योंकि हैवान ये हैं पर हम तो नहीं, हम तो इंसानियत की क़द्र करते हैं और ये भाई साहेब भी तो इंसान ही हैं।

दोस्तों, आइये अब आगे बढ़ते हैं और किम जोंग उन के जीवन के बारे में गहराई से चर्चा करते हैं।

पारिवारिक पृष्ठभूमि :

किम जोंग उन उत्तरी कोरिया के सबसे बड़े नेता और एक क्रूर तानाशाह हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1983 को प्योंगयांग (उत्तरी कोरिया) के एक बड़े राजघराने परिवार में हुआ था। उनके “दादा किम सुंग” (1912-1994) और उनके पिता “किम जोंग इल” (1941-2011) उत्तर कोरिया के शासक रहे हैं। किम जोंग उन की माता का नाम “को यांग हुई” है जो एक अच्छी ओपेरा सिंगर थीं।

किम जोंग उन के पिता “किम जोंग इल” उत्तरी कोरिया के आर्मी लीडर थे, वह कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी थे, उन्होंने उत्तरी कोरिया में 1994 तक शासन किया था। “किम जोंग इल” के तीन बेटे थे, जिनमे किम जोंग उन दूसरे नम्बर के हैं। किम जोंग इल चाहते थे के उत्तरी कोरिया की राजनीति में अपना दबदबा बना रहे इसलिए उनके तीनो बेटों मे से किम जोंग उन में वह खूबी दिखी जिसके कारण उन्होंने किम जोंग उन को 2004 में अपना उत्तराधिकारी बनाया, और इसके बाद 2011 में किम जोंग इल की मृत्यु हो गयी।

2011 से उनके पिता के मृत्यु के बाद से ही किम जोंग उन उत्तरी कोरिया के तानाशाह बनकर अपना एकाधिकार बनाये हुए हैं, उनकी मर्जी के बिना वहाँ का एक पत्ता भी नहीं हिलता है। कहा जाता है कि किम जोंग उन किसी पर भी भरोसा नहीं करते चाहे उनका कितना भी करीबी ही क्यों ना हो। सिर्फ अपनी छोटी बहन के सिवा जिसका नाम “किम यो जोंग” है जो तानाशाह की सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद है।

तानाशाह की बहन अपने भाई के साथ साये की तरह रहती है, किम जोंग उन की किसी भी रणनीति की जानकारी सिर्फ उनकी बहन को ही पता होता है। किम जोंग उन जहां भी जाते हैं उनकी बहन “किम यो जोंग” हमेशा ही उनके साथ रहती है। कहा जाता है कि उनकी तानाशाही का सारा हिसाब-किताब के बारे में उनकी बहन अच्छी तरह से वाकिफ है और अगर जरुरत पड़ी तो उत्तरी कोरिया का सारा दारोमदार वो बखूबी निभा सकती है। “किम यो जोंग” अपने भाई किम जोंग उन की तरह ही क्रूर मानसिकता से भरी हुई हैं।

किम जोंग उन की पत्नी का नाम “रि सोल जू” है, जो उत्तरी कोरिया टीवी की सुपर हिट सिंगर और आइकॉन थीं, जो बहुत ही खूबसूरत और समझदार हैं जिन्हे अपने पति के फरमानो पर जीवन गुजारना पड़ता है , जैसे – शादी के बाद से ही अपने परिवार वालों से न मिलने की पाबंदी, देश दुनियाँ से अलग रहते हुए तानाशाह की बीबी और बच्चे एक गुप्त जीवन जीते हैं, तानाशाह का परिवार उच्च सुरक्षा घेरे में रहता है। कहा जाता है कि तानाशाह की पत्नी पर अपने पुराने जीवन को भूल जाने का दबाव बनाया गया और उनकी सभी पुरानी सीडी जला दिया गया और तानाशाह द्वारा यह आदेश जारी हुआ की वह कभी भी अपने पुराने जीवन के बारे में किसी से भी बात नहीं करेंगी।

शैक्षणिक जीवन :

किम जोंग उन के परिवार की कहानी कुछ अजीब ही रही है, तानाशाह के घराने में उनके भविष्य के उत्तराधिकारी को देश दुनिया के नज़र के सामने नहीं लाया जाता बल्कि लोगों से छुपा कर रखा जाता है। एक जापानी समाचार पत्र के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई थी कि किम जोंग उन ने स्विट्ज़रलैंड के एक विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। किम उस विद्यालय में “चोल-पक” या “पक-चोल” नाम से 1993 से 1998 तक रहे। उस विद्यालय में किम जोंग उन एक शर्मीले लड़के के रूप में जाने जाते थे। उस समय किम को बास्केट बाल खेलना बहुत पसंद था।

Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

राजनीतिक जीवन :

उत्तरी कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन 2011 से ही वहाँ की सत्ता पर काबिज है, जब उनके पिता “किम जोंग इल” का निधन हुआ तब इनको वहाँ की सत्ता विरासत में मिली, उस समय किम की उम्र महज 27 वर्ष थी।

किम जोंग उन उत्तरी कोरिया के सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के साथ-साथ स्टेट अफेयर्स कमीशन (SAC) के भी चेयरमैन हैं। SAC उत्तर कोरिया सरकार की सर्वोच्च संस्था है।

उत्तरी कोरिया में नाममात्र की संसद सुप्रीम पीपुल्स असेंबली में अगस्त, 2019 में संविधान में कई बदलावों पर मुहर लगाई गई। उस समय संसद के प्रमुख “चो योंग हे” ने कहा था कि नए अनुच्छेद से SAC के चेयरमैन किम को पार्टी देश और सशस्त्र बलों का सर्वोच्च नेता घोषित करती है।

किम जोंग उन अपनी उजुल – फिजूल हरकतों की वजह से पुरे संसार में चर्चा के विषय बने रहते हैं, कभी परमाणु परीक्षण, तो कभी अमेरिका को धमकी, तो कभी दक्षिण कोरिया से विवाद।

तानाशाही अंदाज :

किम जोंग उन अपनी मर्जी के मालिक हैं, उत्तरी कोरिया में किसी की मजाल नहीं जो उनके मर्जी के खिलाफ कोई काम कर सके। उन्हें जो समझ में आता है वही करते हैं जायज है या फिर नाजायज इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़े ही जिद्दी आदमी है मि. तानाशाह अपनी जिद के आगे वह इंसानियत की सारी हदें पार कर जाते हैं।

दोस्तों, आपने तानाशाहों के बारे में बहुत कुछ सूना होगा, मगर किम जोंग उन जैसे तानाशाह शायद ही दुनियाँ के किसी कोने में होंगे। उत्तरी कोरिया में एक तरफ तो जनता भूख से मर रही है वहीं दूसरी तरफ तानाशाह के शौक के बारे में अगर आप सुनेंगे तो आप भी सोचेंगे कि वाह रे तानाशाह क्या शौक हैं तेरे, उन्हें खाने पीने का बड़ा शौक है, देश विदेश से उनकी मन पसंद की चीजें उनके लिए मंगवाई जाती है, लाख रूपये से ऊपर की शराब की बोतल, हज़ार रूपये से ऊपर की सिगरेट, उनके शौक कुछ इस कदर हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में खुलकर लिखने में भी शरमा रहे हैं, अजीबोगरीब तरीकों के शौक हैं उनके, जिनके बारे में अगर हम कुछ बताना चाहेंगे तो यह आर्टिकल छोटा पड़ जाएगा।

क्रूरता की मिशाल :

उत्तरी कोरिया की जेलों में कैदियों के साथ जो व्यवहार किया जाता है, वह किसी नर्क के सामान है, या फिर हो सकता है कि शायद नर्क भी उससे बेहतर होगा क्योंकि नारकीय जीवन का भी तो कोई संविधान होता होगा लेकिन तानाशाह की जेलों में तो हैवानियत की सारी हदें पार हो जाती हैं।

तानाशाह की क्रूरता की मिशाल हम कैसे दें, समझ में नहीं आ रहा है, कि कैसे एक इंसान इतना क्रूर हो सकता है अगर वह इंसान है तो उसकी यह क्रूरता इंसानियत को शर्मशार कर देती है। अगर उनकी शक्ल पर जाय जाय तो यकीन नहीं होता कि यह आदमी हैवानियत की सीमा को किस कदर पार कर जाता होगा, जिसके बारे सुनकर एक बार तो हैवान को भी शर्म आ जाये।

उत्तरी कोरिया की जेलों में कैदियों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव होता है। 24 घंटों में सिर्फ एक बार उन्हें थोड़ा सा खाना दिया जाता है वह भी सड़ा-गला खाना, जैंसे एक कटोरा चावल उसमे भी पानी डाल दिया जाता है और उस खाने में से बुरी तरह बदबू आती है। कैदियों से 18 घंटे तक काम करवाया जाता है, उनपे घंटों कोड़े बरसाए जाते हैं,अगर कोई कैदी भागने की कोशिश करता है तो उसे पकड़ने के बाद घंटों तक बहुत ही बुरी तरह टॉर्चर किया जाता है और तहखाने रूपी कोठरी में डाल दिया जाता है जहां पर इतना बुरा हाल होता है कि मुझे बताने में भी शर्म आ रही है। यह समझ लीजिये कि उसी कोठरी में खाना भी खाना है और शौच भी करना है, यह जानकार आपको बड़ा अजीब सा लग रहा होगा ना, तो सोचिये कि उन कैदियों पर आखिर क्या बीतती होगी।

Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

हैवानियत की हद :

उत्तरी कोरिया की जेलों में हैवानियत की हद तब पार हो जाती है, जब महिलाओं की बारी आती है। पुरुष सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला कैदियों का बलात्कार किया जाता है, विशेष सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि वहाँ की जेलों में कई हज़ार महिलाओं का जबरदस्ती बलात्कार किया गया है, उनके गर्भवती होने पर उनका जबरन गर्भपात कराया जाता है, महिलाओं के पेट पर लात मारा जाता है, अगर किसी तरह बच्चे पैदा हो जाते हैं तो उन्हें जिन्दा दफना दिया जाता है, महिलाओं को जिन्दा जला दिया जाता है।

मौत का सौदागर :

तानाशाह ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए, अपने फूफा “जेंग सोंग थाएक” को मौत के घाट उतार दिया था, उसने अपने फूफा को 120 शिकारी कुत्तों के सामने डलवा दिया था। इसमें अफ़सोस की बात यह है कि उसी फूफा ने उसे राजनीति के गुर सिखाये थे लेकिन उसके फूफा का बढ़ता हुआ कद उसे रास नहीं आया और उसने उन्हें कुत्तों से नुचवा दिया।

तानाशाह के फूफा के मौत के बाद उनकी बुआ, किम जोंग उन से बगावत पर उतर आई थीं, जो उसको नागवार गुज़रा और उसने अपनी बुआ को जहर देकर मरवा दिया और यह बात फैलाई की उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी।

तानाशाह किम जोंग उन द्वारा मौत के किस्से अभी ख़त्म नहीं हुए है, एक बार की घटना है किम जोंग उन की एक मीटिंग में उनके सेना प्रमुख “होन्ग योंग” को झपकी आ जाती है और यह बात तानाशाह को नागवार गुजरती है और उसके लिए मौत की सजा का फरमान जारी किया जाता है (उसे तोप से उड़ा दिया जाता है)।

साहेब, अभी और भी किस्से हैं मौत के सौदागर के थोड़ा धीरज रखिये। एक और सेना के अधिकारी “होन्ग जू-सोंग” को इसलिए मौत के घाट उतर दिया जाता है क्योंकि सेना के जवानों के मांग पर उसने ज्यादा खाद्य सामग्री और ईंधन वितरण के निर्देश दे दिए थे और यह बात भी तानाशाह को नागवार गुज़री और उस अधिकारी को सजा-ए-मौत दे दी गयी।

Kim Jong Biography In Hindi | सनकी तानाशाह के क्रूरता की कहानी

तानाशाह पर सस्पेंस :

आज-कल पूरी दुनियाँ में मीडिया पर किम जोंग उन के बारे में एक सस्पेंस बना हुआ है कि क्या वह जिन्दा हैं भी या नहीं क्योंकि कुछ हप्तों से उनकी कोई अपडेट नहीं आ रही है। कोई बता रहा है कि वह कोमा में हैं तो कह रहा है कि वह ब्रेन डेड हो गए हैं तो कोई कह रहा है कि उनकी मृत्यु हो गयी है। इसके साथ कुछ ऐसी भी ख़बरें आ रहीं हैं कि वह बिलकुल स्वस्थ्य हैं।

किम जोंग उन के बारे में अलग-अलग देशों के मीडिया के अलग-अलग रिपोर्ट आ रहे हैं लेकिन अभी कुछ भी कहना संभव नहीं होगा जब तक कि उत्तरी कोरिया के द्वारा ही कुछ साफ ना बताया जाये। यहां पर एक सवाल और भी चल रहा है कि अगर वाकई में तानाशाह की मृत्यु हो चुकी तो उसे छुपाया क्यों जा रहा है। इस पर बुद्धजीवियों का कहना है कि इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा राजनीतिक कारण है देश की सुरक्षा का मामला या फिर तानाशाह के उत्तराधिकारी का मामला , वैसे जहां तक उत्तराधिकारी की बात है तो वह किम जिंग उन की बहन “किम यो जोंग” ही होंगी, लेकिन अभी सब कुछ सस्पेंस है और देखते हैं कि यह सब कब तक सस्पेंस बना रहता है किसी न किसी दिन तो इन पर्दों पर से राज खुलेगा ही।

अंततः

दोस्तों, किम जोंग उन एक ऐसा तानाशाह है जिसे हैवानियत का देवता कहा जा सकता है उसकी हैवानियत की कहानी पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन जितना लोग उसके बारे में जानते हैं वह उससे कहीं और ज्यादा खतरनाक इंसान है। रहम तो उसके मेमोरी में जैसे है ही नहीं, छोटी-छोटी बातों पर भी वह मौत की सजा तो ऐसे सुना देता है जैसे कोई मज़ाक का खेल हो रहा हो।

उत्तरी कोरिया एक छोटा सा देश है जिसकी कुल आबादी 2018 की जनगणना के हिसाब से महज 2 करोड़ 55 लाख है। चीन और रूस उसके अच्छे दोस्तों में शामिल हैं। तानाशाह का दबदबा वहां पर कुछ ऐसा है कि वहां की जनता उसके नाम से थर-थर काँपती है।

एक तरफ वहाँ की जनता भुखमरी की शिकार है तो दूसरी तरफ तानाशाह पूरी दुनियाँ को परमाणु की धमकी देता रहता है। ऐसे लोग अपने देश के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो ऐसे लोग एक दिन पूरी दुनिया के लिए नासूर बन जायेंगे।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो सोच क्या रहे हैं इस जानकारी को अपने दोस्तों साथ ही अन्य दूसरों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर share करें like करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो नीचे comment box में लिखें, क्योंकि आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

दोस्तों, हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण आपका सुझाव है उससे कहीं और ज्यादा महत्वपूर्ण आप भी हैं, इसलिए देश में जब तक lockdown चल रहा है तब तक इसका पूरी तरह पालन करें यही आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर होगा। इसलिए “घर में रहें सुरक्षित रहें”।

Thanking You / धन्यवाद / शुक्रिया / मेहरबानी

आज के लिए सिर्फ इतना ही अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाक़ात होगी तब तक के लिए…. जय हिन्द……….जय भारत

आपका दोस्त / शुभचिंतक अमित दुबे : ए मोटीवेशनल स्पीकर Founder & CEO www.motivemantra.com

Read More..Arnab Goswami Biography In Hindi | अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय


Read More..Vinay Dubey Biography In Hindi | Vinay Dubey Mumbai | विनय दुबे कौन है


Read More.. कोरोना के बाद की दुनियाँ | Lockdown के बाद क्या होगा