दोस्तों, किसी ज़माने में बड़े पर्दे का रिवाज था जो सिनेमा हाल में ही देखने को मिलता था और उस पर सेलिब्रिटी लोग ही दिखते थे। उसके बाद जमाना आया छोटे पर्दे का जिसे टेलीविजन अर्थात टीवी कहते थे। आज बदलते ज़माने के साथ ही पर्दा भी बदल गया जिसे हम पॉकेट पर्दा अर्थात यूट्यूब कह सकते हैं जिस पर हम और आप दोनों ही ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम पॉकेट पर्दा अर्थात यूट्यूब के नामी-गिरामी सितारों का इंटरव्यू लेने वाले शख्स “सतीश कुशवाहा की जीवनी” को लेकर आये हैं।
सतीश कुशवाहा कौन हैं, कहाँ के रहने वाले हैं, इस समय कहाँ पर रहते हैं, वे कैसे सोशल मीडिया के सितारे बनें, क्या है उनके जीवन की पूरी कहानी, सब कुछ बताएँगे, बस बने रहिएगा हमारे साथ, तो आइये अब शुरू करते हैं।
सतीश कुशवाहा की जीवनी | Satish Kushwaha Biography
सतीश कुशवाहा का प्रारम्भिक जीवन
सतीश कुशवाहा का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया में 27 सितम्बर 1994 को हुआ था। उनके पिता का नाम हरिगोविंद कुशवाहा है जो एक मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते हैं।
सतीश कुशवाहा बचपन से ही एक होनहार और प्रतिभाशाली बच्चों में गिने जाते थे, जीवन में कुछ अलग और बड़ा करने का सपना उनकी आँखों में था। एक कहावत है कि “पूत के पांव पालने में ही नज़र आ जाते हैं” यह कहावत सतीश पर बिलकुल फिट बैठती है।
वैसे भी सपने पूरे भी उन्हीं के ही होते हैं जो सपने देखते हैं और वह भी दिन में जो लोग सपने देखने में ही आलस्य करते हैं वे आखिर पूरा क्या करेंगे। कुछ बड़ा करने के लिए सपने देखते हुए उन्हें पूरा करने के उद्देश्य के पीछे भागना पड़ता है, जूझना पड़ता है साथ ही साथ बहुत कुछ करना भी पड़ता है।
किसी महापुरुष ने सच ही कहा है कि > सपने वे नहीं होते जो सोकर देखे जाते है, बल्कि सपने वे होते हैं जो इंसान को सोने नहीं देते।
सतीश कुशवाहा का शैक्षणिक जीवन
सतीश कुशवाहा की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव के ही स्कूल से हुई तत्पश्चात वे उत्तर प्रदेश के कानपुर चले गए और वहां उन्होंने एक्सिस कॉलेज ऑफ कानपुर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त किया।
पढ़ाई के दौरान ही सतीश को इंटरनेट की दुनियाँ से प्यार हो गया था जिसकी वजह से उन्होंने 2014 में ही अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया था लेकिन वे उस पर कोई विडियो नहीं डालते थे। सतीश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला विडियो 2016 में डाला।
सतीश कुशवाहा का व्यावसायिक जीवन
हालाँकि शुरुआती दिनों में सतीश कॉमेडी वीडियो बनाते थे और लोग उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते थे। बाद में वे इंटरव्यू विडियो भी बनाने लगे, आज सतीश सोशल मीडिया के उभरते सितारों जैसे यूट्यूबर और ब्लॉगर आदि के इंटरव्यू विडियो बनाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल सतीश कुशवाहा और सतीश के विडियोस उनके दर्शकों में काफी लोकप्रिय हैं।
सतीश कुशवाहा के व्यावसायिक सफर में ब्लॉग्गिंग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्योंकि वे एक यूट्यूबर के साथ-साथ एक ब्लॉगर भी हैं। techyukti.com के नाम से उनकी वेबसाइट है जिस पर टेक्नोलॉजी और रिव्यु के बारे में बताया और सिखाया जाता है।
शुरुआती दिनों में वे इस वेबसाइट पर खुद ही काम करते थे लेकिन व्यस्तता के कारण वे इस पर वे समय नहीं दे पाते है इसलिए उनकी टीम जिसमे उनके दोस्त शामिल हैं काम करते हैं जिसकी प्रॉफिट में से सतीश 15% का शेयर लेते हैं क्योंकि नाम और वेबसाइट सतीश की है और काम उनके दोस्त करते हैं।
सतीश कुशवाहा फ़िलहाल मुंबई में रहते हैं और वहीं से ही वे अपना सारा काम करते हैं। आज सोशल मीडिया के द्वारा उन्होंने जो इज़्ज़त, शौहरत और दौलत कमाया है वह उनकी अपनी मेहनत और काबिलियत का नतीजा है।
सतीश कुशवाहा की जीवनी | Satish Kushwaha Biography
सतीश कुशवाहा की कमाई
वैसे तो सतीश कुशवाहा के कमाई का मुख्य श्रोत उनका यूट्यूब चैनल ही है जिससे वे हर महीने 3 लाख रूपये से ज्यादा ही कमाते हैं लेकिन इसके अलावा भी वे सोशल मीडिया द्वारा कई तरीके से पैसे कमाते हैं, जैसे – ब्लॉग्गिंग, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, आदि।
सतीश कुशवाहा की कुल आमदनी की बात की जाए तो वे सोशल मीडिया से हर महीने 5 लाख रूपये से ज्यादा ही कमा लेते हैं जो एक अच्छी-खासी कमाई मानी जा सकती है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने सतीश कुशवाहा के जीवन के बारे में बताया जो उनके मेहनत और काबिलियत का परिचय देता है। अगर सतीश ये सब कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं। लेकिन एक बात यहाँ पर मै यह भी कहना चाहूंगा कि हर किसी का कर्म और भाग्य अलग-अलग होता है।
हम इस बात से इंकार भी नहीं कर सकते कि सोशल मीडिया ने महज कुछ ही सालों में लोगों को करोड़पति बनाया है, हाँ बनाया है, बिलकुल बनाया है, लेकिन किसे…..? जो उस काबिल है, अगर आप में काबिलियत है तो आप भी सोशल मीडिया से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
हाँ थोड़ा समय लग सकता है, ज्यादा भी लग सकता है, बहुत ज्यादा भी लग सकता है, अगर आपके पास काबिलियत, लगन और संयम है तो आप भी एक दिन सफल हो सकते हैं। क्या आपको अपने-आप पर भरोसा है…..? अगर हाँ तो आगे बढ़ें, मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं।
दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।
लेखक परिचय
इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।
Youtube Channel (1) Motive Mantra इस पर Motivational Video Publish होते हैं।
Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।