हमारे देश भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, स्कूल या कालेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्यादातर युवाओं को नौकरी के लिये दर-दर भटकना पड़ता है और जब उन्हें नौकरी नहीं मिलती तो वे सरकार को कोसते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि नौकरी कैसे ढूंढें | नौकरी ढूंढनें के 5 तरीके follow करके इस समस्या से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है।
यह भी पढ़े…..पत्नी को खुश कैसे रखें | पत्नी को खुश रखने के 10 तरीके
नौकरी कैसे ढूंढें | नौकरी ढूंढनें के 5 तरीके
वैसे तो यह एक गंभीर समस्या है ही जनसंख्या ज्यादा और नौकरियाँ कम होने के कारण एक बहुत बड़ा तबका इसका शिकार होता चला आ रहा है। लेकिन हर एक समस्या का समाधान भी होता है और उसे ढूँढना पड़ता है, कहते हैं कि ढूँढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं तो फिर नौकरी क्या चीज है।
जैसे हर किसी बीमारी का कोई ना कोई इलाज होता है, हर किसी समस्या का कोई ना कोई समाधान होता है, बस यह पता लग जाए कि बीमारी का इलाज क्या है या फिर समस्या का समाधान क्या है बिल्कुल उसी तरह बेरोजगारी का भी हल भी निकाला जा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि कैसे…..? आपके इसी सवाल का जबाब इस आर्टिकल में मिलेगा, इसमें नौकरी ढूंढने के उन 5 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया गया है जिन्हे अपनाकर ज्यादातर लोगों को नौकरी पाने में कामयाबी मिलती है।
तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और नौकरी ढूँढने के उन पाँच तरीकों को जानते हैं जिन्हें अगर हम सिरियसली Follow करते हैं तो इनमें से किसी ना किसी तरीकों से हम नौकरी को पा सकते हैं और लोग पाते भी हैं।
यह भी पढ़े…..खुश कैसे रहें | खुश रहने के 10 तरीके
1. अखबार में नौकरी ढूँढें
- रोजगार समाचार नामक साप्ताहिक अखबार के द्वारा नौकरी ढूंढा जा सकता है।
- दैनिक समाचार पत्रों में एक पेज होता है जिसमें तरह-तरह की नौकरियों के बारे में जानकारी होती है।
- प्लेसमेंट एजेंसियां भी अपने विज्ञापन दैनिक अखबारों में देती हैं आप उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।
- बड़ी-बड़ी कंपनियां कर्मचारियों के भर्ती के लिए ज्यादातर अखबारों का ही सहारा लेते रहते हैं।
- अखबारों के जरिये ही सरकारी और सार्वजनिक कंपनियाँ भी नौकरी की वैकेंसियाँ निकालती हैं।
यह भी पढ़े…..पैदल चलने के 10 फायदे
2. ऑनलाइन नौकरी ढूँढें
बदलते जमाने के साथ ही नौकरी ढूंढने के तरीके भी बदल गए हैं, आज की नई पीढ़ी इससे बखूबी रूबरू भी है, ऑनलाइन सेवा नौकरी ढूंढने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। आजकल हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होता है उसमे इंटरनेट भी होता है गूगल पर सर्च करें नौकरियों की भरमार है आप जैसी नौकरी चाहें उनके बारे में जानकारी मिल जायेगी।
यहां पर कुछ प्रसिद्द वेबसाइटों के नाम नीचे दिए जा रहे हैं जिन पर विजिट करके आप घर बैठे अपने लिए नौकरी तलाश सकते हैं……….
- www.olx.in
- www.quikr.com
- jobs.delhi.gov.in
- www.jobhai.com
- www.amazon.jobs
- www.workindia.in
- www.naukari.com
- www.in.indeed.com
- www.freshersworld.com
- www.placementindia.com
दोस्तों, आपको इनमे से किसी भी Website पर जाना है अपने शहर का नाम, नौकरी का प्रकार, तनख्वाह आदि का चयन करना है ऐसा करते ही आपके सामने सारी जानकारियाँ आ जाएंगी आप उस कंपनी से संपर्क करके Interview की तारीख तय कर सकते हैं और हो सकता है कि आपकी नौकरी लग भी जाए, जब और लोगों की लग रही है तो आपकी भी लग सकती है।
यह भी पढ़े…..How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
3. लोंगों के द्वारा नौकरी ढूँढें
नौकरी ढूंढने का सबसे अच्छा और पारम्परिक तरीका जो ज्यादातर लोगों को नौकरी पाने में सहायक होता है, आपके जान-पहचान के लोग जैसे – आपके दोस्त, रिस्तेदार, पड़ोसी या कोई फिर कोई और जो आपको जानता हो उसके द्वारा नौकरी ढूँढना।
निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए नौकरी की तलाश को जारी रखें…………
जितना हो सके उतने ज्यादा से ज्यादा लोगों से आप संपर्क करें, उनसे मेल-मिलाप बढ़ाएं।
लोगों से अपने लिए नौकरी तलाशने की बात करें, अपनी जरूरतों और जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए चर्चा करें।
अपनी काबिलियत के बारे में लोगों को बताएं, अपनी कर्मठता का लोगों को एहसास कराएं।
अपनी साफ-सुथरी और बेहतर छवि की चर्चा करके लोगों से अपनी नौकरी की बात करें।
जब आप किसी को नौकरी के लिए बोलें तो उसे कुछ दिन बाद फिर याद दिलाते रहें जब तक नौकरी ना लगे।
यह भी पढ़े…..३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi
4. डोर टू डोर नौकरी ढूँढें
नौकरी ढूंढने का यह तरीका भी कोई बुरा नहीं है, बाज़ारों में दुकान-दुकान जाकर नौकरी तलाश करना, ऑफिसों में जाकर नौकरी ढूँढना, फैक्टरियों के बाहर लगे पैम्फलेटों को पढ़कर या वहां के चौकीदारों से नौकरी के बारे में पूछना।
यह तरीका ज्यादातर छोटे स्तर के नौकरियों को तलाशने में कारगर सिद्ध होता है क्योंकि वे लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं इसलिए अखबार और वेबसाइट जैसी चीजों का इस्तेमाल उनके लिए थोड़ा मुश्किल काम होता है ऐसे में उनको लोगों के द्वारा या फिर डोर टू डोर वाला फार्मूला ही रास आता है।
सीधी सी बात है कि प्यासा कुँवें के पास जाता है न कि कुआँ प्यासे के पास आता है इसलिए नौकरी पाने के लिए आपको घर से निकलना ही होगा , दर-दर भटकना भी होगा और बहुत सारी परेशानियाँ भी बर्दाश्त करनी होंगी। यहाँ पर एक बात याद रखना कि जहाँ घोर अँधेरा होता है वहाँ पर कुछ देर बाद सबेरा होता है, इसलिए हिम्मत मत हारना “चलते रहना-चलते रहना-चलते रहना” नौकरी मिल ही जायेगी।
यह भी पढ़े…..सफलता की कीमत | Cost of Success
5. नौकरी की तरह नौकरी ढूंढें
अधिकतर लोगों को हम यह कहते सुनते हैं कि बड़ी बेरोजगारी है आजकल नौकरी मिलना बड़ा ही मुश्किल काम है तो दोस्तों, मै यहाँ पर आप लोगों से बस यही कहना चाहूंगा कि नौकरी पाना मुश्किल हो सकता है पर नामुमकिन नहीं, नौकरियाँ बहुत हैं, लोगों के पास काम भी बहुत है अगर किसी चीज की कमी है तो वह है काम करने वालों की और सभी समस्यायों की जड़ भी यही है।
अगर आप काम करना ही चाहते हैं तो आपके लिए काम की कमी नहीं होगी बशर्ते आपको वह नौकरी ढूंढनी है जो आपके लिए कहीं ना कहीं मौजूद पर आप वहां तक पहुँच नहीं पा रहे हैं अब सवाल यह है कि करें क्या मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे टाइप की नौकरी कहाँ है।
दोस्तों, हमने सबसे पहली ही लाइन में यह बोला था कि ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं फिर ये नौकरी क्या चीज है, अब आप कहेंगे कि मै कुछ ज्यादा ही Over Confidence हो रहा हूँ, शायद आप सही हों पर मेरा भी यकीन मानिये गलत तो मै भी नहीं हूँ।
जैसे कोई नौकरी करने वाला व्यक्ति सुबह घर से निकलता है और देर रात तक घर वापिस आता है बिलकुल उसी तरह अगर आप नौकरी ढूंढने के लिए सुबह ही घर से निकलें और देर रात तक नौकरी ढूंढने के काम में ही लगे रहें अब वह चाहे अखबार के जरिये हो या फिर ऑनलाइन, डोर टू डोर हो या फिर लोगों के द्वारा आपको जब तक नौकरी ना मिल जाए तब तक ढूंढने की प्रक्रिया में खुद को व्यस्त रखना है।
यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो मुझे सिर्फ आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास भी है कि जल्द से जल्द आपको कोई ना कोई नौकरी मिल ही जायेगी और आपके जीवन को सामान्य से बेहतर बनाएगी साथ ही आपके माथे पर से नल्लेपन का लेबल भी हटाएगी और आपको परिवार और समाज में इज़्ज़त भी दिलाएगी क्योंकि काम करने वाले को हमारे समाज में इज़्ज़त की नजर से देखा जाता है।
अन्ततः
आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि जितनी Sallery आप चाहते हों या फिर जिस तरह का काम आप चाहते हों शुरुआत में आपको ना मिल पाये लेकिन मेरा सुझाव तो यही है कि Something is better than nothing “कुछ नहीं से कुछ भला” और जब एक बार शुरुआत हो जाती है तो धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाता है।
इसलिए अगर आप बेरोजगार हैं तो सबसे पहले किसी भी तरह कोई न कोई नौकरी पकड़ ही लें और उसे करते रहें, लोगों से संपर्क बढ़ाते रहें, उनसे अपने बारे में बात करते रहें और जैसे ही आपको अपने मन-मुताबिक कोई नौकरी मिले आप पहली वाली नौकरी को छोड़कर दूसरी पकड़ लें।
यहाँ पर एक बात और मै कहना चाहूंगा कि जब आप कोई नौकरी करते हुए दूसरी जगह जाते हैं तो आपको 15% से 25% तक की बढ़ोत्तरी मिलती है लेकिन अगर आप बेरोजगारी के हालत में जाते हैं तो वहाँ पर आप मजबूर समझे जाते हैं परिणामत: आपको समझौता करना पड़ता है इसलिए कोशिश करें कि पहली जॉब जैसे-तैसे प्राप्त करें क्योंकि इससे आपके अंदर की झिझक तो कम होगी ही साथ कुछ ना कुछ सीखेंगे भी जिसका फायदा आपको दूसरी जॉब में मिलेगा।
दोस्तों, जहाँ तक मै समझता हूँ कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में नौकरी के प्रति थोड़ी-बहुत आशा की किरण जरूर जागी होगी और जागनी भी चाहिए क्योंकि आशा की किरण जागेगी तो आप भी जागेंगे और कल सुबह से ही नौकरी के लिए भागेंगे।
आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके काम का होगा और पसंद भी आया होगा, तो सोच क्या रहे हैं, इसे अपने उन दोस्तों को जरूर भेजें जो अभी तक बेरोजगार हैं क्या पता यह आर्टिकल उनके किसी काम आ जाए, अगर आपको यह आर्टिकल समझ में आया हो तो लाइक जरूर करें इससे हमारे मनोबल को बल मिलता है लेकिन अगर समझ में नहीं आया हो तो क्यों इसका कारण नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए अपना बहुत-बहुत-बहुत खयाल रखियेगा, हमारी शुभकामनाएं आप के साथ हैं और रहेंगी भी, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए…
Thanking You | धन्यवाद | शुक्रिया | मेहरबानी | जय हिन्द – जय भारत
आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com
2 thoughts on “नौकरी कैसे ढूंढें | नौकरी ढूंढनें के 5 तरीके”