छोटू दादा की जीवनी | Shafiq chhotu biography in hindi

दोस्तों, वैसे कहना तो नहीं चाहिए लेकिन जब बात आई है तो जिक्र कर ही देते हैं कि हमारे समाज में जरुरत से ज्यादा लम्बे, छोटे, मोटे और पतले कद-काठी के लोग अधिकतर मजाक और उपेक्षा के शिकार होते रहे हैं। खासकर जरुरत से ज्यादा छोटे इंसान जिन्हें बौना कहा जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे ही एक इंसान की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें छोटू दादा के नाम से लोग जानते हैं, आइये जानते हैं “छोटू दादा की जीवनी” के बारे में कि वे कौन हैं, कहाँ के रहने वाले हैं और कैसे बने यूट्यूब के स्टार, तो आइये अब शुरू करते हैं।

छोटू दादा की जीवनी
छोटू दादा की जीवनी (Image source : chhotudada.com)

छोटू दादा की जीवनी | Shafiq chhotu biography in hindi

छोटू दादा कौन हैं ?

छोटू दादा का असली नाम शफीक नाटिया है वे एक यूटूबर, कॉमेडियन और एक्टर हैं छोटी कद-काठी वाले इंसान छोटू दादा एक मंझे हुए कलाकार हैं उनकी कॉमेडी लोगों को काफी अच्छी लगती है जिस कारण से उनके विडियो पर मिलियन्स व्यू आते हैं।

अब तो वे इतने मशहूर हो गए हैं कि उनके कॉमेडी प्रोग्राम टीवी पर भी आने लगे हैं। Telivision पर मनोरंजन टीवी के नाम के चैनल पर छोटू दादा के प्रोग्रामों की धूम रहती है।

छोटू दादा का प्रारंभिक जीवन

छोटू दादा का जन्म 25 नवंबर 1991 को महाराष्ट्र के मालेगांव में एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार के घर में हुआ था। छोटी कद-काठी होने के कारण उनको बचपन से ही लोगों के मज़ाक और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता था।

शफीक छोटू उर्फ़ छोटू दादा उन मज़ाक और आलोचनाओं की वजह से ही बचपन में ही अपने मन में यह ठान लेते हैं कि एक दिन कुछ ऐसा बनकर दिखाऊंगा जिसकी वजह से ये दुनियाँ वाले मेरी इज़्ज़त करेंगे और मुझे सम्मान से बुलाएँगे।

छोटू दादा की जीवनी (Image source : youtube.com)

छोटू दादा का शैक्षणिक जीवन

छोटू दादा ने मालेगांव के ही सरकारी स्कूल से सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ाई की है क्योंकि उनके घर की माली हालत अच्छी नहीं थी कि वे आगे तक की पढ़ाई कर पाते। साहेब पापी पेट बड़ा ही जालिम होता है इसको भरने के लिए इंसान को जीवन में बहुत कुछ करना पड़ता है। जैसे छोटू दादा को जीवन यापन के लिए उस समय पढ़ाई से ज्यादा पैसे की जरुरत थी और वे पढ़ाई छोड़कर काम करने में लग गए।

छोटू दादा का पारिवारिक जीवन

छोटू दादा के परिवार की बात करें तो उनके घर में उनके माँ-बाप के अलावा उनके चार भाई और दो बहने हैं। 2019 में उनकी शादी हुई और उसके कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया।

छोटू दादा की जीवनी (Image source : ndtv.in)

छोटू दादा की एक्टिंग में एंट्री

छोटू दादा आज भले ही एक सफल व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं लेकिन इसके पीछे उनका एक लम्बा संघर्ष भरा जीवन रहा है जो 2006 में ही जब वे महज 15 साल के थे तभी शुरू हो गया था।

मजे की बात तो यह है कि छोटू दादा की एक्टिंग में कोई खाश रूचि नहीं थी लेकिन कुछ संयोग ऐसा बना जिसके कारण वे एक्टिंग की दुनियाँ में आ जाते हैं पर कैसे ? आइये जानते हैं…..

यह बात है 2006 की जब छोटू दादा अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी मनाने गए थे और वहां पर एक शूटिंग चल रही थी और उस शूटिंग में जो कैमरा मैन था उसे छोटू दादा जानते थे।

उस जान-पहचान की वजह से ही छोटू दादा को एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला जिससे उनकी Telivision की दुनियाँ में एंट्री हुई लेकिन वहां पर छोटू दादा को कोई सफलता नहीं मिली।

हाँलाकि छोटू दादा एक बेहतरीन कॉमेडी कलाकार थे लेकिन Telivision की दुनियाँ उन्हें कुछ खाश राश नहीं आई लेकिन जब वे यूट्यूब की दुनियाँ में कदम रखते हैं तो धमाल मचा देते हैं और अच्छे-अच्छों को अपने आगे धूल चटा देते हैं।

छोटू दादा की जीवनी (Image source : lokmat.com)

 

छोटू दादा और सोशल मीडिया

2017 में छोटू दादा और वसीम अंजुम की मुलाकात होती है जो उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। वसीम अंजुम ने छोटू दादा का एक वीडियो बनाया जिसमे छोटू दादा को Chhotu Halk नाम दिया गया और वह वीडियो वसीम अंजुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया और वह वीडियो वायरल हो गया और तभी से छोटू दादा सोशल मीडिया के स्टार बन गए।

आज सोशल मीडिया पर उनके द्वारा काम करने वाले यूट्यूब चैनलों पर अच्छे-खाशे Subscriber और Follower हैं और उनके वीडियो पर करोड़ों में व्यू भी आते हैं जिससे वे अच्छे-खाशे पैसे भी कमा लेते हैं।

वैसे तो छोटू दादा के लगभग सभी कॉमेडी वीडियो उनके दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये जाते हैं लेकिन उनका एक वीडियो “छोटू के गोलगप्पे” ने यूट्यूब पर ऐसा धूम मचाया जो गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ गया जिसने छोटू दादा की किस्मत ही बदल दी।

छोटू दादा जिन यूट्यूब चैनलों पर काम करते हैं उनके नाम हैं :

  • Khandeshi Movie
  • Khandeshi Jon
  • Jkk Entertainment
  • Chhotu ki Masti
छोटू दादा की जीवनी (Image source : youtube.com)

छोटू दादा के सफलता की कहानी

वैसे तो छोटू दादा के सफलता के पीछे उनके गांव के ही शख्स यूटूबर वसीम अंजुम का हाथ था लेकिन किसी के सिर पर किसी का हाथ भी यूहीं नहीं पड़ता उस शख्स में भी कोई ना कोई बात होती है तभी कोई उस पर अपना हाथ रखता है।

छोटू दादा अपने-आप में एक बेहतरीन, बिंदास, शरारती और हरफनमौला कलाकार की भूमिका निभाते हैं और अपने दर्शकों को खूब हंसाते हैं। वे खुद तो मज़ा लेते ही हैं साथ में दूसरों को भी मज़ा दिलाते हैं, और उनकी यही क्वालिटी लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करती है और लोग उन्हें पसंद करते हैं।

छोटू दादा के सफलता की बात करें तो यूट्यूब की वजह से उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया जिसमे उनके कुछ बेहतरीन वीडियो जैसे – छोटू के गोलगप्पे, छोटू रिक्शा वाला और छोटू की आईसक्रीम आदि शामिल हैं।

छोटू दादा की कमाई और संपत्ति

वैसे तो छोटू दादा का अपना खुद का कोई भी यूट्यूब चैनल नहीं है क्योंकि वे दूसरों के ही चैनलों पर ही उनके प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले काम करते हैं क्योंकि वे अपने आप को एक यूटूबर नहीं बल्कि एक्टर मानते हैं।

छोटू दादा अलग-अलग प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले काम करके अपनी बेहतरीन कॉमेडी अदाकारी के जरिये हर महीने 3 से 5 लाख रूपये महीना तक कमा लेते हैं अब रही बात उनकी कुल संपत्ति की तो वह फ़िलहाल में 2 करोड़ से ऊपर ही है और आगे और भी बढ़ता ही जा रहा है।

 

छोटू दादा की जीवनी (Image source : youtube.com)

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल के द्वारा छोटू दादा की जीवनी के माध्यम से हमने आप को यह संकेत देने की कोशिश की है कि इस संसार में कोई भी इंसान अपने आप को कम ना समझे क्योंकि ईश्वर ने जिस किसी को भी इस दुनियाँ में भेजा है हर एक शख्स के अंदर कुछ ना कुछ खास बात जरूर है जिसके दम पर वह अपने आप को सामान्य से बेहतर बना सकता है।

ज्यादातर लोगों की सबसे बड़ी समस्या है दूसरों की जिंदगी में झांकना। जबकि जितना समय इंसान दूसरों की जिंदगी में झाँकने में लगाता है आगे वह खुद के जीवन में झाँकने और कुछ करने में लगाए तो वही व्यक्ति एक दिन बापू बनकर उभर सकता है।

छोटू दादा ने अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकाला और उसे दुनियां वालों के सामने पेश किया और लोगों ने उन्हें सिर्फ पसंद ही नहीं किया बल्कि सर आँखों पर भी बिठाया। आप भी अपने अंदर झांक करके देखें आपको अपने अंदर कुछ ना कुछ खाश बात जरूर नज़र आयेगी जो एक दिन आपको बहुत दूर तक लेकर जाएगी लेकिन इसके लिए आपको अपने अंदर झांकना होगा और समझना होगा।

दोस्तों, आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके General Knowledge को पहले से और बेहतर बनायेगा साथ ही आपको बुद्धजीवियों की श्रेणी में ले जायेगा, आज के लिए सिर्फ इतना ही, अगले आर्टिकल में हम फिर मिलेंगे, किसी नए टॉपिक के साथ, तब तक के लिए, जय हिन्द-जय भारत।

लेखक परिचय

इस वेबसाइट के संस्थापक अमित दुबे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं, एक Youtuber & Blogger हैं, किताबें पढ़ने और जानकारियों को अर्जित करके लोगों के साथ शेयर करने के शौक के कारण सोशल मीडिया के क्षेत्र में आये हैं और एक वेबसाइट तथा दो Youtube चैनल के माध्यम से लोगों को Motivate करने तथा ज्ञान का प्रसार करने का काम कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Website : www.motivemantra.com इस पर Motivational Article Publish होते हैं।

Youtube Channel (1) Motive Mantra इस पर Motivational Video Publish होते हैं।

Youtube Channel (2) : Knowledge Facts इस पर General Knowledge Video Publish होते हैं।

इन्हें भी तो पढ़ें

What Is SEO | 25 SEO Tips In Hindi

नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा था

रतन टाटा की जीवनी | Ratan Tata Biography In Hindi

चीन का नकली सूरज कैसा है ? | चीन ने बनाया कृत्रिम सूरज

ममता बनर्जी की जीवनी | Mamta Banerjee Biography In Hindi

हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra

https://www.youtube.com/embed/YG4I8ZyDdRI
https://www.youtube.com/embed/pmukZw-rcFc
https://www.youtube.com/embed/0Pfcwe4V9SQ
https://www.youtube.com/embed/ndY6LNa6hKs
https://www.youtube.com/embed/ghrjWJUz8Ug

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *