“अमित दुबे के 12 प्रेरणादायक अनमोल विचार” में आपको मिलेंगे कुछ ऐसे Tips जो आपके रोज मर्रा के जीवन में कहीं ना कहीं आपको मार्गदर्शित करेंगे और जीवन में आने वाले समस्याओं से लड़ने में आपकी सहायता भी करेंगे। तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज होगी सिर्फ अनमोल विचारों की बात।
यह भी पढ़ें…..अमित दुबे के 11 प्रेरणादायक विचार | Motivational Quotes
अमित दुबे के 12 प्रेरणादायक अनमोल विचार
(1) संसार में प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं, लेकिन प्रेम होना चाहिए दिखावा नहीं।
(2) आलस्य इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है, आलसी व्यक्ति अपने आप में बोझ होता है।
(3) डर को भगाने का सबसे आसान तरीका, जिस काम से डर लगता हो वही बार-बार करो।
(4) जिस देश में मानव संसाधन व्यर्थ होता है, वह देश पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाता।
यह भी पढ़ें…..15 Motivational Quotes In Hindi | अमित दुबे के १५ विचार
(5) अपने आप को इस काबिल बनाओ कि हर शख्स तुमसे प्रभावित हो।
(6) आपकी संतान ही आपकी असली संपत्ति है उन्हें गुणवान, धैर्यवान और महान बनाने की कोशिश करें।
(7) जितना खाना खायें, उससे ज्यादा पानी पीयें उससे और ज्यादा शारीरिक परिश्रम करें, यह आपके लिये बेहतर साबित होगा।
(8) पति और पत्नी अगर एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं, बच्चे माँ-बाप की इज़्ज़त करते हैं तो आपका घर स्वर्ग से सुन्दर है।
यह भी पढ़ें…..21 Motivational Quotes In Hindi | २१ प्रेरणादायक विचार
(9) कुछ ऐसा कर जाओ कि लोग तुम जैसा बनना चाहें।
(10) मुक्तखोरी से कामचोरी को बढ़ावा मिलता है, मानव संसाधन का सही इस्तेमाल नहीं होता।
(11) जो नहीं हो सकता उसे छोड़ो, लेकिन जो हो सकता है वह तो करो।
(12) रास्ता भी मिल जाएगा, मंज़िल तक भी पहुँच जाओगे, लेकिन साहेब पहले घर से तो निकलो।
आशा करता हूँ कि ये प्रेरणादायक अनमोल विचार आपको पसंद आये होंगे और आपके लिये मददगार साबित होंगे, तो सोच क्या रहे हैं इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें, लाइक बटन पर जाकर Like करें और अगर कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर Comment करें, आपका सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जैसे आप हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिये अपना बहुत-बहुत-बहुत ख्याल रखियेगा।
आज के लिए सिर्फ इतना ही अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाक़ात होगी, तब तक के लिये…………………………………जय हिन्द – जय भारत
आपका दोस्त / शुभचिंतक : अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO motivemantra.com
यह भी पढ़ें…..लक्ष्य कैसे बनायें | लक्ष्य बनायें सफलता पायें
यह भी पढ़ें…..जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे | अच्छी सोच या बुरी सोच
यह भी पढ़ें…..दिल्ली-6 | पुरानी दिल्ली | पुरानी दिल्ली के 40 बाजार
यह भी पढ़ें…..How To Make Money Online In Hindi || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
यह भी पढ़ें…..३ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कवितायें | 3 Best Motivational Poems In Hindi
1 thought on “अमित दुबे के 12 प्रेरणादायक अनमोल विचार”