कोरोना के बाद की दुनियाँ | Lockdowan के बाद क्या होगा
दोस्तों, आइये पहले एक कविता सुनते हैं, उसके बाद आगे बढ़ेंगे………………………………..
न जाने कितने ही तख्तों ताज बदल जायेंगे, कोरोना के बाद लोगों के अंदाज बदल जायेंगे,
कौन जायेगा ऊपर और कौन जायेगा नीचे, ये कहना अभी मुश्किल ही होगा साहेब, लेकिन एक बात तो तय है और गाँठ बांध लेना कि आने वाली दुनियाँ के हालात बदल जायेंगे, कोरोना के बाद लोगों के अंदाज बदल जायेंगे।
ऑनलाइन की होगी चाँदी, ऑफलाइन की बर्बादी, व्यापार की दुनियाँ में आएगी मंदी की आँधी, कुछ संभल जाएंगे तो कुछ बिखर जाएंगे, और कुछ तो जीते जी ही मर जाएंगे, कोरोना के बाद लोगों के अंदाज बदल जाएंगे।
मैखानों के हालात भी कुछ इस कदर होंगे ज्यादा नहीं तो थोड़े ही उस पर भी असर होंगे, कुछ तो मानेंगे ही नहीं बिलकुल भी लेकिन कुछ बेबशी ही सही पर एकदम सुधर जायेंगे, कोरोना के बाद लोगों के अंदाज बदल जायेंगे।
बेबशी भी होगी, त्रासदी भी होगी, बहुत ही बड़े तादात में भुखमरी भी होगी, इंसानी काफिले में एक हरकत सी होगी, एक दूसरे के प्रति लोगों के विचार बदल जाएंगे, कोरोना के बाद लोगों के अंदाज बदल जायेंगे।
अमित दुबे
कोरोना के बाद की दुनियाँ
दोस्तों, आज संसार एक बहुत ही बड़े मुसीबत के दौर से गुजर रहा है, पूरी दुनियाँ कोरोना नामक महामारी का शिकार हो रहा है और इसमें हमारा देश भारत भी शामिल है।
अमेरिका, इटली, फ़्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, ईरान आदि देश इस कोरोना नामक वायरस से तौबा कर चुके हैं लेकिन हमारा देश भारत आज भी इससे लड़ रहा है और आगे भी लड़ेंगे जब तक कि इससे पूरी तरह निजात ना मिल जाए लेकिन इसके साथ ही एक बहुत बड़े चिंता का विषय यह भी है कि देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो रही है।
कोरोना वायरस के कारण पूरा देश आज Lockdown के दौर से गुजर रहा है जिसके कारण देश का हर वर्ग इसका शिकार हो रहा है,व्यापारी, कर्मचारी, स्वरोजगारी, नेता, कलाकार आदि कोई भी तबका इससे अछूता नहीं रह गया है सबका नुकसान हो रहा है और किसका कितना नुकसान हो रहा है यह वही जानता है।
हालात कुछ ऐसे हैं : मानो सभी के घर में आग लग गई हो और सब घर के बाहर सड़क पर खड़े हों आग कब बुझेगी इसका कुछ पता नहीं है क्योंकि यह आग बढ़ती ही चली जा रही है जब बुझेगी तब यह पता चलेगा कि कौन कितना बर्बाद हुआ है और तभी उसके नुकसान का भी पता चलेगा। स्पष्ट शब्दों में कहें तो जिसका जितना बड़ा दायर होगा उसकी उतनी बड़ी बर्बादी होगी।
गरीब रोटी के लिए परेशान है, अमीर अपने व्यापार के लिए परेशान है और मध्यम वर्गीय इस बात से परेशान है की मेरा क्या होगा क्योकि गरीब को सरकार, NGO आदि रोटी की व्यवस्था कर रहे हैं, अमीर फिर भी झेल जाएगा लेकिन मध्यम वर्गीय को कोई पूछने वाला नहीं है वह तो लाइन में भी नहीं लग सकता।
दोस्तों, अब सवाल यह उठता है कि अभी तो जो चल रहा है चल रहा है लेकिन जिस दिन यह Lockdown खुलेगा उसके बाद की तस्वीर क्या होगी तो आइये अब आगे बढ़ते हैं और इसके बारे में चर्चा करते हैं। सबसे पहला सवाल कि आखिर Lockdown कब तक खुलेगा……………..?
कोरोना के बाद की दुनियाँ | Lockdowan के बाद क्या होगा
भारत में Lockdown कब तक खुलेगा
दोस्तों, आज हर भारतीय के दिमाग मैं एक सवाल चल रहा है कि आखिर यह Lockdown कब तक चलेगा, जितनी मुँह उतनी बाते, कोई कहता है कि 3 मई के बाद Lockdown खुल सकता है, तो कोई कहता है कि यह पूरा मई तक खिंच सकता है तो कोई कहता है कि यह जून तक जायेगा। लेकिन सच कहे तो यह सब मनगढंत बाते हैं क्योंकि मेरे और आपके सोचने से कुछ नहीं होने वाला जो कुछ भी होगा वह कोरोना के केसों और देश के हालात को देखते हुए फैसला लिया जायेगा।
अगर देखा जाये तो देश के जो हालात चल रहे है उस हिसाब से तो नहीं लगता कि 4 मई को
Lockdown खुल जायेगा इसका मतलब भारत में अभी Lockdown पार्ट 3 की संभावना बनी हुई है, वैसे एक बात यह भी है कि 3 मई के बाद देश के कुछ हिस्सों में एक – एक करके परिस्थितियों को देखते हुए Lockdown को खोला जा सकता है क्योंकि सरकार भी इसे ज्यादा बढ़ाने के मूड़ में नहीं दिख रही है लेकिन जहां पर परिस्थिति भयानक रहेगी वहाँ पर अभी Lockdown जारी रहेगा।
भारत में Lockdown खुलने के बाद क्या होगा
Lockdown के खुलने के बाद भी लोगों में एक डर का माहौल होगा मास्क लगाना, हाथ धोना, लोगों से हाथ न मिलाना बल्कि नमस्ते से काम चलाना, थोड़ी दूर से ही बातें करना यह सब काफी लम्बे समय तक चलेगा क्योंकि एक कहावत है कि “दूध का जला हुआ छाछ भी फूँक – फूँक कर पीता है। अर्थात कोरोना नामक भय अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन जाएगा।
बाज़ारों में पहले के जैसे रौनक नहीं होंगे, लोग जरुरत पर ही खर्च करेंगे शौक पर खर्च करने से बचेंगे। अब तो वह लोग भी बचत करने की कोशिश करेंगे जो कभी कहते थे कि पैसा हाथ का मैल है। एक बात तो मानना पड़ेगा कि कोरोना की वजह से वाकई में दुनियाँ की तस्वीर बदल जायेगी।
कोरोना के बाद की दुनियाँ | Lockdowan के बाद क्या होगा
कोरोना के बाद की व्यापारिक तस्वीर
कोरोना के बाद भारतीय व्यापार में कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि किस type के व्यापार में चाँदी आएगी और किसमे घोर मंदी।
इस प्रकार के business फलेंगे – फूलेंगे :
- ऑनलाइन बिज़नेस में तेजी आएगी ” amazone, flipkart, आदि के बिज़नेस बढ़ेंगे”।
- ऑनलाइन ऑफिस वर्क में तेजी आएगी ( लैपटॉप की विक्री बढ़ेगी )।
- किराना स्टोर, जनरल स्टोर एवं खाने पीने की वस्तुओं की दुकानें सामान्य तरीके से चलते रहेंगे।
- फल और सब्जी की दुकानें भी सामान्य तरीके से चलते रहेंगे।
- दवा की दुकानें, डॉक्टर की क्लिनिक और अस्पताल सामान्य तरीके से चलते रहेंगे।
- स्कूल, टूशन सेंटर और शैक्षणिक संस्थाएँ जरुरी सेवाओं में आती हैं तो जाहिर सी बात है कि इनपे भी कोई असर नहीं पड़ेंगे।
- शराब की दुकाने, चाय और पान की दुकाने आदि पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि इनका कभी मंदा नहीं होता।
- पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, गैस सिलिंडर आदि सामान्य तरीके से चलते रहेंगे।
- यातायात के साधन ट्रक, बस, टैम्पो, टैक्सी,ऑटो आदि जाहिर सी बात है कि चलते ही रहेंगे।
- रेस्तरां, ढाबा, कॉफ़ी सेंटर, टी स्टाल, रेहड़ी, खोमचा आदि लोगों की मजबूरी है चलेंगे ही।
इस प्रकार के बिज़नेस वालों को संघर्ष करना पड़ेगा :
- टूर एन्ड ट्रैवेल एजेन्सी ( कई महीनो का मंदा झेलना पड़ेगा )
- रियल स्टेट ( 2020 में उठने के कोई आसार नहीं है )
- कस्ट्रक्शन कंपनी ( 2020 में उठने के कोई आसार नहीं है )
- इलेक्ट्रॉनिक एन्ड इलेक्ट्रिकल्स ( कुछ महीनो का मंदा )
- फर्नीचर एन्ड होम फर्निशिंग, क्लॉथ मार्केट ( कुछ महीनो का मंदा )
- कार, बाइक, स्कूटर आदि ( कुछ महीनो का मंदा )
- कॉस्मेटिक, ग्रोसरी, लेडीज आइटम ( हालात पर निर्भर )
- बिल्डिंग मैटेरियल, पेंट एन्ड हार्डवेयर ( कुछ महीनो का मंदा )
- जिम, स्पा, ( कुछ महीनो का मंदा )
- जनरल आईटम ” गैर जरुरी चीजें ” ( कुछ महीनो का मंदा )
दोस्तों, बहुत से ऐसे बिज़नेस है जिनका यहाँ पर जिक्र नहीं हुआ है, उनमे भी आगे कुछ महीनो तक मंदा ही रहेगा साथ ही बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर होगा कि Lockdown कितनी जल्दी या बाद में खुलता है क्योंकि उसके बाद ही बहुत सारे बातों का अनुमान लग पायेगा जैसे – ग्राहक की जरुरत और उसकी खरीदने की क्षमता लेकिन एक बात तो तय है कि अभी के हालात को देखते हुए तो यही लगता है कि लोग अपने पैसों को बहुत ही सोच समझ कर खर्च करेंगे और करना भी चाहिए क्योंकि लोगों के मन में कोरोना का खौफ इतना घर कर गया है कि दोबारा उसके आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए लोग अपने पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे जरूर रखना चाहेंगे।
कोरोना के बाद की दुनियाँ | Lockdowan के बाद क्या होगा
लोगों में इस बात का भय बना रहेगा कि कहीं कोरोना की वापसी दोबारा ना हो जाये इस कारण से अब लोग अपने फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे और करना भी चाहिए। वैसे भी हमें कुछ पैसे इमरजेंसी के लिए जोड़कर जरूर रखना चाहिए पता नहीं कब कौन सी मुसीबत आ जाये इसका पता थोड़े ही रहता है।
कुछ भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि कोरोना के बाद की दुनियाँ पहले के मुकाबले जरूर बदली हुई होगी क्योंकि इस महामारी की वजह से संसार में लोगों के अंदर जो भय पैदा हुआ है उसकी वजह से लोगों में एक बड़ा परिवर्तन जरूर देखने को मिलेगा।
दोस्तों, मोटिवेशन का सिद्धांत कहता है कि “मन के हारे हार है और मन के जीते जीत” इसलिए अपने मन को मजबूत बनायें क्योंकि आने वाला वक्त बहुत ही संघर्ष भरा रहेगा चाहे व्यापार हो या फिर नौकरी अपने आप को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से फिट रखें क्योंकि किसी भी मुकाबले को जीतने में इन दोनों की अच्छी खासी भूमिका होती है।
इसलिए तैयार रहें होशियार रहें और आगे की रणनीति पर बुलंद ए विचार रहें………………..
जीवन है तो समस्या है, जहाँ समस्या है उसके आसपास ही समाधान है, और जो उस समाधान को ढूँढ निकाले वही तो बंदा महान है।
यह वक्त है कुछ कर दिखाने का कोरोना से खुद को बचाने का, इसलिए घर में ही रहें यही अच्छा है अपने लिए और देश लिए भी, इकट्ठी करते रहें ताक़त और बनाते रहें रणनीति आगे के लिए ही सही, फिर एक बार मौका मिलेगा आपको जीवन के रण में जाने का।
आचार्य चाणक्य ने कहा है : “अगर दुश्मन अदृश्य हो तो छुप जाना ही बेहतर है” इसलिए Please stay at home, घर में रहें सुरक्षित रहें, आपका जिन्दा रहना बहुत जरुरी है।
आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो सोच क्या रहे हैं ऊपर Like का बटन दिया हुआ है अभी Like करें और उसके बगल में ही सोशल मीडिया के बटन भी हैं, Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter, Linkdin पर अभी Share करें।
Thanking You / धन्यवाद / शुक्रिया / मेहरबानी
अगले आर्टिकल में हमारी फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए जय हिन्द – जय भारत
आपका दोस्त / शुभचिंतक अमित दुबे ए मोटिवेशनल स्पीकर Founder & CEO www.motivemantra.com
2 thoughts on “कोरोना के बाद की दुनियाँ | Lockdowan के बाद क्या होगा”